सुरक्षित घर के लिए मानक –
खतरों से बचने के लिए सुरक्षित घर कैसे रखें ?
कब कहाँ क्या घटित हो जाये यह कोई नहीं जानता. आप जहाँ भी हैं वह जगह कभी भी एक खतरनाक जगह में बदल सकता है इसलिए सुरक्षा को अपने जीवन में प्रत्येक को बड़ी प्राथमिकता बनानी चाहिए.
जब आप सुरक्षित रहते हैं या इसके लिए तैयार रहते हैं तो आत्मविश्वास से लबरेज रहते हैं, और कोई भी कार्य बहुत सुचारू रूप से शुरू करते हैं और उसका समापन भी करते हैं.
आप जिस स्थान पर हों, चाहे तो वह आप का घर हो सकता है, ऑफिस हो सकता है, सड़क हो सकता है या फिर दोस्तों के साथ बाहर हो सकते हैं. और यह स्थान कभी भी खतरनाक रूप में परिवर्तित हो सकता है.
जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए ऐसे स्थान पर बचना होता है और खुद को सावधान रह कर हम बच सकते हैं. आमतौर पर ये सावधानियां बहुत आसान होती है, और उन्हें थोडा बहुत योजना बनाकर पालन करते हुए खतरे से बच सकते हैं.
घर के लिए कुछ सुरक्षा नियम –
यहाँ कुछ ऐसे सुरक्षा के नियम जानने वाले हैं जिसे प्रत्येक को पालन करना चाहिए जो प्रत्येक के लिए होता है. अगर इसका पालन करने हैं तो छोटे खतरे से तो बच ही सकते हैं. लेकिन कभी-कभी यही छोटे खतरों को दूर नहीं किया गया तो बड़े दुर्घटना का कारण बन जाते हैं.
1. घर पर प्राथमिक चिकित्सा किट अवश्य रखें –
घर पर छोटे-मोटे कार्य करते हुए कई बार चोट का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप का घर ऐसे खतरों से निपटने के लिए तैयार है तो घर के अन्दर प्राथमिक चिकित्सा किट (First Aid Box) रखना अच्छा विचार हो सकता है. यह आपात स्थिति से निपटने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है और यह आप के घर के गुणवत्ता को बताता है. यह सुरक्षित घर रखने बहुत ज़रूरी होता है.
प्राथमिक चिकित्सा किट में रखने के लिए वही खरीदें जिसकी अवश्यकता हो और आप की ज़रूरत की चीज के लिए पहले से पैक हो. ज़रूरत की चीजें रखने के प्राथमिक चिकित्सा बैग खरीद सकते हैं या प्लास्टिक के डिब्बे में रख सकते हैं.
प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तृत रूप से पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
2. आपात स्थितिं से निपटने के लिए जरुरी सामान को इकट्ठा करें –
खराब मौसम और आपदाएं बिना किसी भी नोटिस के आ जाती हैं, इसलिए ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयार रहना पड़ता है. सुरक्षित घर के लिए यह सुनिश्चित करना होता है की आप साल में कभी भी किसी तरह की आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो जाये तो आप उसके लिए तैयार हैं. यह आप के परिपक्वता को दर्शाता है. कुछ चीजे ऐसे होती हैं जिसे आप को हमेशा अपने साथ या घर में रखना होता है जो निमं है.
- बैट्री या मजबूत फ़्लैश लाइट.
- खुलने, बंद होने वाला चाकू.
- सुई और धागा.
- डिब्बा बंद सामान जो खराब ना हो.
- ढेर सारा पानी.
- माचिस या लाईटर
3. अपने घर को आग के खतरों से बचाएं –
आग लगना भी एक आकस्मिक घटना है, जो बिना सूचना के आप के जीवन और सम्पति को नुकसान पहुँचा सकता है. चाहे आप अपने घर में या किराये की मकान में यह घटना कहीं भी घटित हो सकता है.
आप से बचने के लिए या सुरक्षित घर के लिए आप को यह सुनिश्चित करने की अवश्यकता होती है कि क्या आप का पूरा परिवार जानता है कि आग लगने की स्थिति में क्या करना है अर्थता उसे कैसे निपटना है.
