Fire
जब तीन substances fuel, heat और Oxygen एक साथ chemical reaction करते हैं तो fire होता है.
Types of Fire-
Class A fire-
इसे Solid Fire/Ordinary Fire भी कहते हैं.इसके अंतर्गत wood ,Paper, Cloth ,Rubberऔर Plastic आता है.
Extinguishing Agent- अगर Class A type के fuel में आग लगती है.Water type Extinguisher का प्रयोग करते हैं.
Label Color –इसका label code “Red” होता है.
Class B Fire-
इसे liquid fire भी बोलते हैं.इसमें Petrol, Diesel, Kerosene और Lubricant oil आते हैं.
Extinguishing Agent-अगर Class B fire के Substances में आग लगती है तो Foam type extinguisher का प्रयोग करते हैं.कभी कभी इसका प्रयोग Class A fire में भी कर देते हैं लेकिन mostly Class B fire मे ही करते हैं
Label Color –इसका Label Color “Cream” होता है.
Class C Fire –
इसे Gas Fire के नाम से भी जानते हैं.इसके उदाहरण LPG, CNG ,Propane ,Butane,H2S आदि होते हैं.
Extinguishing Agent-
अगर Class C fire के fuel मे आग लगती है तो C type extinguisher से उस पर काबू पाते हैं.चूँकि इस extinguisher का प्रयोग ABC Class में भी किया जाता है इसलिए इसे ABC type extinguisher भी कहते हैं.
Label Color –
इसका Label Color “Blue”होता है.
Class D Fire-
इसे Metallic Fire के नाम से भी जानते हैं .इसके अंतर्गत Uranium ,Magnesium ,Aluminum , Copper इत्यादि आता है.
Extinguishing Agent-
Class D type fuel मे अगर आग लगती है तो special type DCP का प्रयोग करते हैं.
Label Color –
इसका भी Label Color “Blue” होता है.
Class E Fire-
इसे electric fire या Energized Fire के नाम से जाना जाता है.
Extinguishing Agent-
अगर किसी Electric Panel, Electric Motor, Electric Board आदि मे आग लगती है तो CO 2 type extinguisher का प्रयोग करते हैं.चूँकि DCP type extinguisher का प्रयोग कर आग पर काबू पाया जा सकता है.लेकिन electric equipment के खराब होने की पूरी संभावना रहती है.इसलिए DCP का प्रयोग तब करते हैं जब हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचता है.
Label Color –
इसका Label Color Code “Black” होता है.
Class K Fire-
इसे Kitchen Fire के नाम से जाना जाता है. इसके उदाहरण Mustered oil,Butter,Animal Fat इत्यादि होते हैं.
Extinguishing Agent-
अगर उपर्युक्त class के type के उदाहरण में आग लगती है तो Wet Chemical Type Extinguisher का प्रयोग करते हैं.
Label Color-
इसका Label Color Code “Yellow” होता है.
Label Color Code of Fire Extinguisher-