Array

LEL and UEL Full Name and Definition in Hindi

LEL का पूरा नाम Lower Explosive Limit होता हैं.

Full Name of LEL-Lower Explosive Limit

Gas Detector

LEL –(Lower Explosive Limit )

जब किसी भी gas या vapor का lowest concentration जो किसी भी (Arc ,Flame, Heat ) की सहायता से आग उत्पन्न कर दे उसे LEL कहते हैं.दूसरे शब्दों में कहें तो Gas या Vapor का कम से कम  मात्रा जो heat या चिंगारी की सहायता से आग उत्पन्न कर दे उसे LEL कहते हैं.इसे LFL यानि lower flammable limit भी कहते हैं.

Full Name of LFL –Lower Flammable Limit

Example –

अगर acetylene gas वातावरण में 2.5% भी उपलब्ध है तो आग लग सकती है.इसे और विस्तृत रूप से समझते हैं.

एक कमरा है और अंदर acetylene gas को release करते हैं ऐसे में देखते हैं कि अगर उसका प्रतिशत 1.9 है तब आग नहीं लगती है, अगर उसे बढ़ाकर 2.4 कर देते हैं तब भी आग नहीं लगती है और जब 2.5 प्रतिशत करते हैं और वहाँ heat उत्पन्न करते हैं तो आग लग जाती हैं.

इसी 2.5 को हम acetylene का LEL (Lower Explosive Limit ) या to lean भी कहते हैं.

अब आइये UEL को समझते हैं-

UEL का पूरा नाम Upper Explosive Limit होता है.

Full name of UEL –Upper Explosive Limit

Upper Explosive Limit क्या होता है इसे उदाहरण भी उदाहरण का माध्यम से समझते हैं.यह LEL के विपरीत होता है.

UEL-(Upper Explosive Limit )

जब किसी भी gas याvapor का highest concentration जो arc, heat या flame की उपस्थित में आग लगने का कारण बनाता है उसे UEL कहते हैं.दूसरे शब्दों में कहे gas या vapor अधिक से अधिक मात्रा जो चिंगारी की उपलब्धता में आग लगने का कारण बन जाता है उसे UEL कहते हैं.

Example-

अगर Methane वातावरण में 17% उपलब्ध है तो आग लग सकती है.

माना किसी वातावरण में Methane  17% उपलब्ध है तो ऐसे में वहाँ आग लग जाती है लेकिन जैसे ही यह 17.1 पहुंचता है तो आग नहीं लगती है अर्थात 17methane का LEL point कहते हैं.

आप के दिमाग में यह प्रश्न उठ रहा होगा की आखिर 17% से ज्यादा methane होने पर आग क्यों नहीं लगती है तो आप को बताना चाहूँगा कि अगर जहाँ methane अधिक हो जाएगा फिर वहाँ आक्सीजन का आभाव हो जाता है और आक्सीजन अगर 13% से नीचे हैं तो ऐसे में आग लगने कि संभावना खत्म हो जाती है.

अतः यह था LEL , UEL  की जानकारी.अगर यह पोस्ट आप को पसंद आए तो share करना न भूलें.

इस post में-

LEL Full Form, LEL meaning, lel of methane, lel full form in text, lel definition,uel full form, uel kya hai, uel definition, uel meaning आदि के बारे में दिया गया है

Latest Articles