Working with Corrosives Materials | Corrosive Acids

Definition of Corrosive Materials –

“Corrosive materials वह material है जो रसायनिक क्रिया के माध्यम से संपर्क में आने वाले मनुष्य या पदार्थ को नुकसान पहुंचाएं.”

Corrosive Materials इतने शक्तिशाली होते हैं कि वे धातु को नुकसान पहुँचा सकते हैं या नष्ट कर सकते हैं.जब कोई भी खतरनाक chemical मानुष्य के शरीर के सम्पर्क में आते हैं सम्पर्क आने वाले स्थान को नुकसान पहुँचा सकते हैं.

यदि यही corrosive materials किसी भी तरह से शरीर के अन्दर प्रवेश कर जाते हैं तो ये body tissues को नुक्सान पहुँचा सकते हैं. कह सकते हैं कि शरीर के internal organs को क्षति पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. अर्थात रासायनिक रूप से उत्तकों को नष्ट कर सकते हैं.

जितने भी corrosive materials होते हैं वह खतरनाक तब हो सकते हैं जब उन्हें सुरक्षित रूप से संभाला ना जाये, उन्हें सुरक्षा का ध्यान देते हैं handling ना किया जाये. और store करते समय सावधानियां न दिखाई जाएँ.

जब भी corrosive materials के साथ कार्य किया जाता है तो वहाँ उपस्थित उन सभी को संभावित खतरों से अवगत कराना होता है. जागरूक व्यक्ति ही संक्षारक पदार्थ (corrosive materials) से बचने का उपाय ढूंढ सकता है. या उन सुरक्षित सभी नियमों का पालन कर सकता है जो corrosive के प्रयोग करते समय ढोते समय खतरों से बचने के लिए पालन करना होता है.

Know About MSDS16 Section in Hindi

MSDS (Material Safety Data Sheet) Meaning Certificate Full Form Format in Hindi-

H2S Gas Hazard and Precaution |Hydrogen Sulfide

Know about working with corrosive –

जितने भी corrosive materials होते हैं वे शरीर के tissues को जलाकर नष्ट कर सकते हैं, यह तब संभव है जब corrosive शरीर को अधिक देर तक छुएगी, यह जितना ही अधिक देर तक शरीर को छुएगा चोटें उतनी ही गहरी होती जायेगीं. कुछ तो corrosive इतने जहरीले होते हैं जो बहुत जल्दी स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं.

Corrosive materials लगभग किसी भी कार्यस्थल पर उपलब्ध हो सकते हैं, या product प्रयोग में लाया जा रहा हैं उसमें निहित हो सकते हैं. कुछ common acid ऐसे होते हैं जो corrosive होते हैं जैसे –Alkaline, Ammonium Hydroxide, Sodium Hydroxide.

सीमेंट में चूना होता है, जो एक क्षार कास्टिक यौगिक है. इसके अलावा जो सफाई के लिए chemical होते हैं उसमें वह acid या acid based हो सकते हैं.

Employees need to do when working with corrosive –

जो भी corrosive materials होते हैं उन्हें प्रयोग में लाने से पहले, material में क्या है अर्थात material कितना खतरनाक है यह जानने के लिए material safety data sheet को पढ़ना आवश्यक होता है. SDS में यह दिया गया होता है कि corrosive को सुरक्षित तरीके से प्रयोग में कैसे लाया जाये.

जो भी corrosive acid होते हैं उनके containers पर लगे लेबल पर संभावित स्वास्थ्य प्रभाव के चेतावनियों दिया गया होता है, प्रयोग करने या chemical handling से पहले उसे पढ़ना और समझना स्वस्थ्य की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है.

जो भी संक्षारक रसायन होते हैं उसे उपयुक्त container में store करना चाहिए और जो भी असंगत सामग्री होती है उसे दूर रखना चाहिए. जितने में संक्षारक पदार्थ होते हैं उन्हें हवादार क्षेत्रों में store करना, संभलना और उपयोग करना चाहिए.

