Concrete Burn Safety Topics –
कोई भी construction से का कार्य होता है तो ऐसे स्थान पर concrete सम्बंधित कार्य भी होता है ऐसे स्थान पर concrete burn की संभावना होती है. Concrete का कार्य आमतौर बहुत की कठिन physical work होता है और जो इस कार्य को करता है उसके लिए अलग-अलग खतरे उत्पन्न करता है.
कई बार construction site पर कार्य को तेजी से सपन्न किया जाता है क्योंकि यह उस कार्य की माँग होती है तो ऐसी स्थिति अधिक खतरे उत्पन्न करती है या फिर खतरे की सम्भावना अधिक होती है.
इसलिए जब भी concrete का कार्य होता है तो ऐसे स्थानों पर समय निकालकर खतरों को पह्चानना होता है और उसे दूर करना महत्वपूर्ण होता है.
जहाँ भी concrete का कार्य हो रहा है वहाँ उससे होने वाले खतरों के बारे में toolbox talk के दौरान चर्चा होना चाहिए. इसे संबोधित करना बहुत ही आवश्यक विषय होता है. और जिस बात पर संबोधन अवश्य होना चाहिए वह होता है concrete burn. जिसे cement burn भी कहा जाता है.
Cause of Concrete Burn –
जब cement सुख जाता है तो उसमें कैल्शियम आक्साइड होता है जो खतरनाक नहीं होता है. लेकिन जब cement में पानी मिलाया जाता है तो calcium hydroxide का निर्माण होता है जिसकी pH value 12 से 13 होती है जो अधिक alkaline होता है.
जहाँ तक सामान्य human की skin होती है उसकी pH 5.5 होता है इसलिए जब सीमेंट गिला हो जाता है तो वह skin में जलन उत्पन्न करता है और जब अधिक देर तक skin गीले सीमेंट के संपर्क में रहता है skin को damage कर देता है.
एक worker अपने 4 घन्टे तक बिना गिला cement अपनी त्वचा पर बिना किसी परेशानी के रख सकता है. लेकिन कभी ऐसी स्थित उत्पन्न हो जाती है कि skin के बहुत थोड़े से हिस्से को नुकसान पहुँचता है.
इसलिए चाहिए जी concrete burn के शुरूआती लक्ष्ण को पहचाने और इसके उपचार के लिए कदम उठायें अन्यथा अधिक physical injury का सामना ना करना पड़े.
Concrete Burn Look Like –
Concrete burn के जलने से अक्सर त्वचा का रंग खराब हो जाता है और यह धीरे-धीरे गहरे बैगनी-नील रंग में बदल जाता है और इसके जलन से बहुत अधिक pain होता है. कुछ ऐसे भी मरीज होते हैं जिनका cement burn के दौरान skin लाल हो जाते हैं और skin पर सुजन आ जाती है और कुछ समय बाद skin पर लाल चकत्ते छले के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं.
Medical Response for Concrete Burn –
जब भी construction site पर concrete work होता है तो बिना personal protective equipment कार्य नहीं करना होता है. यही PPE गीले सीमेंट और शरीर के बीच एक barrier का कार्य करता है. अगर working site पर कोई workers बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य करते हुए अगर गीले सीमेंट के संपर्क में आ जाता है तो निमंलिखित बिन्दुओं का अनुसरण करना होता है.
- जो भी गंदे कपड़े गीले सीमेंट के संपर्क में आ गए हैं उन्हें निकाल देना होता है अन्यथा यह शरीर के भाग को छूने के पश्चात् concrete burn हो सकता है . कपडा निकालते समय ध्यान देना होता है कि कहीं शरीर के खुले भाग को ना छू दे. कपड़े निकलने के पश्चात उसे साफ पानी से धोने की अवश्यकता होती है.
- अगर skin पर cement सुख गया है तो उसे हटाने के लिए ब्रश का प्रयोग करें और 20 मिनट तक साफ़ पानी से इसे धोएं. सूखे cement को हटाने के लिए जो ब्रश रगड़ रहे हैं वह जोर से ना रगड़े. Alkalinity को बेअसर करने के लिए पानी से सिरका, साइट्रस या बफर मिलाएं.
- अगर आँख wet cement के संपर्क में आ गया है तो उसे 20 मिनट तक साफ़ पानी से धोएं. इससे अधिक आराम मिलता है.
- बिना देर किये डॉक्टर से सम्पर्क करें और चिकित्सा कर्मियों को material safety data sheet उपलब्ध कराएँ और इसके साथ physician alert brochure दें जो workers के cement burn के खतरों के बारे में ठीक से explain कर रहा हो.
Preventing Concrete Burns –
जिस स्थान पर कार्य हो रहा है और वहाँ concrete burn की संभावना हो तो उस पर विचार करने की अवश्यकता होती है अन्यथा workers के injury की सम्भावना प्रबल होती है. यहाँ कुछ ऐसे बिन्दुओं पर विचार करते हैं जो concrete burn से बचा सकती है.
1.जहाँ भी concrete burn की सम्भावना दिखती है वहाँ कार्य करने से पहले safety goggles, gloves, long pants and sleeves और knee pad को पहनना होता है.
2. ऐसे स्थान पर long boot के स्थान water proof boot पहनने की अवश्यकता होती है. Boot कहीं से भी leak नहीं होना चाहिए. यह खतरा उत्पन्न करता है.
3. ऐसे स्थान पर हमेशा well-fitting gloves ही पहनना होता है.
4. अगर शरीर कर कहीं भी wet cement लगता है तो उसे तुरंत साफ पानी से हटा देना चाहिए.
5. जब PPE को remove कर दें तो कभी भी concrete ना करें, चाहे वह कार्य कुछ मिनट का ही क्यों ना हो.
6. गीले concrete के अनावश्यक संपर्क से बचना चाहिए.
7. जब cement से सम्बंधित कार्य हो रहा हो तो ऐसे स्थान पर watches और ब्रेस्टेल पहनने से बचना चाहिए.
8. जब कार्य खत्म हो जाये तो प्रति workers कम से 5 से 6 गैलन स्वस्थ्य पानी से नहाना चाहिए.
9. Caustic Cement के प्रभाव को कम का खत्म करने के लिए pH –neutral soap कार्य स्थल पर उपलब्ध रहना चाहिए.
10. जिस towel से skin पर लगे wet cement को साफ़ करतेहैं उसे हमेशा धुलते रहना चाहिए.
Conclusion-
जहाँ भी industry में concrete सम्बंधित work होता है वहाँ उससे होने वाले खतरे की भी उती ही सम्भावना रहती है. ऐसे में बचने का जो सबसे अच्छा तरीका यही होता है कि wet cement के संपर्क में आने से बचना होता है.
इसलिए जब कार्य शुरू होता होता है तो शुरू होने से पहले इस पर विचार करने की अवश्यकता होती है कि wet concrete से कैसे बचा जाये जो concrete burn की सम्भावना को व्यक्त करता है. बचने के जितने भी उपाय है यह वहाँ कार्य कर रहे सभी workers को पता होना चाहिए. तभी वह कार्य शुरू होने से पहले उन सभी बिन्दुओं पर विचार कर पायेगा जो concrete burn से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.