Safety Slogan in Hindi

Safety Slogan को जानना और उसके बारे में बात करना, workers को बताना बहुत आवश्यक होता है. जब आप Toolbox talks का संचालन कर रहे होते हैं तो प्रत्येक दिन कम से कम दो safety slogan बताएं. इसके लिए आप को इसके बारे में बताना आवश्यक होता है.

आज इस पोस्ट के माध्यम से कुछ safety slogan in Hindi लिखने वाले हैं लेकिन यह केवल hindi तक ही नहीं सिमित रहेगा. इसमें आप को कुछ English की भी slogan मिलेगें.

Meaning full slogan को लिखना इतना आसन नहीं होता है. इसके लिए सोचना और विचारना फिर उसके बाद लिखा जाना होता है. यहाँ मैं कुछ slogan लिखने वाला हूँ और यह संयम का लिखा हुआ slogan है और लिखने के दौरान यह पूर्ण प्रयास करूँगा की वह अर्थहीन ना हो.

हाँ एक बात से आप को और अवगत कराना चाहता हूँ की यहाँ पर ज़रूर आज कुछ ही सलोगन लिख रहा हूँ लेकिन कोशिश करूँगा कि इसे प्रत्येक दिन update करूँ.

आइये बिना और कुछ लिखे slogan के लिखने के सिलसिले को शुरू करते हैं.

  1. जिसने तोड़ा सुरक्षा से नाता.

उसका हो सकता व्यपार में घाटा.

  1. सुरक्षा उपकरण है है अनमोला रतन

सभी इसे पहनने का करें प्रयत्न

  1. जो सुरक्षा से नाता तोड़ेगा

डॉक्टर उसका प्लास्टर जोड़ेगा.

  1. सुरक्षा से नाता तोड़ोगे

फाइन से वास्ता जोड़ोगे.

  1. सुरक्षा से ना करो इंकार

कंपनी का है यही पुकार

  1. सुरक्षा से करोगे इंकार.

खुद के पैर पर करोगे वार

  1. सुरक्षा से उतना ही प्यार करो जितना की अपने बच्चों से करते हो प्यार.
  2. दीर्घायु होने के लिए सुरक्षा का पालन करना अनिवार्य हो गया है.
  3. जो सुरक्षा से करेगा प्यार.

कंपनी से मिलेगा उसे पुरस्कार

  1. सुरक्षा से प्यार करने वाले किसी की नज़र में खटकते नहीं है.
  2. अगर सुरक्षा से करोगे इंकार

नौकरी से बेहाथ हो जाओगे मेरे यार.

  1. सुरक्षा से करोगे इंकार

बच्चों से दूर हो जाओगे यार

Latest Articles