Occupational Health and Safety Manager –
Industry/Company के अंदर कार्य कर रहे employees के health और safety को manage करने के लिए safety manager को रखा जाता है. जो यह देखता है कि employees के स्वस्थ्य और सुरक्षा को किस तरह से बेहतर बनाया जा सकता है, उसके लिए कार्य स्थल पर खतरे को देखते हुए health और safety से सम्बंधित अच्छे से अच्छा उपाय ढूंढता है, और उसे working site पर लागू करता है. जो workers को सुरक्षा प्रदान करने में प्रमुख भूमिका निभाता है.
कोई भी organization एक विश्वसनीय सुरक्षा manager की तलाश करता है, जो संस्था के अन्दर प्रत्येक से स्वस्थ्य और सुरक्षा से सम्बंधित नियमों का पालन करा सके. Safety manager संस्था के अन्दर सुरक्षा से सम्बंधित ऐसे rules को develop करता है जो एक सुरक्षित कार्यस्थल का निर्माण करता है.
Certified Safety Manager Role and Responsibilities-
Occupational Health and Safety manager के role और responsibility को निमं बिदुओं के माध्यम से समझते हैं.
1.Organization के अन्दर कार्य के अनुसार किस तरह के safety equipment की अवश्यकता होगी, उसको purchase करने के लिए approval देना या फिर सुरक्षा से सम्बंधित उपकरण उपलब्ध करना safety manager की जिम्मेदारी होती है.
2. Contractor Selection के लिए क्या criteria होना चाहिए यह safety manager तय करता है.
3. Contractor के काम को monitor करना और उसका सुरक्षा का अनुसरण करते हुए काम के प्रति समर्पण को देखना, occupational health and safety manager की जिम्मेदारी में आता है.
4. Working site पर safety inspection और safety audit का जो समय निर्धारित किया गया है, वह समय पर हो रहा है या नहीं.
5. पिछला जो safety audit या safety inspection हुआ था, और जहाँ भी गलती पाई गयी उसे दूर करने का प्रयास किया गया है या नहीं. यह भी safety manager की जिम्मेदारी में आता है.
6. Safety meeting को आयोजित करना भी इनकी responsibility होती है.
7. Health and Safety से सम्बंधित training के दौरान जो भी presentation होता है, उसके delivered का काम health and safety manager को करना होता है.
8. Workplace पर hierarchy को apply करने के पश्चात् जितने भी hazards को पहचाना गया है, उसे दूर करने के लिए पर्याप्त रूप से health और safety से सम्बंधित training दिया गया है या नहीं.
9. Organization के अन्दर जो भी workers कार्य कर रहे हैं उन्हें पर्याप्त रूप से कार्य से सम्बंधित training उपलब्ध कराया गया है या नहीं. इसे भी पता करना Occupational Health and Safety Manager का कार्य होता है.
10. कार्य के दौरान जितने भी emergency procedure की अवश्यकता होती है, उनको arrange या manage करना भी health and safety manager का कार्य होता है.
11. कार्य के दौरान अगर कोई workers चोटिल होता है जो उसका जो compensation claim होता है, उसको monitor करना भी safety manager की जिम्मेदारी होती है.
12. कार्यस्थल पर जो भी accident होता है उसको report करने के लिए सही प्रकिया विकसित करने का काम safety manager का होता है.
13. Safety Manager को First-Aid Procedure की जिम्मेदारी लेनी होती है.
14. जो सामान्य health और safety advice होता है, उसे employees को offer करना occupational health and safety manager का कार्य होता है.
15. Workplace पर जो भी hazards and risk होता है उनको कैसे दूर किया जाये या फिर कैसे reduce किया जाए यह safety manager का कार्य होता है.
16. कार्यस्थल पर जो संभावित खतरे नज़र आते हैं उसे दूर करने से सम्बंधित दूर सलाह देना, और management को guide करना safety manager की responsibility होती है.
17. किसी भी organization के अन्दर internal और external client होते हैं, उनके जो health और safety के report के आधार पर उनके competition को सुनिश्चित करना health and safety का कार्य होता है.
18. जो incident matrix होते हैं उसको track करने और accident को trend भी safety manager करता है .
19. अगर किसी प्रकार के hazards को identify किया गया है तो उसे दूर करने के लिए क्या corrective action लेना है उसे बताता है और उसको approve करता है.
20. Working site पर कोई दुर्घटना हुई है तो उस accident के investigation करने के लिए जो team बनाई गयी होती है उसको lead safety manager करता है.
21. जो भी hazard assessment process होता है या फिर accident investigation procedure होता है उसके policy, practices और procedure को create करना, circulate करना और enforce करना safety manager का कार्य होता है.
22. Organization के अन्दर safety से सम्बंधित जो भी कानून होते हैं उनको monitor करना या address करने का काम safety manager करता है.
23. अगर सरकार के द्वारा सुरक्षा से सम्बंधित policy में किसी भी प्रकार का परिवर्तन होता है तो उसके बारे में update रहना और organization के अन्दर उसे लागू करने का काम भी safety manager करता है.
24. Health Safety Environment से सम्बंधित policy में बदलाव या amendment के बारे में इसे update रहना पड़ता है.
25. कार्यस्थल पर वर्तमान और संभावित स्वास्थ्य और सुरक्षा से सम्बंधित जोखिमों की निगरानी करता है, कार्पोरेट स्तर के खतरों के आकलन में भाग लेना और पहचाने गए खतरों के लिए नियंत्रण विकसित करना और उसकी स्वीकृत प्रदान safety manager करता है.
इसे भी पढ़ें-
Safety Officer बनने के लिए क्या Qualification चाहिए?
Safety Officer की Qualification Duty और Salary