Responsibilities of Employer, Employees and Other

Employer, Employees, Director, Top Management, Supervisor and Visitor Responsibilities-

हम यहाँ किसी organization के अंदर उन सभी employees के responsibilities के बारे में बात करने वाले हैं जैसे- Employer, Employees, Director, Supervisor और visitor. जब तक संगठन के अंदर अपने designation के अनुसार उपर्युक्त सभी लोग अपने जिम्मेदारियों को बखूबी अंजाम नहीं देंगे तब तक एक संगठन पूर्ण रूप से आगे नहीं बढ़ेगा.

अपनी जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से वही निर्वहन कर पाएगा, जो अपने क्षेत्र में competent हो और कंपनी के उन सभी rules and regulation के बारे में जनता हो जो उससे या उसके विभाग से संबन्धित हो.

अपने क्षेत्र में जानकारी के अभाव में व्यक्ति अपने पद से कभी भी न्यया नहीं कर पाएगा, इसलिए ज़िम्मेदारी उसी को सौंपी जाये जो अपने काम में दक्षता रखता हो.

आइये उन सभी के responsibilities को अलग-अलग और विस्तृत रूप से समझते हैं.

1. All Employers Basic Responsibilities includes but not Limit to –

  • Employer की पहली प्राथमिकता यह होती है कि वह कर्मचारियों को कार्य करने का सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराये तथा उन्हे जिस equipment कि आवश्यकता हो उन्हे समय से प्रदान करे.
  • कर्मचारियों को अवश्यकतानुसार training, information और instruction उपलब्ध कराये.
  • उसे चाहिए की संगठन के अंदर कार्य कर रहे कर्मचारियों को लगातार health and safety से संबन्धित supervision उपलब्ध कराये.
  • Employer की ज़िम्मेदारी होती है कि कार्य करने और वहाँ आने जाने के लिए सुरक्षित रास्ते उपलब्ध कराये.
  • सभी employees को safe environment उपलब्ध कराये तथा उन्हे अवश्यकता के अनुसार welfare facilities दे.
  • Employer के पास एक approved safety पॉलिसी और risk assessment होनी चाहिए.
  • Organization के अंदर एक अच्छे health and safety culture के लिए employer को consult करना चाहिए और उसे कर्मचारियों को सूचित करना चाहिए.
  • Employer को चाहिय कि वह अपने कर्मचारियों को एक प्रभावी health and safety management उपलब्ध कराये.
  • Employer को अपने संगठन के अंदर कार्य कर रहे कर्मचारियों को हमेशा competent health and safety assistant उपलब्ध कराना चाहिए.
  • Employer के पास एक उच्च स्वास्थ्य निगरानी की व्यवस्था होनी चाहिए.

2. Employees Responsibilities –

  • Employees को अपने सुरक्षा की ज़िम्मेदारी खुद लेनी चाहिए और अन्य लोगों के सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए जो प्रभावित हो सकते हैं, जिसे वे कर रहे हैं या करने में असफल हैं.
  • Employees को अपने संस्था के अंदर बताए गए सुरक्षा निर्देशों और उनके प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए.
  • कार्य के दौरान जितने भी सुरक्षा उपकरण प्रयोग करने के लिए दिये गए हैं उनको ठीक से उपयोग करें और उसके साथ छेड़-छड़ ना करें.
  • ऐसे किसी भी स्थिति की रिपोर्ट करें जिसके बारे में आप का मानना है यह खतरा कर सकता है या उत्पन्न कर सकता है, जिसे वे खुद से दूर नहीं कर सकते.
  • कार्य से संबन्धित अगर किसी प्रकार की संभावित दुर्घटना या स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचने वाले कारण दिख रहे हों तो उसे तुरंत सूचित करें.

3. Director and Top Management’s Responsibilities –

Employers और employees के ज़िम्मेदारी के अलावा organization के अंदर director या फिर जो भी top management होते हैं उन्हे श्रमिकों के साथ कार्यस्थल के उस भाग की भाग की ज़िम्मेदारी होती है जहाँ पर कार्य हो रहा है. नीचे हम उनके जिम्मेदारियों को निम्नलिखित बिन्दुओं के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं.

