What is Sandblasting ? | Abrasive Blasting

Abrasive Blast Cleaning –

Sandblasting को abrasive blasting भी कहा जाता है. Sand Blasting एक प्रकिया होता है जिसे हम किसी metal के सतह को चिकना बनाने के लिए करते हैं, जो पानी/हवा से चलती है और फिर high pressure के साथ सतह पर लागु होती है. और सतह पर लगे जंग को छोड़ने में मदद करती है.

Blasting Abrasive खासतौर पर सतह पर लगे जंग को छुड़ाने के लिए किया जाता है. Sandblasting की अवश्यकता तब पड़ती है जब सतह को paint करना होता है और उस पर grime लगा होता है.

Sand blasting धातु पर लगे जंग को साफ करने की सबसे प्रसिद्ध तकनीकी है और उन सतहों के लिए सबसे अच्छा समाधान है, जिसमें जमी हुई गन्दगी और अन्य मलबे को sand paper से या फिर किसी और तकनिकी से हटाना मुश्किल होता है.

Abrasive Blasting प्रक्रिया के दौरान फिनिशिंग इस बात पर निर्भर करती है कि sandblast सतह पर कितना दबाव के साथ टकराता है.

आमतौर पर sandblasting के texas coating एक शक्तिशाली  अपघर्षण बल (abrasive force) बनाते हैं जो वायु-चलित सामग्री का उपयोग करके किसी भी सतह पर कार्य कर सकते हैं.

जिस तरह का कार्य होता है उसी तरह का sand blast material (Iron Emery, Globules और Powder Quartz ) का भी प्रयोग sandblasting के दौरान किया जाता है.

Sand Blasting एक खतरनाक प्रक्रिया है. जब भी इसका संचालन किसी स्थान पर किया जाना होता है तो वहाँ कार्य का संचालन करने वालों को होने वाले खतरे और सावधानियों के बारे में अवगत करते है.

Sandblasting Process –

Sandblaster Machine
        Sandblasting Machines | Sandblast Machine

Abrasive Blast Cleaning करने का पहला कदम sand को sandblasting machine में डालना होता है. Sand blasting machine के ऊपर एक chamber होता है, जिसमें sand को डाला जाता है. और sandblasting machine को एक air compressor जो जोड़ा जाता है. और जब मशीन को start किया जाता है तो chamber में भरा किया गया sand nozzle से बाहर निकाला जाता है.

Nozzle के माध्यम से जो भी रेत बाहर निकलता है तो उसका pressure 50 से 130 Pound Per Square Inch (PSI) होता है और इसका pressure पूरी तरह से होने वाले सेटिंग के ऊपर निर्भर करता है.

जब chamber में sand को भर लेते हैं और machine को air compressor से जोड़ लेते हैं तो और जितने pressure की अवश्यकत होती है वह सेट कर लेते हैं. और जब machine को चालू करते हैं तो sand जिस सतह पर विस्फोट किया जाता है वह चिकना बनाने में पूर्ण सक्षम होता है.

Sandblasting vs Shot Blasting –

Sandblasting एक तरह से अनेक प्रकार के surface को साफ करने का एक तरीका है, जबकि short blasting अधिक खुरदरी और कठोर सतहों को साफ करने का सबसे प्रभावी तरीका है.

जब sandblasting करते हैं तो जो sand होता है वह surface के विरुद्ध चलता है. जबकि short blasting के अंतर्गत जो metal के छोटे गोले होते हैं या beads होते हैं वो सहत के विरुद्ध जाता है. जिस ball या beads का प्रयोग किया जाता है वह stainless steel, copper, aluminum or zinc का बना होता है.

अगर उन  धातुओं की बात करें जिसे short blasting के दौरान  प्रयोग में लाये जाते हैं, यह hard अवश्य होते हैं लेकिन sandblasting की तुलना में यह अधिक प्रभावी होते हैं.

What are the Hazards of Sandblasting? –

किसी भी कार्य से पहले संभावित खतरों का आंकलन करना ज़रूरी होता है, जिससे हम सुरक्षा दे सकें जिसकी आवश्यकता है. आइये उन संभावित खतरों को देखते हैं.

1. Clouds of Dust 

2. Contaminants in the Air

3. Injury to Operator and Others in the Area

4. Weakening a Structure

यदि खुले में abrasive blasting or sandblasting किया जा रहा है जो blaster सामग्री और सतह पर जमा हुए परत वातावरण में एक बादल का रूप धारण कर लेता है अर्थात चाहुओर धुल के धुंध पड़ जाता है. और धुल जमा हो जाता है और उस environment में कार्य करने वालों के लिए खतरा बन जाता है.