यहाँ पर कुछ ऐसे आग से बचने वाले उपकरण के बारे में जानने वाले हैं जिसे हम अपने घरों में लगाना चाहिए, चाहे हम निजी मकान में रह रहे हों या किराये पर.
- अपने घर के अन्दर स्मोक डिटेक्टर लगायें और उसे नियमित रूप से परीक्षण करें, जिससे आपातकालीन में संपर्क करे.
- अपने घर में अग्निशम यंत्र रखें और उसके दिशा निर्देश को पढ़ें कि आपातकालीन के समय उसका प्रयोग कैसे किया जाता है. जब यह समाप्त हो जाये या एक्सपायरी हो जाये तो तुरंत इसको बदलें.
- कोई भी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का प्रयोग न किया जा रहा है तो अनप्लग करें.
- आप लगने पर एक आपातकालीन पलायन की योजना विकसित करें और अपने परिवार के साथ अभ्यास करें.
- इलेक्ट्रिक फॉल्ट से बचने के लिए अपने घरों में एम.सी.बी, इ.एल.सी.बी आदि का प्रयोग करें.
4. अपने घर को चोरों से बचाने के लिए कम आकर्षक बनाएं –
सुन्दरता प्रत्येक को आकर्षित करता है. जो बदनीयती होता है तो यह आकर्षण उसे चोरी के लिए बाध्य कर सकता है. आप के घर में किसी अपरचित का घुसना डरावना हो सकता है और आप इसे पूरी तरह से रोकने में सक्षम नहीं हो सकते. लेकिन कुछ चीजें हैं जो आप अपने घर किसी के बदनीयती से बचा सकते हैं, जो आप के घर में घुस कर चोरी करने के फ़िराक में हैं. सुरक्षित घर रखने के लिए निमं बिन्दुओं का पालन करना होता है.
- घर में सबसे पहले सी.सी.टी.वी फुटेज लगायें और उसे इंटरनेट से कनेक्ट करें जिससे आप कहीं भी रहे तो घर की स्थिति को जाँच सकें.
- अपने घरों के दरवाजों पर अच्छी गुणवत्ता वाले ताले लगायें.
- अपने यार्ड को साफ़ रखें और उससे प्रयाप्त उजाला रखें. यार्ड में अगर कोई वस्तु रख रहे हैं कोई छिपने के लिए उसका प्रयोग कर सकता है.
- यही आप के पास कार है तो उसे गैराज में रखें. यदि गैराज नहीं है तो उसे लोक रखें. अपने आस-पास कैमरा भी इनस्टॉल कर दें, जिसके माध्यम से आप उसकी निगरानी कर सकें.
4. घर को चाइल्ड-प्रूफ बनायें –
यदि आप के घर बच्चे हैं या भविष्य में आने वाले हैं तो आप अपने घर को यथा संभव सुरक्षित बनायें. उस सभी वस्तुओं को दूर करें जो एक बच्चे के चोट के लिए काफी होता है. बहुत सी ऐसे वस्तुएं होती हैं जिसे वह अपने मुंह में डाल सकता है, ऐसे वस्तुओं को प्रतिदिन तलाशें और उसे बच्चे के पहुँच से दूर रखें. बच्चों को खतरे से बचाने के लिए निमं बिन्दुओं का अनुसरण करना होता है.
- सबसे पहले सीढियों पर दरवाजे लगवाएं, जिससे बच्चा एक स्टेप भी ना चढ़ सके.
- बिजली के तार और प्लग को नीचे न रखें.
- टेबल पंखा कभी भी ना ना चलायें.
- जो भी खतरनाक रसायन है उन्हें बंद जगह पर रखें. ऐसे स्थानों पर ताले का प्रयोग करें.
- किसी भी धारदार वस्तु को नीचे न रखें.
- छोटी या नुकीली चीजों को बच्चे के पहुँच से दूर रखें.
- अपने कैबिनेट और दराज पर सुरक्षा कुण्डी या ताला लगायें.
इसे भी पढ़ें –
Fire Prevention and Protection | आग से बचने के उपाय