  • किसी भी plant के अंदर जो भी director और top management होते हैं उन्हे सक्रिय रूप से संस्था के अंदर safety management system का support करना चाहिए अर्थात organization के अंदर जाने पर यह पता चल सके की यहाँ safety management system व्यवहारिक रूप से organization के अंदर कार्य कर रहा है.
  • Director और manager को चाहिए की संगठन के अंदर जो भी line manager और supervisor कार्य कर रहे हैं उन्हे उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराये, और उनके जिम्मेदारियों का मूल्यांकन करता रहे तथा उसे समय-समय update करते रहें.
  • Organization के अंदर जो भी director और मैनेजर होते हैं उन्हे यह पहले ही सुनिश्चित हो लेना चाहिए कि जो line-manager और supervisor काम कर रहे हैं वो trained और competent हैं या नहीं अर्थात उन्हे अपने क्षेत्र में महारथ हासिल है या नहीं. क्योंकि किसी भी संस्था के अंदर line-manager और supervisor risk कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाते हैं.
  • Director और Manager को यह सुनिश्चित करना होता है कि supervisor और leader के पास स्वास्थय और सुरक्षा से निपटने के लिए प्र्याप्त साधन उपलब्ध है या नहीं.
  • Line-Manager और Supervisor को सकारात्मक दृष्टि रखने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्हे उदाहरण के माध्यम से सुरक्षा को प्रोत्साहित करना चाहिए.
  • Client और director को contractor से यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि किस तरह कि कार्य कि वह उम्मीद कर रहे हैं. Client या director अपने organization के अंदर जिस तरह के health and safety चाहते हैं उंसके standard को contractor से बताएं.
  • जब भी आप contractor को contract के लिए बुला रहे हैं तो उसे अपने organization के अंदर दिया जाने वाले स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्रदर्शित करें और contractor के चयन में सुरक्षा का अवश्य ध्यान दें कि वह इसका पालन कितना करता है.

4. Supervisor Roles and Responsibilities –

  • एक supervisor कि ज़िम्मेदारी होती है कि वह अपने कर्मचारियों को training उपलब्ध कराये, इसके अलावा कार्य स्थल पर उन्हे किस तरह के उपकरण की आवश्यकता उसे उपलब्ध कराये और उपकरण को पाने मे उनकी सहायता प्रदान करे. इसके अलावा कार्य के दौरान जोखिमों पर चर्चा की सुविधा प्रदान करे तथा कार्य के दौरान कौन सी सावधानियाँ उन्हे     बरतनी है उनके बारे में उनसे चर्चा करे.
  • Supervisor को चाहिए की वह workers से communicate करे तथा उन्हे गाइड करे तथा उनसे बताए कि कार्य के दौरान कौन-कौन से कारक हैं जो उसके health and safety को प्रभावित कर सकते हैं.
  • स्वास्थय और सुरक्षा के प्रति कार्यकर्ता और उनके प्रतिनिधियों को सकारात्मक रखने का प्रयास करें. उन्हे स्वास्थय और सुरक्षा को उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहिए और काम को safe system में करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.
5. Visitor Health and Safety Roles and Responsibilities –

Visitor एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसे किसी organization के अंदर आमंत्रित किया जाता है या उस organization के अंदर होने की अनुमति प्रदान किया जाता है. संगठन के अंदर भी lawful visitors होते हैं चाहे वह लाभ के लिए हों या नहीं उन्हे भी सुरक्षित रखना एक समान्य प्रक्रिया है. Organization को चाहिए की अपने employees की तरह उन्हे भी सुरक्षा प्रदान करे.

Visitor की कुछ जिम्मेदारियाँ होती है जिसे निम्न बिन्दुओं से समझा जा सकता है-

  • Site पर जाने से पहले visitor को अनुमति लेना होता है, जिससे कार्य स्थल पर सुरक्षा का ध्यान रखते हुये दिये जाने वाले mandatory PPE उसे उपलब्ध कराया जा सके.
  • Safety Induction में safety से संबन्धित जो भी safety instruction दिया गया है उसका अनुसरण करना आवश्यक होता है.
  • उसे अवश्यकतानुसार personal protective equipment का प्रयोग करना चाहिए।
  • अगर वह आवश्यकतानुसार restricted area में प्रवेश कर रहा है तो सबसे पहले उसे खासअनुमति लेनी होती है, फिर उसके बाद खतरों से संबन्धित precaution लेने की आवश्यकता होती है.
  • जब उसे अपनी पहचान बताने के लिए बोला जाए तो उसे अपना bagde अवश्य दिखाना चाहिए.
  • Organization के अंदर और बाहर जाते समय sign in और sign out आवश्यक करें

Latest Articles