Heavy Equipment Operator Safety Tips –
जिस स्थान पर heavy equipment का प्रयोग किया जाता है ऐसे स्थान पर प्रत्येक वर्ष हजारों workers उसकी चपेट में आकर घायल हो जाते हैं उसमें से कुछ workers का गंभीर चोट के कारण मृत्यु हो जाती है.
इस तरह की घटनाओं का सबसे बड़ा कारण roll over, back over, collisions or fire आदि होता है. इसमें सबसे अधिक घटनाएँ heavy equipment के सम्पर्क में आने के कारण होता है. इसलिए ऐसे स्थानों पर हमें सुरक्षा सम्बंधित नियमों का पालन करना होता है.
कार्यस्थल जहाँ पर heavy equipment operate किया जा रहा हो तो वहाँ operator को उन सभी सुरक्षा सम्बंधित नियमों का पालन करना होता है जो उस स्थान पर निर्धारित किये गए होता हैं. क्योंकि अधिकतर घटनाओं को सुरक्षा सम्बंधित नियमों का पालन करके भी टाला जा सकता है.
Road Safety in Construction Site
इसलिए भारी उपकरणों के संचालन में जुड़ी घटनाओं को कम करने के लिए OSHA (Occupational Safety and Health Administration) के द्वारा कुछ सुरक्षा से सम्बंधित सुझाव दिए गए हैं जो निमं है.
1.Avoid Blind Spots –
जब भी heavy equipment को operator करना हो या बैक करना होता है तो यह देखना आवश्यक होता है कि उस उपकरण के पीछे कहीं कोई है तो नहीं या उसके नीचे कहीं कोई छाँव में आराम तो नहीं कर रहा है.
गाड़ी को back करते समय कई बार स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती है तो ऐसे में operator को अपने शरीर का कुछ भाग बाहर निकाल कर स्थिति स्पष्ट कर लेनी चाहिए.
गाड़ी में जो side mirror लगा होता है वह पीछे की स्थिति को काफी हद तक स्पष्ट करता है लेकिन 3600 पर उपलब्ध व्यक्ति या वस्तु की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती है, इसके लिए operator को या तो कुछ नीचे उतर कर स्थिति स्पष्ट करनी होती है या फिर किसी assistant का सहारा लेना होता है.
गाड़ी को back करने के लिए स्थिति को स्पष्ट करने में लगने वाला समय किसी का जीवन बचा सकता है या बचाने में सहयोग प्रदान कर सकता है.
2. Maintain Communication –
Communication के माध्यम से heavy equipment से होने वाले खतरों को रोका जा सकता है. Communication के लिए driver अपने सह चालक, ground crew या वहाँ उपस्थित supervisor में से किसी भी सहायता ले सकता है.
अगर हो सके तो communication के लिए walky-talky का प्रयोग किया जाना चाहिए. क्योंकि कई बार अधिक शोर के कारण communication के समय स्थिति बहुत स्पष्ट नहीं हो पाती है जो कभी-कभी खतरे का कारण बन जाती है.
3. Always Wear Seat Belts –
वाहन चलाते समय seat belt लगाना अनिवार्य होता है और यह नियम सभी देशों में लागु है. अगर कोई इसकी अवहेलना करता है तो प्रत्येक देश इसके लिए दंड निर्धारित कर रखा है. यह heavy equipment के लिए उतना ही ज़रूरी है जितना की छोटे वाहन जैसे कार, ट्रक, टैक्सी, बस आदि के लिए ज़रूरी है.
यह अक्सर देखा जाता है कि परिचालक seat belt को लेकर उतना जागरूक नहीं रहता है या इसे पहनने में उतना रूचि नहीं दिखता है. लेकिन परिचालक को यह जानना चाहिए की seat belt दुर्घटना के पश्चात जीवन बचाने में अहम् भूमिका निभाता है.
4. Load and Unload Safety –
किसी भी material को load और unload करने से पहले यह देख लेना चाहिए कि उपकरण समतल स्थान पर खड़ा है या नहीं. अगर वाहन समतल स्थान पर नहीं खड़ा है तो load या unload करते समय उसे फिसलने या लुढ़कने की संभवना रहती है.
Load और Unload का कार्य शुरू करने से पहले क्या किसी से यह देखा कि जहाँ कार्य होने जा रहा है वहाँ से लोग दूर खड़े हैं. जब उन पूर्ण रूप से सुनिश्चित हो जाये कि कोई भी कार्य स्थल के नजदीक नहीं खड़ा है तो फिर कार्य का संचालन शुरू करना चाहिए.
5. Watch Load Limits –
किसी भी lifting या heavy equipment को उसकी छमता जांचे बिना operate नहीं करना चाहिए. Operator को यह पता होना चाहिए कि जब क्षमता से अधिक सामान उठाने पर स्थिति कैसे परिवर्तित हो जाती है.
कार्यस्थल पर किसी project को पूरा करने के लिए एक सख्त समय सीमा निर्धारित करना और तेजी से कार्य के लिए workers पर दबाव डालना, दुर्घटनाओं को आमंत्रित करने का एक तरीका से ज्यादा कुछ नहीं है.
जो श्रमिक कार्यस्थल पर कार्य कर रहे हैं उन्हें या जिस भी मशीनरी का प्रयोग किया जा रहा है उन्हें जितना कार्य कर सकते हैं उससे अधिक प्रयोग में नहीं लाना चाहिए.
6. Watch Your Step –
कार्य के लिए जो भी step शुरू कर रहे हैं उसे भली-भांति परख लें. Heavy equipment को माउंट और डिसमाउंट करते समय संभावित चोट लगने के जोखिमों की संभवना बढ़ जाती है.
किसी भी कार्य के दौरान गलत कदम कार्यस्थल पर दुर्घटनाओं और घातक चोटों का प्रमुख कारण हो सकते हैं. इसलिए जो भी कार्य कर रहे हैं उसमें अपने steps को अच्छी तरह जाँच लें फिर उसके बाद कार्य को आगे बढ़ाएं.
7. Double Check Equipment After Turning Off –
जब ही किसी heavy equipment का प्रयोग किया जा रहा है तो operator को काम ठप करने के बाद पुनः भली-भांति यह जाँच लेना चाहिए कि उसने equipment को बंद किया है या नहीं. क्योंकि चालू हालत में कई बार equipment लुढ़क सकता है और कार्य स्थल पर दुर्घटना का कारण बन सकता है.
इसे भी पढ़ें –
6 Material Handling Tips for Workplace Safety
Toolbox Talks Important for Safety
Struct by Vehicle Prevention at Construction Site