Construction Site Hygiene

Construction Site Hygiene Toolbox Talk-

किसी भी construction site पर कार्य कर रहे workers के स्वास्थ्य का ध्यान रखना employer की नैतिक जिम्मेदारी होती है यह तब संभव है जब Construction Site Hygiene पर विशेष ध्यान दिया जाये.  श्रमिक का अच्छा स्वास्थ्य तभी हो सकता है, जब कार्य करने का स्थान स्वच्छ हो.

कार्यस्थल के स्वच्छता (Construction Site Hygiene) के लिए कार्यस्थल पर श्रमिकों की कुछ मूलभूत सुविधाएँ होती है, जिन्हें उपलब्ध कराना होता है जैसेकि – साफ़-सफाई,  श्रमिकों को स्वच्छ पेय जल, सैनेटरी टॉयलेट, सफाई के लिए धुलाई जैसी सुविधा प्रदान हो.

यह सभी सुविधाएँ Construction Site Hygiene के लिए बहुत उपयोगी होता है, अगर कार्यस्थल इन सुविधाओं से लैस है तो स्वच्छता के लिए अगर थोड़ी बहुत मेहनत कर दी जाये तो कार्यस्थल को पूर्ण रूप से स्वच्छता की दिशा में ले जाया जा सकता हैं.

लेकिन अगर उपर्युक्त सुविधाओं से workers को वंचित रखा जायेगा तो कार्यस्थल को स्वच्छ बनाना असंभव होगा. इसलिए management या को चाहिए की श्रमिकों के कार्यस्थल पर वह सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराए जो उसके स्वास्थ्य के लिए बहुत आवाश्यक होता है.

What are the 4 types of hygiene? –

आइये construction site hygiene को विस्तृत रूप से समझते हैं.

1. Housekeeping –

कार्यस्थल पर proper housekeeping केवल श्रमिकों के स्वास्थ्य को बेहतर नहीं बनाता है, बल्कि कार्यस्थल पर अच्छी साफ़-सफाई ना होने के कारण जो संभावित खतरे नज़र आते हैं, ढंग की साफ़-सफाई से उन्हें दूर किया जा सकता है. Construction Site Hygiene के लिए कार्यस्थल पर अच्छी housekeeping बहुत महत्वपूर्ण है.

  • प्रमुख कार्य के बाद से कार्यस्थल को साफ़-सफाई नियमित रूप से होना चाहिए.
  • किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ कार्यस्थल पर नहीं उपलब्ध होना चाहिए.
  • रास्ते पर जो भी व्यवधान उत्पन्न करने वाले कारक हों उन्हें साफ़ कर दें और उबड-खाबड़ वाले रास्ते को बराबर कर दें अन्यथा tripping hazard की संभवना बनी रहती है.
  • पैदल वाले रास्ते, सीढियाँ और कार्यस्थल को साफ रखें और इसे साफ़ रखने में योगदान प्रदान करें.
  • अपने आस-पास कभी कूड़ा इकट्ठा ना होनें दें.

2. Drinking Water –

Construction site hygiene कार्यस्थल पर पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए. जितने भी कंटेनर पानी पीने के लिए उपलब्ध कराये गए हैं वह समय-समय साफ़ किये जाते हैं या नहीं. और जो भी container वहाँ उपलब्ध है उसमें पीने योग्य पानी वाले container को लेबल किया गया है या नहीं.

इसके अवाला जो अन्य प्रयोग में लाये जाने वाले container हैं उस पर लेबल लगा है कि नहीं कि “यह पानी पीने योग्य नहीं है”. और  जो भी पानी का स्रोत है, उसमें कंटेनर को डुबो कर पानी नहीं भरना चाहिए. Container में पानी को भरने के लिए किसी बर्तन का प्रयोग किया जाना चाहिए.

अगर working site पर गैर-पीने योग्य जल स्रोत है तो स्पष्ट रूप से यह लेबल होना चाहिए कि पानी पीने, धोने या खाना पकाने के लिए सुरक्षित नहीं है.

