Lock Out Tag Out Mistakes

Know About Lock Out Tag Out Mistakes –

Lock Out Tag Out Mistakes उस स्थान पर भारी पड़ सकता है, जहाँ इसे सुरक्षा का आधार बनाया गया हो. इसलिए जहाँ इसका प्रयोग किया जा रहा हो विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है कि कहीं mistakes दुर्घटना का कारण ना  बन जाये.

जब किसी मशीनों पर काम करते हुए लोगों के सुरक्षा की बात आती है, तो सुरक्षा की दृष्टि से Lock Out/Tag Out प्रक्रियाओं का पालन करना बहुत प्रभावी होता है. अगर आप ऐसे स्थान पर काम करते हैं जहाँ अधिक खतरा है और इस safety methods का उपयोग करते हैं तो खतरे की सम्भावना काफी हद तक कम हो जाता है.

जिस मशीन का repair करना होता है, वहाँ सबसे पहले electric supply को बंद कर देते हैं और ताला लगा कर tag का प्रयोग कर देते हैं.

जब किसी उपकरण का repair करना हो तो ताले के साथ tag लगाने पर लोग यह समझ लेते हैं कि जानबूझ कर ऐसा किया गया है, ऐसे में वह electric supply नहीं करते हैं.

किसी machine के repair के दौरान lock out/ tag out प्रकिया का पालन कर रहे हैं तो जिस मशीन की मरम्मत की जा रही है तो उसको चालू करना असंभव हो जाता है, और जो खतरानक क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनके सुरक्षा की गारंटी बढ़ जाती है.

मशीन को मरम्मत किया जा रहा है तो यह सुरक्षा प्रक्रिया machine के सक्रिय होने के पश्चात electrocution या विद्युत् द्वारा होने वाले जोखिमों को समाप्त कर देता है.

दुर्भाग्य यह है कि इस सुरक्षा प्रकिया का पालन करने हुए आज भी लोग गलतियाँ करते हैं जो एक गंभीर चोट कर कारण बनती है या चपेट में आने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है.

Lock Out Tag Out Gone Wrong –

जब lock out tag out procedure का पालन करने जा रहे हैं तो इस सुरक्षा प्रकिया में होने वाली गलतियों के बारे में विशेष ध्यान देने की अवश्यकता होती है.

हम इस सुरक्षा प्रक्रिया का पालन के दौरान की जाने वाली गलतियों का बिन्दुवार देखेंगें कि कैसे उन गलतियों को eliminate कर सकते हैं.

1. Failing to Test the  Control –

जहाँ भी lock out tag out system का प्रयोग किया जा रहा है तो उस स्थान पर कार्य करने वाले सुरक्षा के प्रति अधिक आश्वस्त हो जाते हैं. लेकिन यह सत्य है कि यह lock out tag out प्रकिया की सबसे बड़ी गलती है.

व्यक्ति जब किसी मशीन का repair कर लेता है और जब उसके नियंत्रण का जाँच करना होता है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि maintenance पूर्ण हो गया है. लेकिन कुछ मामलों में machine की जो backup electricity उपलब्ध होती है या machine के भीतर किसी भी प्रकार की electrical energy संग्रहित हो सकता है.

यदि व्यक्ति इसे पुष्टि करने में समय नहीं लेता है कि क्या मशीन से पूरी तरह से बिजली को हटा दी गयी है तो यह बड़ी घटना का परिणाम दे सकती है.

2. Control Circuit Rather than Main Power Source –

कई बार मशीन को repair के दौरान जो machine का power supply को छोड़कर, जो main supply होता है उसे lock कर दिया जाता है. यह इसलिए किया जाता है कि electric supply करना और cut करना दोनों आसान हो जाता है.

जब पहली बार supply room से इसे कटाने का विचार अच्छा लग सकता है लेकिन यह सुरक्षित नहीं रहता है. क्योंकि मशीन की शोर्ट सर्किट या system में किसी भी तरह के खराबी के कारण मशीन के अन्दर electric supply हो सकता है. और यह स्थिति electrocution का कारण बन सकता है.

इसलिए मशीन के अन्दर मरम्मत के लिए प्रवेश करने वालों को यह सुनिश्चित करने की अवश्यकता होती है कि जहाँ से मशीन के अन्दर विद्युत् संचालन किया जा रहा है, उस स्थान पर lock out tag out जैसे सुरक्षा नियम का पालन किया गया है या नहीं.

3. Someone Else Perform the Lockout Tagout Steps –

किसी machine पर या अन्दर काम करने के लिए जो भी तैयार होता है, वह बहुत जल्दी में होता है. वह चाहता है कि कितना जल्दी वह कार्य का समापन कर दे. अगर इसके लिए उसे shortcuts लेना पड़े तो वह हिचकता नहीं है. इसमें एक shortcuts तब होता है जब मशीन की मरम्मत के लिए अन्दर प्रवेश करने वाला व्यक्ति किसी दुसरे को बिजली चालू करने और बंद करने के लिए कहता है.

