Chemical Handling या केमिकल ढ़ोने का ढंग

Chemical handling कहना सरल है लेकिन जब ले जाने की बारी आएगी तो उसे संबन्धित precaution hazards अर्थात safety के बारे में अवगत कराया जाता है तब कहीं पता चल पता है कि इसका handling कितना मुश्किल होता है.

आज इस topics में हम उसी कठिनता को आसान बनाएँगे safety awareness को भर कर.अगर आप Safety Supervisor या Safety Officer के पोस्ट पर job कर हैं जो नीचे instruction दिये गए हैं उसे follow करने का हर संभव प्रयास करें जिससे दुर्घटना होने से बचा जा सके और जो जाल माल के क्षति के संभावना बन रही है उस पर काबू पाया जा सके.

तो आइये उन बिन्दुओं को समझने और उस पर अमल करने का प्रयास करते हैं-

Do’S (क्या करना चाहिए)-

1.सबसे पहले जिस chemical का handling किया जा रहा है उससे संबन्धित होने वाले hazards के बारे में पूर्ण रूप से जाने.

2.जिस chemical को handling किया जा रहा है उसका anti dose क्या है इसके बारे में भी जानकारी रखना आवश्यक होता है.

3.जहाँ handling हो रहा है उस स्थान पर material safety data sheet का रहना location पर रखना ज़रूरी होता है और chemical handle  होने से पहले इसे भली-भांति पढ़ना आवश्यक होता है.

4.जब handling किया जा रहा हो तो ऐसे में उससे संबन्धित जितने भी Personal Protective  Equipment होते हैं जैसे-Gloves, Aprons, Respirator, face shield  इत्यादि का देना ज़रूरी होता है वह भी work of nature को देखते हुये.

5.जब कोई भी chemical handling करने वाले व्यक्ति के आँखों में पड़ जाये या कहीं शरीर में छु जाये तो ऐसे में 15 मिनट तक आँख को धोएँ और safety shower से शरीर को wash करें.

इसे भी पढे-

Work at Height Definition,Hazards,Control Measure in Hindi

Work at Height Definition,Hazards,Control Measure in Hindi

6.Chemical के ऊपर level का रहना ज़रूरी होता है और उसे न निकालें तथा container को हमेशा tight रखें.

7.जितने भी जहरीले chemical होते हैं उसको अन्य chemical से अलग करे और उसे control में रखें.

8.Chemical handling के समय हमेशा gum boot का प्रयोग करें और तो trouser का पैर है उसे gumboot के अंदर रखें.

9.जब maintenance work हो रहा हो तो ऐसे में देख लेना चाहिए कि chemical को line, pump आदि से दूर कर दिया गया है या नहीं.

10. जब chemical को handling किया जा रहा हो तो ऐसे स्थान पर proper ventilation का arrangement कर दें जब handling के लिए space कम हो.

11.यह सुनिश्चित हो लें कि जिस chemical का handling किया गया है और जहाँ स्टोर किया गया है उस स्थल पर लगे दरवाजे handling बंद होने के पश्चात सही ढंग से बंद कर दिये गए हैं या नहीं.

12.जब chemical के pipe का maintenance work चल रहा हू तो ऐसे में सबसे पहले उसे सूखा देना चाहिए फिर उसके valve को बंद कर कार्य शुरू करना चाहिए.

ऊपर हमने देखा की chemical handling के दौरान क्या करना चाहिये जिससे सुरक्षित रह सकते हैं और जितने भी संभावित खतरे हैं उसे दूर कर सकें. अब नीचे देखते है handling के दौरान क्या नहीं करना चाहिए.

Don’ts-(क्या नहीं करना चाहिए)

1.उस chemical storage करते समय इस बात का ध्यान देना आवश्यक होता है कि कभी भी विरोधी chemical को एक साथ store नहीं करना चाहिए .

2.कभी किसी भी chemical ज्यादा संख्या में निकल कर बाहर आने न दें.

3.जब कोई भी chemical निष्प्रभावी (neutralize ) न हो जाये तब तक उसे न न फेंकें.

4.अपने पास बहुत सारेchemical की सूची न रखे. बहुत ज़रूरी हो तो उसे purchase करें और इतना ही करें जितना उपयोग में लाना है.

5.किसी भी खाली containers को किसी दूसरे को use करने के लिए न दें क्योंकि उसमे उपलब्ध chemical खतरे का कारण बन सकता है.

इसे भी पढ़ना चाहिए-

Welding types and Definition

ADIS(Advance Diploma in Industrial Safety) Scope in Hindi

6.Chemical को transfer करने के लिए कभी भी compressed air का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

7.उस केमिकल के आस-पास कभी भी नहीं खड़ा होना चाहिए जब वो pump के माध्यम से transfer किया जा रहा हो और वो temporary hose connection के माध्यम से.

8.कभी भी हाथ से chemical कहीं नहीं डालना चाहिए और अगर temporary hose  को chemical बाहर न निकलने की स्थिति में मुँह से नहीं खिचना चाहिए.

9.कभी भी acid carboys (एसिड जो bottle मे रखा गया हो) को बिना protection के नहीं घूमना चाहिए.

10.अगर कोई भी एसिड neutralizeहो गया हो तो उस acid को कभी भी हाथ धोने में पानी की तरह प्रयोग में नहीं लाना चाहिए.

11.कभी भी हाथ साफ करने के लिए solvent का प्रयोग कदापि नहीं करना चाहिए.

12.कभी भी किसी भी acid को पतला करने के लिए पानी का प्रयोग न करे. क्योंकि industrial acid में पानी पहले से add रहता है.हाँ acid को थोडसा पतला करने के लिए थोड़ा सा हिला सकते हैं.

इसे भी जाने-

Hierarchy of Hazards and Risk Control

Risk Assessment in Hindi I Risk Assessment कैसे बनाते हैं?

Hazard Identification and Risk Assessment(HIRA) in Hindi । संभावित खतरों की पहचान और उसका Risk Assessment.

अगर यह पोस्ट पसंद आए तो इसे share करना न भूलें.

Latest Articles