Safety Precaution for Sandblasting –

  • ऐसे वातावरण में कार्य करने वाले workers को respiratory protection लेना अनिवार्य होता है.
  • अगर बंद स्थान पर किया जा रहा है तो वेंटिलेशन का प्रयोग किया जाना चाहिए. सुरक्षा की दृष्टि से यह बहुत महत्वपूर्ण होता है.
  • कार्यस्थल के वातावरण को शुद्ध करने के लिए संस्था के द्वारा जगह-जगह filter लगा देना चाहिए. यह वातावरण को शुद्ध करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है.
  • कार्यस्थल पर वही व्यक्ति होना चाहिए जिसे सम्पूर्ण रूप से Personal Protective Equipment दिया गया है. बिना स्वयं सुरक्षा उपकरण के किसी भी व्यक्ति को ऐसे स्थान पर जाने की अनुमति प्रदान नहीं की जानी चाहिए.
  • जहाँ sandblasting किया जा रहा हो उस स्थान पर warning tape लगा होना चाहिए. जो आगंतुकों को यह संकेत दे सके कि आसपास खतरा है और उस स्थान से दूरी बना लें.
  • यदि abrasive blasting से शीश (led) आधारित paint हटाया जा रहा है तो वहाँ कार्य करने वाले श्रमिक को mask का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. यही बिना mask का प्रयोग किये कोई workers काम कर रहा है तो उससे होने वाली समस्या तुरंत नहीं दिखती हैं बल्कि लम्बे समय के बाद इसके हानिकारण लक्षण नज़र आते हैं, तब पता चलता है कि यह वास्तव में कितने खतरनाक होते हैं.
  • Abrasive blasting शुरू करने से पहले देख लेना चाहिये कि कहीं सामने कोई व्यक्ति तो नहीं अन्यथा वह व्यक्ति गंभीर चोट का अनुभव कर सकता है. अगर वह mask पहना भी है तब त्वचा और आँखों को गंभीर चोट पहुँच सकता है.
  • Workers को blaster शुरू करने से पहले यह देख लेना चाहिए कि कहीं blasting wand उसके पैर के नीचे तो नहीं है, अन्यथा मशीन के operation के पश्चात पैर को गंभीर चोट लगने की संभवना होती है.
  • कई बार building पूरानी होने पर उसके जंग या पेंट हटाने के लिए sand blasting का प्रयोग किया जाता है लेकिन अगर building पुरानी है तो उसके collapse होने की संभवना बढ़ जाती है.

क्योंकि यह प्रक्रिया लड़की और धातु को कमजोर कर सकती है. इस जोखिम को कम करने के लिए आप को यह    सुनिश्चित करना होगा की जिस वस्तु के साथ आप कम कर रहे हैं वह कितनी मजबूत है. इसलिए आवश्यक है कि          ऊपर से नीचे तक महसूस करें ताकि आप आवश्यक हो सके की यह blasting पर टिकेगा.

  • किसी भी प्रकार की machine के अन्दर blast करने के लिए किसी वस्तु को रखते समय आप को यह सुनिश्चित करने की अवश्यकता होती है container पूरी तरह से सुरक्षित है. यदि ऐसा नहीं है तो sandblasting के दौरान यह विस्फोट कर सकता है, जिससे उस क्षेत्र में एक could of dust तेजी से बन जायेगा और वहाँ उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाएगा.
  • समय के साथ मशीन के operation के दौरान आप के हाथों की सुरक्षा के लिए जिस gloves उपयोग कर रहे हैं वह फट सकते हैं या क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. कार्य शुरू करने से पहले इसे नोटिस करने की आवश्यकता होती है, अन्यथा अपने हाथ को नुकसान पहुँचा सकते हैं.
  • कई बार काम खत्म होने के पश्चात् लोग दरवाज़ा जल्दी खोलने की गलती कर देते हैं यही धुल ठीक से नहीं जमा है तो या मशीन से बाहर नहीं निकली है तो operator उसके सम्पर्क में आ सकता है. यही हवा में led या जहरीली पदार्थ है तो वह अधिक खतरनाक होता है.
Conclusion –

Abrasive Blasting या sandblasting वाले स्थान पर होने वाले खतरों के प्रति सचेत नहीं रहते हैं तो वह श्रमिकों के जीवन को खतरे में डाल सकता है. Employer को चाहिए की वह ऐसे स्थानों को पहचाने करे जहाँ कार्य करने के दौरान संभावित खतरे silent killer का कार्य कर सकता है.

Sandblasting के दौरान जहाँ paint या led को environment में होने के पश्चात् यह अधिक घातक हो सकता है, क्योंकि इसका आभास तुरंत नहीं हो सकता लेकिन अगर इसके प्रति सतर्कता नहीं बरती गयी वह जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए कार्य से पहले उस स्थान को पहचना और उसके प्रति सावधानी बरतना बहुत आवश्यक होता है.

इसे भी पढ़ें –

Welding types and Definition

Gas Cutting Hazard and Safety in Hindi

Visual Inspection of Grinding Machine by Safety Officer

Hazards and Safety Precaution in Grinding Machine Job

Latest Articles