जब इस तरह के procedure का अनुसरण किया जाता है तो मशीन में अन्दर कार्य करने वाले व्यक्ति के पास ताले की चाभी नहीं होती है, जो machine के अन्दर कार्य करने वाले व्यक्ति को उच्च खतरे में डाल सकता है. क्योंकि वह जान की नहीं पायेगा कि मशीन को सही से बंद किया गया है या नहीं.

इसलिए ऐसे स्थान पर कार्य के लिए जब lock out tagout जैसे सुरक्षा नियम का पालन किया जा रहा है तो यह अनिवार्य रूप से देखना  चाहिए कि जो लोग खतरनाक क्षेत्र में कार्य के लिए जा रहे हैं वह lockout tagout procedure के बारे जानते हैं या नहीं.

4. Skip the Lockout Tagout Procedure for Quick Jobs –

आमतौर पर गलतियों में से जो सबसे बड़े गलती यह होती है कि किसी कार्य को जल्दी से ख़त्म करने के लिए lockout tagout procedure का पालन ना करना. अधिकतर सुरक्षा के नियम का पालन तब नहीं किया जाता है जब व्यक्ति को machine के छोटे से parts को परिवर्तन करना होता है.

व्यक्ति यह सोचता है कि उसे कार्य के दौरान बहुत कम समय लगना है इसलिए पूरी प्रक्रिया से गुजरना आवश्यक नहीं , और व्यक्ति सुरक्ष सम्बंधित नियमों का अनसुना कर देता है.

इसलिए यह ज़रूरी होता है कि खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश करने वाले व्यक्ति, प्रवेश करने से पहले देख ले कि वहाँ सुरक्षा सम्बंधित नियम का पालन किया गया है या नहीं. अगर वह सुरक्षा सम्बंधित व्यवस्था से पूर्ण रूप से संतुष्ट हो जाता है फिर वह  कार्य करने के लिए उस स्थान में प्रवेश करे.

5. Unaware the Hazard Area –

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो मशीन के अन्दर कार्य करने वाले क्षेत्रों में होने वाले खतरे और उससे बचने के उपाय के बारे में नहीं सोचते हैं. यह तब होता है जब उन्हें उस स्थान पर होने वाले खतरों के बारे में सीमित जानकारी होती है. दुसरे शब्दों में कह सकते हैं कि  व्यक्ति सुरक्षा के बारे में बहुत अधिक जागरूक नहीं होता है.

यह साधारण रूप से बड़ी मशीनों के साथ हो सकता है जहाँ व्यक्ति को चलने- फिरने में आसानी होती है. इसलिए लोगों को ऐसे स्थान पर खतरे से बचाने के लिए स्पष्ट करना ज़रूरी होता है कि मशीन के प्रत्येक प्रवेश या निकासी क्षेत्र को स्पष्ट रूप से चिन्हित किया जाये.

अर्थात कोई व्यक्ति यह जाने बिना अन्दर प्रवेश ना करे कि अन्दर किस तरह के संभावित खतरों का उसे सामना करना पड़ सकता है.

6. Improper Follow Lockout Tagout Multiple Procedure –

बहुत बार ऐसा होता है कि machine के अन्दर कार्य करने के लिए एक से अधिक व्यक्ति प्रवेश करता है और सभी मशीन के अन्दर  प्रवेश करने से पहले सभी log out tag out procedure का अनुसरण करते हैं, अर्थात सभी व्यक्ति मशीन के अन्दर विद्युत् संचालन को रोकने के लिए अपना अलग –अलग lock लगाते हैं.

यह इसलिए किया जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति जब बाहर आ जाये, फिर मशीन के अन्दर electric supply किया जाये.

लेकिन कई बार ऐसे नियम का अनुसरण नहीं किया जाता है और मशीन के अन्दर कार्य करने के लिए अवश्य दो या दो से अधिक व्यक्ति होते हैं लेकिन single lock होता है. जब व्यक्ति को विद्युत का संचालन करना होता है यह मानते हुए कि सभी व्यक्ति बाहर आ गए हैं और वह मशीन में धारा प्रवाहित कर देता है. जो electrocution का कारण बन जाता सकता है.

इसलिए  मशीन के अन्दर जितने भी technician कार्य करने के लिए जायेगें, तभी के अपने अलग-अलग lock का प्रयोग करेगें और सभी के अपनी key होगा.

Conclusion –

Lockout Tagout Mistakes देखने में सामान्य लगता है लेकिन यह दुर्घटना का कारण बन सकता है. इसलिए यह आवश्यक है कि machine के अंदर कार्य प्रवेश करने से पहले उपर्युक्त उन सभी गलतियों को देखने की अवश्यकता होती है. क्योंकि जहाँ LOTO system का अनुसरण किया जाता है वहाँ जोखिम अधिक होता है और एक छोटी गलती भी बड़े खतरे का कारण बन सकता है.

Latest Articles