5 Common Injuries Factor at Constriction Site

Construction Site Injuries Factor –

Construction Site पर या Industry Site के अन्दर कोई भी कार्य होता है तो वहाँ दुर्घटना होना स्वाभाविक है. वैसे तो दुर्घटना होने के बहुत से कारक होते हैं लेकिन कुछ common injuries factor होते हैं जो दुर्घटना के प्रमुख कारणों में से होते हैं. Workplace पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारण जो चोटें लगती हैं इसमें असुरक्षित रूप से कार्य करना चोटों का मूल कारण होता है. इसके अलावा अगर परिस्थितियां कार्य के विपरीत होती हैं तो वह भी दुर्घटना का कारण बनती हैं. इसलिए ऐसे स्थानों पर जाने से पहले उस कार्य स्थल के environment के बारे में भी जानना आवश्यक होता है.

अगर organization के अन्दर safety talk की बात की जा रही है तो common injuries factor के बारे में उस organization में कार्य कर रहे सभी employees को पता होना चाहिए जो खुद को कार्यस्थल पर होने वाले दुर्घटना से बचा सके.

5 common injuries factor –

आइये उस 5 common injuries factor को देखते हैं जो कार्यस्थल पर दुर्घटना के कारकों में से एक होते हैं.

1. Distraction (ध्यान का खिंचाव) –

कार्य स्थल पर कुछ ऐसे disturb elements होते हैं जो कार्य के दौरान ध्यान भंग करते रहते हैं और यह उस वास्तविक कार्य वातावरण में हो सकते हैं  जैसे – Horseplay, Noisy environment या फिर stress.

यह सभी कारक दुर्घटना का कारण हो सकता है. जिस स्थान पर हम कार्य कर रहे होते हैं वहाँ यह तीनों बातें common होती है और यह किसी विशेष कार्यस्थल पर नहीं होती हैं, बल्कि प्रत्येक construction industry के कार्यस्थल पर होती हैं और अगर इसे समय रहते दूर नहीं किया गया तो यह दुर्घटना कारण बन जाता है.

अगर कार्यस्थल पर खासकर noisy environment, horseplay को दूर नहीं किया गया तो मानसिक व्याकुलता उत्पन्न करता है और कार्य के दौरान ध्यान का खिंचाव उत्पन्न करता है और दुर्घटना को बढ़ावा देता है.

2. Complacency (शालीनता) –

बहुत से employee एक ही कार्य को बहुत सालों से करते हैं तो उस कार्य में उनके पास अपार अनुभव हो जाता है और उस कार्य को लेकर बहुत शालीन हो जाते हैं या कह सकते हैं कि उस कार्य को लेकर over confidence आ जाता है. और जब ऐसी स्थिति आ जाती है तो अधिकतर workers कार्य के दौरान shortcuts लेना शुरू कर देते हैं.

कोई भी व्यक्ति जब shortcuts लेता है तो वह सुरक्षा के नियमों का अनदेखा करने लगता है और जब ऐसा होता है तो काम के दौरान दुर्घटना होने के पश्चात चोट लगने की सम्भावना अधिक हो जाती है .

3. Poor Housekeeping  (खराब साफ-सफाई) –

कुछ कार्यस्थल जैसे कि construction site पर housekeeping से होने वाली दुर्घटना common injuries factor में से एक है. कई स्थानों पर तो यह दुर्घटना के प्रमुख कारणों में से एक होता है. खराब housekeeping अलग-अलग तरह के खतरों को जन्म देती है.

इससे होने वाले खतरों में प्रमुख में slip, trip, fall, sprains और strains आदि होते हैं. Working area में proper housekeeping न होना इस बात का संकेतक है कि आप खतरों को निमंत्रण दे रहे हैं. Housekeeping की कमी इस बात का एहसास कराता है कि employer उसके संस्था में कार्य करने वालों के सुरक्षा के प्रति अधिक चिंतित नहीं है.

4. Poor Preplanning –

किसी भी कार्य को करने से पहले plan करना बहुत आवश्यक होता है, योजना की कमी के कारण बड़ी संख्या में समस्या उत्पन्न होती है. किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले वहाँ उपस्थित खतरों को anlaysis करना बहुत आवश्यक होता है. अन्यथा जब उस working areas में खतरों को अनियंत्रित छोड़ दिया जायेगा तो वहाँ कार्य करने वाले employees को चोटिल होने की समस्या बना रहता है.

जब हम किसी कार्य के लिए plan नहीं करते हैं तो कार्य के दौरान प्रयोग में आने वाले सही उपकरण का प्रयोग नहीं हो पाता है या फिर ऐसाउपकरण प्रयोग में लाया जाता है जो damages होता है. बिना plan किया कार्य को शुरू करने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि हम workers को कार्य से सम्बंधित सही दिशा में training नहीं दे पाते हैं, जो कार्य के दौरना दुर्घटना के कारणों में से एक बन जाता है.

बिना plan किये कोई भी कार्य शुरू करते हैं तो वह समय पर कभी समाप्त नहीं हो पायेगा, क्योंकि कार्य के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वाले बिन्दुओं पर हमने विचार नहीं किया होता है, और यह कार्य के दौरान समस्याएं उत्पन्न करता है. इसलिए कोई भी कार्य शुरू करने से पहले plan करना आवश्यक होता है जो सुरक्षा के लिए बहुत ही ज़रूरी होता है.

5. Shortcuts

जहाँ तक मेरा अनुभव है, working site पर अधिकतर दुर्घटनाएं का कारण shortcuts होता है. क्योंकि shortcuts के दौरान workers  सुरक्षा के नियमों को ignore करते हैं जो दुर्घटना का परिणाम देता है. Employees को shortcuts अपनाने के बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन यह किसी भी working site पर allow नहीं होता है.

अगर कार्यस्थल पर पर्याप्त सुरक्षा चाहिए तो ऐसे स्थानों पर shortcuts पूरी तरह से प्रतिबंधित होना चाहिए और अगर कोई भी इसे avoid करता है तो उसके लिए organization के द्वारा जो दंड का प्रवधान निर्धारित किया गया है वह अवश्य देना चाहिए.

Conclusion –

उपर्युक्त पाँचों common factor कार्यस्थल पर ज्यादातर खतरों में योगदान करते हैं. इसलिए आवश्यक होता है कि कोई भी कार्य को शुरू करने से पहले या फिर कार्य का संचालन हो रहा हो तो ऐसे स्थान पर इन सभी common factor को मुल्यांक करना आवश्यक होता है. इसके दौरान यह देखना आवश्यक होता है कि जो पाँचों common factor होते हैं वह कहीं चलन में तो नहीं है.

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप सुरक्षित रूप से कार्य करने में सक्षम है तो कार्यस्थल से इन कारकों को समाप्त करने के लिए कार्य करना ज़रूरी होता है, तभी आप कार्यस्थल पर safe environment विकसित कर सकते हैं और किसी भी कार्य को अपने निर्धारित समय से पूर्ण कर सकते हैं.

Latest Articles