“Gasoline कच्चे तेल और अन्य petroleum liquids से बना ईधन है. Gasoline का प्रयोग vehicles के अंदर engine fuel के रूप में किया जाता है.”
Gasoline इतना समान्य रूप से उपयोग किया जाता है और आसानी से प्राप्त किया जाता है कि लोग भूल जाते हैं कि यह कितना dangerous है. इसलिए प्रत्येक वर्ष properly store न करने के कारण हजारों लोगों की मृत्यु खतरनाक तरीके से gasoline के संपर्क में आने के कारण हो जाता है और हजारों लोग घायल हो जाते हैं.
आज हम उन points के बारे में चर्चा करेगें जिसे ध्यान में रखने के पश्चात घर के अंदर या बाहर हम gasoline का प्रयोग करेगें. Gasoline का manufacture हम केवल motor fuel के लिए करते हैं. लेकिन इसका प्रयोग किसी और ढंग से या किसी और काम के लिए जाता है तो यह ज्यादा खतरनाक हो जाता है.
Some Gasoline Facts –
- Gasoline नहीं जलता हैं. इसमें जो gas vapors है वो जलता है.
- Gas vapors हवा से भारी होते हैं और जहाँ गड्ढा होता है वहाँ इकट्ठा हो जाते हैं.
- किसी भी तरह के spark से gasoline की उपस्थिती आग लगने का कारण बन सकता है.
- अगर शरीर का कोई भी भाग gasoline के संपर्क में आ रहा है तो उसे तुरंत धुलना चाहिए.
- इसे किसी भी tools या parts को साफ करने के लिए solvent की तरह प्रयोग नहीं करना चाहिए.
Gasoline Safety Precaution –
Gasoline safety को जानना बहुत आवश्यक होता है यहाँ कुछ points के माध्यम से हम इसे समझने का प्रयास करेगें जिससे इसका storage , handling या uses करते समय उसका अनुसरण करेगें और gasoline से होने वाले किसी भी प्रकार के खतरों से बचे रहेंगे.
1.Receiving Fuel From Delivery Truck –
जब भी tanker के माध्यम से gasoline को प्राप्त करते हैं तो सावधानियाँ बरतने की ज़रूरत होती है जो निम्न है-
- जिस स्थान पर gasoline को storage करते हैं या फिर handling करते हैं तो ऐसे स्थान पर smoking,, flames, sparks or spatter या अन्य किसी भी source of ignition की अनुमति न दें यह उत्पन्न होने वाले संभावना को दूर करें का प्रयास हमेशा करते रहें. यह जो gas vapors है वह हवा से भारी होता है और source से हमेशा नीचे की ओर बहता है. यह vapors है liquids नहीं जो जलता है.
- जब fuel deliveryकिया जा रहा हो तो अपने अपने fuel suppliers के safety recommendation का अनुसरण करें. अगर fuel फैल गया है तो health और safety को किस भी प्रकार का खतरा न हो इसे तुरंत report करें.
- अगर gasoline फैल गया है तो इसे रोकने और साफ करने के लिए हमेशा शोषक पदार्थ (absorbent material) का प्रयोग करना चाहिए.
- जिस truck में fuel भरा है उसे ऐसे स्थान पर खड़ा करे जिसे अन्य vehicles से ठोकर न लगे या फिर किसी अन्य vehicles के आने जाने में व्यवधान उत्पन्न न हो.
- Gasoline को लेने से पहले यह देख लें कि यह आप के पास सही tank में पहुँचा है या नहीं.
- जहाँ tank खड़ा किया गया है उसे आस-पास के area को जाँच लें कि कहीं आप-पास source of ignition तो नहीं है.
- Drive को हमेशा flow valve के पास खड़ा रहना चाहिए जब fuel को storage tank में store किया जा रहा हो. जिससे emergency के case में valve को तुरंत बंद किया जा सके.
- Fuel vapors को कम करने के लिए केवल filling और gauging के दौरान ही cap को खोलें.
2.Safety tips for Handling Gasoline –
- जितनी gasoline कि आवश्यकता हो उतने को ही store करें.
- उसे approved portable container में ही store करें.
- जिस room का तापमान अधिक न हो अर्थात normal हो ऐसे स्थान पर इसे store करें और store करने से पहले यह देख लेना चाहिए कि उसके आस-पास किसी भी प्रकार का source of ignition तो नहीं है. उदाहरण के लिए जैसे- sun, hot work tank, portable heaters, spark, flame etc.
