Do and Don’t During First Aid

Do and Don’t for First Aid in Hindi –

First Aid जिसे हम हिन्दी में प्राथमिक उपचार कहते हैं, इसकी आवश्यकता किसी भी तरह की दुर्घटना के emergency की स्थिति में चिकित्सा से संबन्धित सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है.

जहाँ तक first aid की बात है तो यह केवल आपतकालीन स्थिति में उपचार ही नहीं प्रदान करता है, बल्कि कई बार प्राथमिक उपचार की प्रक्रिया जीवन बचाने के अहम भूमिका निभाती है, ऐसे स्थान पर जहाँ तत्काल में कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहता है और व्यक्ति की जान खतरे में होती है.

लेकिन first aid के दौरान हमें कुछ step को करना होता है और कुछ नहीं करना होता है. प्राथमिक उपचार के दौरान हमें क्या करना होता है और क्या नहीं करना होता है, आज इसके बारे में यहाँ जानेंगे.

Do’s –

  • अगर कोई व्यक्ति चोटिल हो गया है तो जितना जल्दी हो सकते उस victim को attend करने का प्रयास करना चाहिए, आप की थोड़ी सी लापरवाही उसके जान को जोखिम में डाल सकती है.
  • First Aid को समय से दें और मामला अगर serious है तो जितना जल्दी हो सके मरीज को hospital ले जाएँ.
  • अगर किसी व्यक्ति को heart attack आया है तो प्राथमिक उपचार के बाद ऐसे व्यक्ति को अकेले घूमने ना दें.
  • अगर किसी चोटिल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे रहें है तो चोट वाले स्थान को साफ पानी से धोएँ और उसे साफ कपड़े से ही dressing करें.
  • मरीज को सबसे पहले स्वच्छ हवा प्रदान करें और उसके कपड़े को ढीला कर दें.
  • अगर मरीज serious है तो सबसे पहले उसके साँसों को जाँचे, अगर first aider को लगता है साँस नहीं चल रही है तो उसे artificial respiration दें, हो सके तो अपने मुँह से उसके मुँह में हवा भरें.
  • अगर मरीज को bleeding हो रही है अर्थात खून बह रहा है तो ऐसे में bleeding वाले स्थान पर soft cotton रखें और उसे लगभग तीन मिनट तक दबाये रखें.
  • आप जहाँ कार्य कर रहे हैं वहाँ first aid box के location को जाने और अवश्यकता पड़ने पर उसका प्रयोग करें.
  • जो भी मरीज है उसे बड़े प्यार से बात करें और उसके anxiety को दूर करें, इससे वह बहुत जल्दी relax महसूस करेगा.
  • मरीज को जो भी दवा देनी है उसे qualified doctor के सलाह से ही देनी चाहिए, first aider को कभी भी किसी प्रकार की दवा देने की अनुमति नहीं होती है.
  • अगर किसी डूबे हुये व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे रहे हैं तो सबसे पहले उसके lungs और stomach में भरे हुये पानी को बाहर निकालना चाहिए.
  • अगर किसी को सांप काट लिया है तो सबसे पहले काटे हुये स्थान के bleeding को रोकें और जहाँ साँप ने काटा है उसके थोड़ा सा ऊपर किसी कपड़े या रस्सी से जकड़ कर बांधे.
  • अगर व्यक्ति जल गया है तो उसके जले हुये भाग को लगभग 10 से 15 मिनट का ठंडे और साफ पानी से धोएँ.
  • अगर शरीर का कोई भाग chemical के संपर्क में आ गया है तो उस भाग तो 10 से 15 मिनट तक साफ पानी से धोएँ.

Don’t –

  • अगर आप trained नहीं है तो कभी भी किसी को first aid देने का प्रयास ना करें.
  • अगर आँख में कुछ पड़ गया है तो उसे खुद से निकालने का प्रयास न करें. और आँख को भी ना रगड़ें. इसके लिए तुरंत आंख के डॉक्टर की शरण में जाएँ.
  • अगर कहीं बहते हुये खून का थक्का बन गया है तो खुद से इसे कभी साफ करने का प्रयास ना करें.
  • अगर कोई व्यक्ति अचेत अवस्था में है तो उसे कहीं खाने और पीने का सामाग्री ना दें.
  • First Aid के दौरान अनावश्यक रूप से किसी भी कार्य को करने से बचें.
  • अगर किसी व्यक्ति को spinal injury है तो कभी भी ऐसे व्यक्ति को move करने का प्रयास ना करें.
  • अगर कोई व्यक्ति भूल से acid/alkali को ग्रहण कर लिया है तो उसे उल्टी करने के लिए उसके ऊपर दबाव ना बनाएँ या उसे उल्टी करने के लिए प्ररित ना करें.
  • अगर शरीर का कोई भाग जल गया है तो उसके ऊपर grease, oil, ink या फिर ointment (मरहम) लगाने का प्रयास ना करें.
  • अगर कोई व्यक्ति जहरीली गैस जैसे-hydrogen sulphide (h2S) को inhale कर लिया है या फिर cyanide को खा लिए है तो ऐसे व्यक्ति को कभी भी मुँह से हवा (mouth respiration) देने का प्रयास ना करें.

इसे भी पढ़ें –

First Aid Procedure in Hindi

Heat Illness Safety Topics

Immediately Dangerous to Life or Health (IDLH)

Latest Articles