IS Code of All PPE –
IS Code या Indian Standard Codes देश में civil engineer के प्रत्येक पहलु को सत्यापित(verify) और अधिकृत (authorize) करने के लिए बनाया गया है. जितने भी Indian Standard Code होते हैं उनका प्रयोग work न nature और engineer project के आधार पर, विभिन्न अवसरों पर किया जाता है.
Indian Standard Codes किसी भी Engineer Project की पहचान की प्रक्रिया को सरल बनाते हैं, चाहे वह road construction, steel plant या फिर under ground construction हो.
जितने भी professional engineer होते हैं या फिर छात्र हर कोई कभी न कभी विभिन्न बिन्दुओं पर अपनी जरुरत के अनुसार इन codes का उपयोग करता है.
Full Name of IS Code – Indian Standard Code
IS Code Full Form – Indian Standard Code
Indian Standard Codes for PPE’s and Safety Equipment –
जब हम safety engineering से सम्बंधित पढ़ाई कर रहे होते हैं या फिर safety officer का job कर रहे तो ऐसे में बहुत से ऐसे अवसर आते हैं जब हमें इसकी अवश्यकता पड़ती है. कई बार interview face करते हुए हमसे Personal Protective Equipment के Indian Standard Codes पूछ लिए जाते हैं.
इसलिए जब safety से सम्बंधित interview के लिए जा रहे होते हैं तो Indian Standard Codes को याद करके जाना आवश्यक होता है जिसे पूछे जाने के पश्चात् बता कर हम अपना impression जमा सके.
हम यहाँ PPE’s के उन प्रमुख Indian Standard Codes को बता रहा हूँ जिसकी आप को अवश्यकता पड़ती है या कह सकते हैं आप को जानना आवश्यक होता है.
IS Code for Safety Helmet – 2925
IS Code for Safety Shoes – 15298
Ear Plug -9167
Hand Gloves or Eye Protector – 6994
Goggles – 5983
Full Body Harness or Safety Belt and Harness – 3521
Welding Face Shield – 8521
Grinding Wheel – 1991
Flash Back Arrester – 11006
Fire Extinguisher – 15683
Scaffolding – 3696
Aprons – 4501
Safety
Ladder – 7010
Protective Helmet for Scooter and Motorcycle Rider – 4151
FAQ –
Que – What is Safety Helmet IS Codes ?
Ans – 2925
Que – What is Safety Shoes IS Codes?
Ans – 15298