Industrial Ventilation System

Industrial Purification System –

Industrial Ventilation एक प्रकार का mechanical system होता है जिसका काम बाहर से ताजी हवा को लाना और अंदर से दूषित हवा को बाहर फेंकना होता है. किसी कार्यस्थल पर ventilation का प्रयोग वहाँ उपस्थित धूल कण को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है.

आमतौर पर आप ने किसी organization जहाँ धूल, धुए और वाष्प जैसा माहौल होता है ऐसे स्थान पर ventilation का प्रयोग इसलिए किया जाता है कि कार्यस्थल पर एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके.

जहाँ तक ventilation की बात है तो यह प्रकृतिक साधनों के द्वारा जैसे-खिड़की और दरवाजे खोल कर प्राप्त किया जा सकता है और mechanical methods जैसे कि पंखे, blower आदि के द्वारा भी आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है.

Industry के अंदर बहुत से स्थान ऐसे होता हैं जहाँ से contaminated air को बहुत तेजी से बाहर निकालना होता है, ऐसे स्थान के लिए विशेष कर exhaust को प्रयोग में लाया जाता है जो दूषित हवा को बहुत तेजी के साथ बाहर निकाल देता है.

लेकिन जितने भी ventilation system होते हैं वह समान रूप से इनके basic principles का अनुसरण करते हैं. Ventilation system के जितने भी मूल सिद्धान्त होते हैं वह सभी कार्य के अनुसार design किए जाते हैं कि एक ratio से दूषित हवा को कार्यस्थल से बाहर निकाल दें.

Mechanical Handling Hazards and Control Measures

Health Effect of Dust | Dust Hazards

Why is an Install Industrial Ventilation System ? –

किसी भी industrial ventilation system को install करने का एक ही उद्देश्य होता है कि workplace पर contaminant air को दूर किया जा सके. Ventilation system खासकर indoor work के लिए प्रयोग होता है जहां से दूषित हवा को बाहर निकलने की संभावना कम रहती है.

यह दूषित हवा से कर्मचारियों को बचाने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा उपाय है, इसलिए जिस स्थान पर indoor work के दौरान हवा दूषित होने की संभावना रहती है, ऐसे स्थान पर इसका प्रयोग किया जाता है.

इसके अलावा अन्य तरीके से कार्य स्थल को दूषित हवा से मुक्त करते हैं जो निम्न हैं –

  • जिस भी खतरनाक सामाग्री का प्रयोग करने से हवा दूषित होता है उसे प्रयोग करने से बचते हैं.
  • कार्य के दौरान ऐसे chemical का प्रयोग करें जो कम जहरीला हो अर्थात हवा को कम दूषित करता हो.
  • कार्य करने के तरीकों में परिवर्तन करके हवा को contaminants होने से रोका जा सकता है.

Purpose of Ventilation System –

हम यहाँ ventilation system के उन 4 प्रमुख उद्देश्य को जानने वाले हैं जो निम्न हैं .

1.खासकर indoor work के दौरान बाहरी ताजी हवा आपूर्ति को खत्म किया जा सके और निरंतर ताजी हवा प्रदान किया जा सके.

2. कार्यस्थल पर temperature और humidity को आरामदायक स्तर पर बरकरार रखा जाए.

3. Indoor work के दौरान आग या विस्फोट की संभावना को ख़त्म किया जाए.

4. जितने भी airborne contaminants होते हैं उसे दूर किया जा सके.

Benefit of Industrial Ventilation System –

1.Air Regulation –

अगर आप के building या indoor workplace पर बहुत अच्छा ventilation system नहीं है तो आप कभी भी airflow control नहीं कर सकते, इसलिए कार्य से पहले इस बात पर विचार करने की आवश्यकता होती है.

यदि आप के कार्यस्थल पर बहुत ताजी हवा का प्रवेश नहीं है और आप उसके लिए engineering control का सहारा ले रहे हैं अर्थात आप इसके लिए exhaust का प्रयोग कर रहे हैं तो यह method महँगा होगा और आप के बिजली के बिलों मे इजाफा होगा.

