Scaffolding Couplers and Clamps |Types of Scaffolding Couplers |

Types of Scaffolding Clamps –

किसी भी scaffolding को खड़ा करने के लिए scaffolding couplers and clamps की बहुत अवश्यकता होती है अर्थात इसके बिना किसी भी scaffolding को खड़ा कर लेना असंभव होता है.

Scaffolding एक temporary platform होता है जिसका प्रयोग किसी भी industry/company या construction site पर ऊंचाई पर कार्य करने के लिए किया जाता है, जो कार्य हमारी पहुँच से बाहर होता है.  इसका प्रयोग maintenance, building construction या फिर repair के लिए करते हैं.

जब scaffolding बनाते हैं तो इसे खड़ा करने के लिए विभिन्न प्रकार के component का सहारा लेते हैं और कुछ component होते हैं जिसे एक दुसरे से couplers की सहायता से जोड़ते हैं. इन्हें clamp के नाम से भी जाना जाता है.

आज इस पोस्ट के माध्यम से उन्ही component को जोड़ने के लिए  जितने भी Scaffolding Couplers and Clamps का प्रयोग किया जाता है उन सभी के बारे में जानेगें. और उनकी अपनी load capacity होती है उनके बारे में भी जानेगें. जिससे working site पर कार्य करते हुए जब scaffolding का इंस्पेक्शन करना हो तो किसी भी तरह की कोई गलती न हो. और यही गलती आगे चलकर कहीं दुर्घटना का कारण न बन जाये.

आइये सबसे पहले Scaffolding Couplers and Clamps के प्रकार को जानते हैं. मुख्यतः यह छः प्रकार का होता है.

  1. Right Angle Couplers (Fix Clamp)
  2. Swivel Coupler (Chalu Clamp )
  3. Sleeve Coupler (Box Clamp or Box Coupler)
  4. Ladder Clamp
  5. Plank Coupler (Jali Clamp)
  6. Beam Clamp

1.Right Angle Coupler –

 

Right Angle Couplers
Right Angle Coupler Scaffolding

Fixed Clamps Scaffoldings का प्रयोग ledger और standard (Post) को जोड़ने के लिए प्रयोग में लाया जाता है. यह coupler घूमता नहीं है इसलिए इसे scaffolding fixed clamp के नाम से भी जानते हैं. यह मानक के आधार पर बनाया जाता है. Coupler चाहे किसी भी देश में प्रयोग में क्यों ना लाया जा रहा हो वह किसी न किसी मानक के आधार पर तैयार किया जाता है.

Right Angle Coupler Capacity-

610 Kg

2.Swivel Coupler  –

Swivel Coupler
Swivel Clamp

इस Scaffolding Couplers and Clamps का प्रयोग scaffolding में bracing के लिए करते हैं. Bracing का प्रयोग scaffolding में rigidity के लिए करते हैं. इसे Jali Clamp भी कहते हैं.

Load Capacity –

इसकी भी भार क्षमता right angle coupler की तरह 610 Kg होता है.

3.Sleeve Clamp (Box Clamp) –

Sleeve Coupler
Sleeve Coupler is also scaffolding couplers

दो standard को जोड़ने के लिए sleeve clamp का प्रयोग किया जाता है. इसे box clamp के नाम से जाना जाता है.

Load Capacity-

Box Clamp की load capacity 550 Kg होता है

4.Ladder Clamp –

Ladder Clamps
Ladder clamps use for tie the ladders

Scaffolding के platform पर चढ़ने के लिए ladder को बनाया जाता है जो scaffolding के सहारे खड़ा करते हैं. और इसी ladder को बांधने के लिए ladder clamp का प्रयोग में लाया जाता है.

Load Capacity –

इसका भी load capacity 550 Kg होता है.

5.Plank Coupler-

Plank Couplers
Planks Couplers are used for tie the planks

जिस platform पर खड़ा होकर काम करते हैं उसे हम plank की सहायता से बनाते हैं और इसी plank को बांधने के लिए plank coupler का प्रयोग में लाया जाता है. जिससे की plank अपने स्थान से ईधर-उधर न खिसके और दो plank के बीच अधिक space होने से वह दुर्घटना का कारण ना बन सके.

Load Capacity-

इसे Jali coupler भी कहते हैं. इसकी load capacity 565 Kg होता है.

6.Beam Coupler –

Beam Clamp Capacity | 3000 kg

जब हम beam की सहायता से किसी scaffolding को खड़ा करते हैं तो ऐसे स्थान पर beam coupler का प्रयोग में लाया जाता है.

Load Capacity –

इसकी जो load capacity होता है वह 3000 Kg होता है जो अन्य Scaffolding Couplers and Clamps  की तुलना में अधिक है. क्योंकि इसकी सहायता से हम hanging scaffolding बनाते हैं, जिसके कारण beam coupler पर अधिक भार पड़ता है. इसकी क्षमता अधिक होने का यह भी कारण है.

इस clamp का कहीं भी single प्रयोग नहीं किया जाता है, single प्रयोग करने के पश्चात् इसकी load capacity शून्य हो जाती है. इसलिए जहाँ भी इसका प्रयोग करते हैं दो coupler को एक साथ करते हैं.

FAQ-

Que – How many types of scaffolding couplers are there?

Ans – There are 6 types of scaffolding couplers-

  1. Right Angle Couplers (Fix Clamp)
  2. Swivel Coupler (Chalu Clamp )
  3. Sleeve Coupler (Box Clamp or Box Coupler)
  4. Ladder Clamp
  5. Plank Coupler (Jali Clamp)
  6. Beam Clamp

Que – What is a swivel Coupler?

Ans – एक ऐसा coupler जो scaffolding के bracing के बांधने के लिए प्रयोग में लाया जाता है swivel couplers कहलाता है.

Que- What is the load capacity of swivel coupler?

Ans- 610 Kg

 

Safe Working Load or SWL of Scaffold in Hindi

Easily Calculate SWL of Wire Sling

Latest Articles