3. Bathroom Facilities –

कार्यस्थल पर बाथरूम की सुविधा construction site hygiene को बढ़ावा देता है. यह सुविधा कार्यस्थल पर उपलब्ध श्रमिक के लिंग के आधार पर निर्धारित किया जाता है. जैसे- एक कार्यस्थल पर 30 male और 10 female कार्य कर रहे हैं तो तीन बाथरूम का होना अनिवार्य होता है. बाथरूम में शौचालय और मूत्रालय हो सकते हैं लेकिन यह केवल आधे में ही होना चाहिए.

यही किसी कार्यस्थल पर 5 से कम कर्मचारी कार्यरत हैं तो प्रत्येक लिंग के लिए अलग बाथरूम की अवश्यकता नहीं होती है, शौचालय और बाथरूम एक में ही बनाया जा सकता है.

Hygiene को बढ़ावा देने के लिए टॉयलेट पेपर प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए. और नियमित रूप से बाथरूम की साफ़-सफाई की जानी चाहिए. बाथरूम के साफ-सफाई का निरिक्षण प्रत्येक दिन किया जाना चाहिए.

4. Washing Facilities –

Workers के स्वास्थ्य को रखते हुए, कार्यस्थल पर washing station का होना बहुत आवश्यक होता है.  यदि कोई workers कार्य के बाद या कार्य के दौरान कुछ खाने-पीने के बारे में विचार कर रहा है तो वह सर्वप्रथम अपना हाथ धो सके. Washing Station हानिकारक पदार्थों को धोने के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है.

बहुत से ऐसे Personal Protective Equipment होते हैं जिसे कीटाणुरहित बनाने के लिए wash करने के आवश्यता होती है. अगर working site पर धुलाई करने का विकल्प उपलब्ध है तो प्रयोग करने से पहले उसे अवश्य धुलने का प्रयास करेगा.

अगर कोई श्रमिक paint, coatings, solvent अन्य किसी भी तरह के सामग्री जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो उसके साथ कार्य कर रहा है तो ऐसे श्रमिकों के लिए washing facilities का होना ज़रूरी होता है.

अगर किसी स्थान पर 20 या इससे अधिक व्यक्ति कार्य कर रहे हों तो ऐसे स्थान पर washing station का होना बहुत आवश्यक है. जहाँ भी washing station हों वहाँ साबुन, डिटर्जेंट पाउडर या किसी खतरनाक पदार्थ को साफ़ करने के लिए यौगिक उपलब्ध होना चाहिए.

जहाँ भी wash स्टेशन होता है वहाँ अलग-अलग व्यक्तियों को सुखाने के लिए अलग-अलग तौलिया होना चाहिए या उस स्थान पर हैण्ड-ड्रायर उपलब्ध होना चाहिए. और सभी धुलाई वाली सुविधाएँ टॉयलेट के बहार होना चाहिए.

अगर-अलग लिंग के लिए अगर शौचालय निर्धारित किया गया है तो बाहर लेबल लगा होना चाहिए, जिससे पुरुष और महिला के शौचालय को आसानी से पहचाना जा सके.

Conclusion –

अच्छी स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए काम में अपनी भूमिका निभाएं, अर्थात साफ़- सफाई के लिए जो नियम निर्धारित किये गए हैं उसका पालन करें. कार्यस्थल पर अस्वच्छ और खतरनाक स्थितियों को देखने के पश्चात supervisor को तुरंत इसके बारे में सुचना दें. साईट की जो सफाई गतिविधि है उसमें हिस्सा लें. अगर संस्था के अन्दर सफाई जागरूकता चलाई जा रही हो तो उस में भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लें और लोगों को इसके प्रति जागरूक करें.

कार्यस्थल पर रखे गए कूड़ेदान का प्रयोग करे, समान को ईधर-उधर ना फेंकें. कूड़ेदान में किसी भी समान को कई दिनों तक न रखें, housekeeper से इसे प्रति दिन साफ़ करने के लिए बोलें.

अपने हाथों को साफ़ करने के लिए संस्था ने जो सुविधाएँ उपलब्ध की हैं उसका प्रयोग करें और construction site hygiene के लिए जितना आवश्यक हो, पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करें.

इसे भी पढ़ें –

Latest Articles