- इस बात का हमेशा ध्यान दें कि gasoline vapors होते हैं वह flammable होते हैं और हवा से भरी होते हैं और source of ignition के लिए लंबी दूरी तक जा सकते हैं.
- Gasoline के नली को कभी भी मुँह में न लें. यह बहुत harmful होता है और निगलने के पश्चात मृत्यु का कारण बन सकता है. यही किसी ने निगल लिया तो उसे उल्टी के लिए प्रेरित न करें. तुरंत doctor से संपर्क करें उसे hospitalize करें.
- Gasoline के आस-पास smoking न करें.
- Gasoline को skin के संपर्क में बार-बार न आने दें. आने के पश्चात तुरंत उस स्थान को साबुन से या पानी से अच्छी तरह साफ करें.
- कभी भी vapors में धुंध में साँस लेने का प्रयास न करें.
- अगर कोई भी क्लॉथ gasoline से गीला है तो धोने से पहले उसे बाहर रख दें जिसे पूरी तरह से वाष्पित (evaporate ) होने दें. और दुबारा प्रयोग करने से पहले उसे अच्छी तरह से साफ कर लें.
- Gasoline का कभी भी cleaning agent के रूप में प्रयोग न करें.
Gasoline Safety Tool Box Talk –
जब gasoline से संबन्धित tool box talk दें रहे हों तो निम्न बिन्दुओं को cover करने का प्रयास करें.
1. Never throw a gas container that’s on fire –
अगर किसी gasoline container में आग लगा है तो उसे दूर न फेंके इससे आस-पास भय का माहौल उत्पन्न हो सकता है. शांतिपूर्वक उस container को नीचे रखें और पीछे हट जाएँ. आग को बुझाने का प्रयास करें और यदि आप safely इसे नहीं बुझा पा रहे हैं तो बिना विलंब किया emergency personnel को inform करें.
अगर आप शांत रहेगें तो अपने आस- पास के लोगों को किसी भी प्रकार के injuries से से आसानी से बचा सकते हैं.
2. Use Safely or Correctly –
अगर आप gasoline को incorrect ढंग से प्रयोग कर रहे हैं तो यह दुर्घटना का कारण बन सकता है. अगर इसका प्रयोग किसी दूसरे रूप में कर रहे हैं तो यह दुर्घटना का कारण बन सकता है. इसके उदाहरण निम्न है.
- अगर इसका प्रयोग विलायक (solvent) के रूप में करते हैं.
- अगर इसका प्रयोग किसी वस्तु की साफ-सफाई अर्थात cleaners के रूप में इसका प्रयोग कर रहे हैं.
- अगर इसका प्रयोग आग को तेज करने के लिए किया जा रहा हो (Accelerant)
- इसे खरपतवार को मारने के लिए कभी भी प्रयोग में नहीं लाना चाहिए.(Weed Killer)
3. Always store away from source of ignition –
Gasoline को ऐसे स्थान पर store करना चाहिए जहाँ source of ignition की संभावना नगण्य हो अन्यथा heat की उपलब्धता में यह अधिक खतरा उत्पन्न कर सकता है. क्योंकि यह हवा में तेजी के साथ travel कर सकता है. अगर यह जहाँ भी store किया गया है ऐसे स्थान पर caution board लगाना न भूलें.
4. Use approved and labeled container –
जब आप कार्यस्थल पर घर के अंदर इसे store का रहे हैं तो इसकी अधिकता का कोई कारण नहीं बनता है. अगर आप इसे store कर भी रहे हैं तो approved और properly labeled container में इसको store करें.
5. Use Correct PPE –
इसका प्रयोग करते समय या फिर handling करते समय appropriate PPE का प्रयोग करना आवश्यक होता है. आप को gasoline का प्रयोग करते समय निम्न PPE केपी पहनना होता है.
- Chemical Gloves
- Flam Retardant Clothing
- Safety Glasses
Safety Hazards of Gasoline –
- इसे सूँघने के पश्चात गले और नाक में खुजली हो सकती है.
- इसके संपर्क में आने के पश्चात व्यक्ति उल्टी जैसा प्रतीत होता है या फिर उल्टी होता है.
- Gasoline से प्रभावित होने वाले व्यक्ति को चक्कर आता है या फिर सर में दर्द होता है.
- साँस लेने में लकलीफ होती है या व्यक्ति अपना मानसिक संतलन खो देता है.
इसे भी पढ़ें-