लेकिन natural ventilation के अभाव में industrial ventilation बहुत प्रभावी है और कार्यस्थल पर स्वस्थ और सुरक्षा की आवश्यकताओं के अनुसार शुद्ध हवा के लिए बहुत कारगर प्रक्रिया है और airflow को नियंत्रित करता है और indoor environment को fresh बनाता है.

2. Removing Impurities –

क्या आप जानते हैं कि आप के building के अंदर की हवा बाहर की हवा की हवा की तुलना मे दूषित होता है. अगर आप इसके purities को मापते हैं तो आश्चर्यचकित हो सकते हैं, खासकर यदि आप शहरी क्षेत्र के निवासी हैं.

इसलिए अपने भवनों के अंदर यदि आप industrial ventilation system को install करते हैं तो यह आप के घरों से impurities, bacteria, humidity के साथ-साथ आप के शरीर से पसीने के कारण जो गंध निकलती है उसको दूर कर देता है और उस स्थान को ताजी हवा में परिवर्तन कर देता है.

3. No more Condensation –

एक अच्छे वेंटीलेशन सिस्टम की खास बात यह होती है कि वह बिल्डिंग के अंदर वाष्पीकरण को रोकता है. क्या आप को पता है की consideration के कारण आप के घरों के अंदर की सतह और दीवार गीली हो सकती है. कार्यस्थल पर भी proper ventilation नहीं है तो इस तरह के समस्या का सामना करना पड़ साकता है.

इसके अलावा यही building के अंदर proper ventilation नहीं है तो consideration के कारण आप को allergy, साँस की समस्या सहित बहुत सारे स्वास्थ्य संबन्धित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

इसलिए जहाँ भी indoor work हो रहा है ऐसे स्थान पर एकअच्छा ventilation system ही consideration को रोक सकता है और यह व्यवस्था कर्मचारियों के दूषित हवा से होने वाली बीमारियों के जोखिमों को कम करता है.

4. Controlled Temperature –

आप ने यह महसूस किया होगा की यदि आप confined space या फिर भीड़-भाड़ वाले स्थानो पार जाते हैं तो आप को तुरंत गर्मी होने लगता है और आप घुटन महसूस करने लगते हैं.

इसी बात का ध्यान रखते हुये आप को यह महसूस करने की आवश्यकता होती है कि यदि workers ऐसे स्थान पर कार्य कर रहे होते हैं तो उन्हे कैसा लगता होगा?

जब workers भीड़-भाड़ वाले या सीमित स्थान पर कार्य रहा होता है तो ऐसा वातावरण तुरंत गरम और घुटन भरा हो जाता है और ऐसी परिस्थितियों में काम करना उनके लिए मुश्किल हो जाता है. ऐसे स्थान पर गर्मी होने के कारण बदन से दुर्गंध आने लगती है तो काम करना अधिक कठिन हो जाता है.

यदि ऐसे स्थानो को ventilation system के माध्यम से अधिक हवादार बनाए तो वहाँ श्रमिक कार्यों को आसानी से संचालन कर लेते हैं.

ऐसा स्थान जहाँ proper ventilation होता है वहाँ श्रमिकों का स्वस्थय प्रभावित नहीं होता है तथा वे उत्पादकता हो बढ़ाते हैं और कार्य के दौरान ऐसे स्थान पर जोखिमों का स्तर काम हो जाता है, क्योंकि workers कार्यों के दौरान ध्यान कों ठीक से केन्द्रित कर पाते हैं.

FAQ –

Que- What is Industrial Ventilation System?

Ans –Ventilation एक प्रकार का mechanical system होता है जिसका काम बाहर से ताजी हवा को लाना और अंदर से दूषित हवा को बाहर फेंकना होता है. किसी कार्यस्थल पर ventilation का प्रयोग वहाँ उपस्थित धूल कण को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है.

Que – What are  the Four Types of Ventilation ?

Ans – There are four types of ventilation

1. Natural Ventilation

2. Mechanical Fan

3. Exhaust Ventilation

4. Supply Ventilation

इसे भी पढ़ें –

SCBA (Self Contained Breathing Apparatus)

Create Effective Workplace Safety Training Program

Working Around Heavy Equipment

Latest Articles