Types of Hazards in Hindi | संभावित खतरों के प्रकार

Types of Hazards and Definition in Hindi – जब आप किसी कंपनी ( Company ) में सेफ्टी सुपरवाइजर ( Safety Supervisor ) या कहें तो Safety Officer के पद पर कार्य कर रहे हो, तो आप की पहली प्राथमिकता होती है. कि कार्य स्थल पर हज़र्ड्स ( Hazards ) को पहचानना और उससे संबन्धित Precaution उपलब्ध कराना. जिससे की कार्य स्थल पर होने वाले दुर्घटना ( Accident ) को रोका जा सके.

Definition Of Hazards in Hindi-

संभावित खतरे का एक ऐसा source  जहाँ पदार्थ ( substances ), घटनाएँ ( event ) या situation तब खतरे में पड़ सकती हैं जब विशेष स्थान की प्रस्थितियाँ theoretically (सैद्धांतिक) रूप से health, life और property को खतरे में डालने की अनुमति देती हैं.

IOSH  की Book में उपर्युक्त 6 types के hazards के बारे में चर्चा किया गया,तो आइये इन hazards और उसके example को विस्तृत रूप से हिन्दी में समझने की कोशिश कर सकते हैं.

Hazards meaning in Hindi – संभावित खतरा

Types of Hazards –

वैसे तो अनेक किताबों में अलग-अलग तरह से hazards को categories किया गया है लेकिन हम यहाँ IOSH  के book के अनुसार hazards को categories कर उसका describe करना चाहूँगा.

  1. Physical Hazard
  2. Chemical Hazard
  3. Mechanical Hazard
  4. Biological Hazard
  5. Environmental Hazard
  6. Organizational Hazard

सबसे अच्छा Safety Supervisor वह होता है जो work place पर होने वाले potential hazards को आसानी से identify कर ले और उसे रोकने का हरसंभव प्रयास करे.

1- Physical Hazards

Physical Hazard

Physical hazard एक ऐसा कारक(agent या factor) है जो संपर्क या बिना संपर्क में आए personal physical safety को नुकसान पहुँचता है physical hazard कहलाता है.

Example –

A .संपर्क में आकर होने वाले खतरे(Contact Hazards )

ऐसे संभावित खतरे जिसके contact में आने से personal physical safety को नुकसान पहुँचता है ऐसे hazards को contact hazards कह सकते हैं.

Example – Slipping, Tripping, Fall from  height etc.

Prevention –

  • Slipping से बचने के लिए safety shoes के साथ जितने भी oil, grease और lubricants oil surface पर गिरे हों उसे तुरंत साफ करना चाहिए.
  • Tripping से बचने के लिए जितने भी unwanted material कार्य स्थल पर उपलब्ध हो उसे तुरंत हटाया जाना चाहिए तथा इसके साथ welding ,grinding के दौरान power cable को 2 meter height या under ground ले जाने की कोशिश होनी चाहिए.
  • Height पर काम करते समय Proper PPE उपलब्ध करना चाहिए और काम को देखकर proper scaffolding का निर्माण कराना आवश्यक होता है.

B.बिना संपर्क आकर होने वाले खतरे(Non-Contact Hazards )

ऐसे hazards जो बिना contact में आए personal physical safety को नुकसान पहुँचता है उसे non-contact hazards में गिना जा सकता है.

Example –

Excessive noise ,magnetic field ,radiation, pressure  extreme etc.

Prevention –

  • Excessive noise से बचने के लिए ear protection  का प्रयोग करना चाहिए.
  • इसके साथ Radiation तथा magnetic field से बचने के लिए proper PPE का प्रयोग करना अनिवार्य होता है.

2 - Chemical Hazards

Chemical Hazard

किसी work place पर होने वाले ऐसे खतरे जो chemical के संपर्क में आने के कारण हो सकता है. ऐसे संभावित खतरों को chemical hazards कहा जाता है.

Example –

  • अगर cleaning products, paints, acid, solvent, thinner आदि को खुले container में रखा गया है.
  • Fumes जो welding के दौरान निकलते हैं तथा solvent अगर खुला है तो.
  • Acetylene, Propane, Carbon monoxide और H2S आदि के संपर्क में आने वाले खतरे.
  • Pesticides भी इसका उदाहरण है.

Prevention –

  • जहाँ container खुला हो उसे check कर बंद करना चाहिए
  • welding के दौरान fumes निकल रहे है और area packed हो तो ventilation का प्रयोग करें.
  • Chemical Level का प्रयोग अति आवश्यक होता है.
  • Gas से effected होने वाले employee को competent person से कार्य होने से पहले प्रत्येक दिन training दिलाएँ तथा gases area में जाने से पहले proper PPE की जाँच हर रोज करें.

 Mechanical Hazard –

Mechanical Hazard

किसी भी machine के rotatory parts जो खुले हो और उसके संपर्क में आने के कारण खतरे की संभावना बनती तो ऐसे संभावित खतरे को mechanical hazards कहा जाता है.

Example –

  • Machine के किसी parts के बीच अंग का फँस जाना और crush करना.
  • Machine के किसी sharp edge से अंग के कटने की संभावना होना. जैसे-Grinding machine को बिना guard के operate करना .
  • किसी wheel gear, rollers , pulley belt के बीच फँस जाना.
  • एक मशीन का fixed parts के बीच शरीर के अंग को फँसा लेने की संभावना होती है shearing hazards कहलाता है.

Prevention–

  • Portable machine जैसे की grinder को कभी भी बिना wheel guard के चलाने की अनुमति न दें.
  • जहाँ भी machine का rotatory parts खुला हो वहाँ ढीले कपड़े,ताबीज,bracelet और गले में रुमाल डालकर जाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.
  • Machine को समय-समय पर competent person के द्वारा जाँच कराये और tag का इस्तेमाल जरूर करें कि next inspection date को समय से जाँच कर लिया जाए.
  • Machine की आवाज अगर बदली सी लग रही हो तो उसका solution कभी भी qualified person से कराना चाहिए.
  • जितने भी खुले rotatory parts हों उस पर हो सके तो safe-guard का अवश्य प्रयोग करें.
  • Machine के maintenance के दौरान proper tools tackles है की नहीं यह जाँच कर लें और साथ में correct PPE की समीक्षा कर लें.

4- Biological Hazards

Biological Hazard

Company के अंदर या बाहर कोई भी employees कार्य कर रहे हों लेकिन वहाँ hygiene संबन्धित समस्या हो और virus, bacteria, fungus  आदि से खतरे होने की संभावना हो तो ऐसे संभावित खतरे biological hazards  में आते हैं.

Example –

  • Sewer की सफाई न किया जा रहा हो और पानी हमेशा over flow हो रहा हो.
  • Workers colony में पानी के निकासी की proper arrangement न हो.
  • Workers के लिए toilet की व्यवस्था न हो और सभी मजदूर शौच के लिए बाहर जा रहे हों.
  • Company के अंदर proper housekeeping न किया जा रहा हो.

Prevention–

  • Work place पर hygiene संबन्धित समस्या हो वहाँ कार्य के समय हमेशा mask का प्रयोग करना चाहिए.
  • Workers colony में समय-समय पर pesticide का छिड़काव किया जाना चाहिए.
  • काम के दौरान proper PPE का प्रयोग करें,खासकर उन स्थानो पर जहाँ fumes, dust इत्यादि उपलब्ध हो.
  • Personal hygiene को हमेशा maintain रखें.

 Environmental Hazard –

Environmental Hazard

Environmental hazards एक ऐसा event है जो आप-पास के natural environment को खतरे में डालने की क्षमता रखता है और लोगों के health को effect कर सकता है.

Example –

Pollution, natural disaster, Earthquake, flood etc.

Prevention –

  • Pollution से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए.
  • जंगलों के कटाव को रोके.
  • ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों के तरफ के पलायन को रोकें.
  • जिस company में काम कर रहे हैं, dusty area में तभी काम करें जब company के द्वारा वहाँ काम करने के दौरान proper PPE की व्यवस्था की गयी हो.

6- Organizational Hazards

Organizational Hazard

ऐसे संभावित खतरे जो person के ऊपर short term या long term effect डाले. ये संभावित खतरे work place पर काम के pressure के कारण या employee के कम respect के कारण या कह सकते हैं काम में बढ़िया supervision न होने के कारण जो खतरे की संभावना बनती है ऐसे potential hazards को organizational.

Example –

  • जहाँ work load demand  होता है वहाँ organizational hazards की प्रबल संभावना बनती है.
  • कार्य स्थल पर अगर violence भी इसका कारण हो सकता है.
  • Sexual harassmentइसका उदाहरण हो सकता है.

Prevention-

  • कभी भी employees के ऊपर ज्यादा production या ज्यादा कार्य के लिए दबाव न बनाएँ.
  • Work place पर होने वाले violence पर control करें.
  • Horse Play के लिए सख्त कानून बनाएँ.
  • कार्य स्थल पर ऐसे supervisor को लगाए जिसे काम के बारे में पूर्ण जानकारी हो.

इस पोस्ट में मैंने hazards meaning in Hindi,के बारे में पूर्ण जानकारी के साथ,health hazards meaning in Hindi, Environment Hazards, Occupational  Hazards आदि के बारे में Hindi में जानकारी दी गयी है.

अगर यह पोस्ट आप को पसंद आए तो इसे ज़रूर शेयर करें और कमेंट दें जिससे की पोस्ट के अंदर कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाये.

Types of Hazards in Hindi, Meaning of Hazards in Hindi, Chemical Hazards in Hindi, Health Hazard Meaning in Hindi, Hazard Kya Hai, What is Hazard, Environmental Hazards Meaning in Hindi, Environmental Hazards in Hindi, Physical Hazard in Hindi

पढ़ें और समझें-

Latest Articles