Safe Working Load (SWL) of Scaffold
Scaffolding Erection
किसी भी scaffolding पर कार्य करने से पहले scaffolding का safe working load निकालना अनिवार्य होता है.बिना SWL निकाले अगर उस पर कार्य की अनुमति देते हैं,तो संभावना बनती है की scaffolding पर ज्यादा भार पड़ने के कारण collapse हो जाए.Collapse होने का जो सबसे बड़ा बड़ा कारण यह होगा कि वहाँ कार्य करने वाले सभी लोग scaffold के load capacity से अनभिज्ञ(अंजान) होंगे.क्योकि बिना SWL निकाले workers को कार्य करने कि अनुमति दे दी गयी है.तो आइये scaffolding का SWL निकालते हैं.
SWL Calculation of Scaffold –
किसी भी scaffolding का SWL calculation करने के लिए निम्न formula को follow करते हैं जिससे कि आसानी से SWL को calculate किया जा सके-
SWL =D+(4 x L)
D = Dead Load (Weight of Scaffolding Components +Working Platform )
L =Live Load (Weight of Workers +Material +Tools )
माना कि-
D =110 Kg
Workers-A =55Kg, B =65Kg, C =70 kg
Tools Weight=200 Kg
Material Weight=1000 Kg
Apply Formula-
SWL =D +(4 x L)
=100+{4(55+65+70+200+1000)}
=100+(4 x 1390)
=100+5560
SWL =5660 kg
Convert into Ton=5660/1000
=5.66 Ton
अतः कह सकते हैं कि scaffolding का SWL 5. 66 Ton है