प्रयोग में लाने से पहले कुछ बिन्दुओं पर ध्यान देना होता है जो निमं है –

  • Corrosive materials के साथ काम करते हुए उचित personal protective equipment का प्रयोग करना चाहिए.
  • अगर आप प्रयोग में लाने के लिए संक्षारक पदार्थ दे रहे हैं तो सावधानी का पूर्ण ध्यान दें और उपयोग में ना होने पर container को बंद रखें.
  • अगर किसी corrosive materials में पानी मिलाने की अवश्यकता हो तो संक्षारक पदार्थ को धीरे-धीरे और सावधानी पूर्वक पानी डालें.
  • हमेशा पानी में acid मिलाएं. कभी भी acid में पानी ना मिलाएं.
  • अच्छी housekeeping, व्यक्तिगत सफाई और उपकरण रखरखाव का विशेष ध्यान दें.
  •  corrosive materials से सम्बंधित आपात स्थिति जैसे- फ़ैलाने (Spills), आग लगने (Fire), चोट लगने (Injuries) से निपटने का तरीका जानें.

यदि कोई employees किसी भी तरह के corrosive materials के सम्पर्क में आता है तो सबसे पहले उसके दूषित कपड़े को उतारना होता है, कुल्ला करने और डॉक्टर से सलाह लेने की अवश्यकता होती है.

Cover at Safety Meeting About Working with Corrosive –

जितने भी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उनके साथ अपने MSDS की समीक्षा करें और उन्हें दिखाएँ कि ये उससे सम्बंधित डाक्यूमेंट्स कहाँ रखे गएँ है. अगर आप समीक्षा कर रहे हैं तो करते समय प्रत्येक step को explain करें और बताएं कि यह क्यों महत्वपूर्ण है.

इसके साथ जिस container में corrosive materials को store किया गया है उस पर जो लेबल लगा है उसके बारे में review करना होता है. और उस लेबल पर दिखाई देने वाले बिन्दुओं पर चर्चा किया जाना होता है कि यह जानकारी उन्हें कैसे सुरक्षित रख सकती है.

जब corrosive materials से सम्बंधित्त safety meeting दिया जा रहा हो तो आँख और चेहरे की सुरक्षा, उचित वेंटिलेशन और कार्य करने के लिए कौन सा PPE योग्य रहेगा, इसके बारे में समीक्षा की जानी चाहिए.

जो भी आपातकालीन प्रक्रियाएं होती हैं उसके बारे में समीक्षा करना और अभ्यास करना बहुत आवश्यक होता है. बिना अभ्यास के आपातकालीन स्थितियों में निपटना आसान नहीं होता है.

Safety Meeting में यह बताया जाना होता है कि corrosive materials कितना खतरनाक होता है और अवश्यक सावधानी बरतने से कर्मचारी आवश्यकतानुसार अपने कर्तव्यों का पालन कर सकते हैं और काम के दौरान जोखिमों को कम कर सकते हैं.

Basic Safety Procedures Concerning Corrosives –

  • उन सभी corrosive materials के लिए msds प्राप्त करें और पढ़ें जिनके साथ काम करना है.
  • Corrosive materials को उपयुक्त container में store करें और असंगत सामग्री से दूर रहें और इसे सूखे क्षेत्र में store करें.
  • Corrosive को अच्छी तरह से हवादार क्षेत्र में store करें संभाले और उपयोग करें.
  • Handling से पहले damage container का निरीक्षण करें. कभी भी ऐसे container का प्रयोग न करें जो सूजा हुआ दिख रहा हो.
  • अगर container को handling करना है तो नुक्सान से बचने के लिए उन्हें सुरक्षित रूप से संभालें.
  • अच्छी housekeeping, व्यक्तिगत सफाई और प्रयोग में लाये जाने वाले उपकरण का रखरखाव करें.
  • Corrosive materials का प्रयोग करते समय उचित स्वयं सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करें.
  • कार्य के दौरान लागु होने वाले स्वास्थ्य और सुरक्षा के नियमों का पालन करें.
  • आँख और त्वचा को किसी corrosive acid के संपर्क में आने पर कम से कम 20 से 30 मिनट के लिए या इससे अधिक समय तक पानी से धोएं. और चिकित्सा सहायता के लिए तुरंत कॉल करें.

Latest Articles