Safety officer Job in Gulf –
जो भी students safety engineering के क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं, gulf country में job करना उनकी प्राथमिकता होती है. क्योंकि India की अपेक्षा यहाँ अधिक salary मिलती है और जो working hours होता है वह भी INDIA की अपेक्षा कम होता है. इसलिए किसी भी विद्यार्थी की पहली choice gulf में job करना होता है.
Safety Officers Job in Gulf –
Safety Officer Job in Dubai या फिर Safety officer job in Gulf के लिए सबसे पहले qualification के बारे में जान लेना आवश्यक होता है कि आप के पास किस तरह का qualification तो आप gulf country के लिए eligible हो सकते हैं.
- अगर आप के पास 3 years diploma है और उसके साथ one year diploma in safety से सम्बंधित किसी भी तरह की degree है तो बहुत companies हैं जो आप को hire कर सकती है. लेकिन इसके लिए किसी के approach की अवश्यकता होती है.
- अगर आप के पास NEBOSH IGC/NEBOSH HSW है तो भी आप gulf country में job करने के लिए eligible हो सकते हैं.
- अगर आप ने Graduation कर रखा है और उसके साथ NEBOSH IGC है तो आप भी Dubai या Gulf में job के लिए apply कर सकते हैं.
- अगर किसी के पास 3 Years Diploma के साथ IOSH का certificate है तो बहुत ऐसी कंपनी है जो आप को interview और experience के आधार पर आप को job officer कर सकते हैं.
Safety Officers Jobs in Gulf for Fresher –
जहाँ तक Safety Officers Jobs in Gulf for Fresher की बात है तो मैं बताना चाहूँगा की बहुत कम ऐसे अवसर आते हैं जो कोई भी gulf की company किसी भी fresher safety professional को अपने यहाँ job offer करती है.
हाँ यह भी बात है कि अगर आप का कोई दोस्त, रिश्तेदार पहले से वहाँ है अगर उसका approach हो तो आप as a safety professional वहाँ job कर सकते हैं, अगर आप के पास safety से सम्बंधित degree उपलब्ध है तो.
NEBOSH Job Salary in Dubai for Fresher –
अगर किसी से NEBOSH IGC पास कर लिया है और अभी वह fresher है तो उसे Dubai में job मिलना थोडा सा मुश्किल होता है. क्योंकि अगर आप कहीं भी interview देने के लिए जायेगें तो आप पायेगें कि वहाँ जितने भी experience person है, company उन्ही को hire कर रही है.
अगर आप को आप के knowledge के आधार पर hire कर भी लिए गया तो आप पायेगें कि आप की अपेक्षा उनको salary अधिक मिलेगा.
जैसे- अगर आप fresher हैं तो आप को लगभग Indian Rupees के अनुसार 40k से 50k salary मिलेगी वहीं जो experience candidate हैं उन्हें 80k से above ही salary मिलेगी.
इसलिए अगर आप NEBOSH IGC को पास कर लिए हैं तो पहले INDIA में job करें और जब आप के अच्छा experience हो जाये फिर foreign के लिए कोशिश करें.
Safety Officers Working Hours in Gulf Country –
जहाँ तक HSE officer के working hours की बात है INDIA के अपेक्षा वहाँ ज़रूर working hours कम है. India में अधिक company के अन्दर लगभग 12 घंटे job करने पड़ते हैं. लेकिन Gulf country में working hours है वह 10 hours है. अगर कोई company आप से इससे अधिक घन्टे duty करना रही है तो वह आप को अधिक घंटे का extra charge pay करेगी. जबकि INDIA में ऐसा नहीं है.
Accommodation –
जहाँ तक accommodation की बात है तो यह company के ऊपर निर्भर करता है. बहुत सी company accommodation और food accommodation देती है अर्थात company के तरफ से रहना खाना उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन बहुत सी कम्पनी होती है वह रहना तो उपलब्ध करा देती है लेकिन खाना अपना होता है. रहने की व्यवस्था अधिकतर company उपलब्ध करा देती है.
How to Apply for Safety Officer Job in Gulf –
हम यहाँ पर आप को यह बताएगें कि आप किस तरह से safety officer job in gulf के लिए apply कर सकते है.
- बहुत सी ऐसी website जैसे www.naukari.com या फिर www.shine.com हैं जहाँ आप अपना Resume upload कर सकते हैं. और जिस भी company को अगर manpower की आवश्यकता होगी वह अपनी सुविधा के अनुसार employee ढूंढ लेता है. फिर telephonic interview या फिर video calling करके आगे का procedure पूरा करता है .
- Employment News के माध्ग्यम से आप पता कर सकते हैं और जिस स्थान पर अगर interview दिया होता है वहाँ physically जाकर आप interview दे सकते हैं.
Conclusion –
उपर्युक्त बातों से तो यह स्पष्ट ही हो चुका होगा कि safety officers job in abroad कैसे मिलेगा. इसलिए आवश्यक है कि आप सबसे पहले as safety professional भारत में job करें उसके बाद कहीं भी gulf country के कोशिश करें. तब कहीं जाकर आप विदेशों में इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं.