What is Industrial Safety, Safety Officer and Safety Engineering
Safety engineering में career को लेकर युवा आज उत्साहित है और इस क्षेत्र में रोजगार का अवसर तलाश रहा है. जब वह इस क्षेत्र में career बनाने के लिए विचार करता है तो internet पर जानकारियाँ तलशता है और safety engineering की जानकारी search करता है तो उसके सामने Industrial safety, safety officer, IOSH, NEBOSH, HSE अदि के विकल्प भी उसके सामने खुलते हैं.
अब वह इस बात को लेकर confuse रहता है Industrial Safety, Safety Officer and Safety Engineering में course में कौन सबसे बढ़िया है. जब तक इसे समझता कि safety से सम्बंधित और भी course के विकल्प उसके सामने आकर संदेह को और गहरा बना देते हैं.
ऐसे में जानकारी के आभाव में वह किसी और क्षेत्र में विकल्प तलाशने लगता है. आज इस लेख के माध्यम से students को Industrial Safety, Safety Officer and Safety Engineering के बीच आने वाले confusion को दूर करेंगें. जिससे वह बिना confuse हुए आसानी से इस क्षेत्र में विकल्प तलाश सके.
1. Industrial Safety –
Industrial Safety का मतलब यह होता है कि किसी भी industry के भीतर होने वाले कार्य संचालन को इस तरह से संचालित किया जाये अर्थात कार्य को इस तरह से प्रबंध किया जाये जिससे कार्य के दौरान होने वालों hazards, risk और near miss को कम करके अपने कर्मचारियों और सम्पतियों की रक्षा की जा सके.
किसी भी industry के अन्दर industrial safety की देख-रेख सरकार के दौरान निर्धारित किये गए rules और regulation के आधार पर किया जाता है.
किसी भी organization के अन्दर top management का उद्देश्य मुख्य रूप से factroy act के अंतर्गत आने वाले नियमों का प्रभावी ढंग से लागू करके संस्था या इंडस्ट्री के अन्दर श्रमिकों की सुरक्षा, उसके स्वास्थ्य और सरकार के नियम के आधार पर मिलने वाली उनकी मूल-भूत सुविधाएं सुनिश्चित करना होता है.
Industrial Safety बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह श्रमिकों के life और संस्था के property को बचाने में अहम् भूमिका निभाता है. क्योंकि जहाँ भी risk areas होता है जैसे कि oil and gases, radiation areas, construction areas जहाँ एक गलती घातक सिद्ध हो सकता है.
Employer को कार्य के दौरान एक सुरक्षित और स्वस्थ्य कार्य वातावरण बनाये रखना न केवल एक महत्वपूर्ण मानव मुद्दा है बल्कि यह एक कानून भी है.
2. Safety Officer –
एक safety officer को health and safety officer के रूप में जाना जाता है जिसका कार्य किसी भी संस्था के अन्दर एक कार्य के दौरान सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना होता है.
Industry के अन्दर safety officer कार्यस्थल पर safety management , advice और निगरानी (monitoring) तथा कार्यस्थल पर reporting प्रदान करते हैं जिससे कार्यस्थल पर सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.
एक safety officer बनाने के लिए ऐसे बहुत सारे courses निर्धारित किये गए हैं, जिसके लिए अलग–अलग eligibility होती है. इससे सम्बंधित कुछ ऐसे भी courses होते हैं जिसमें health, safety and environment से सम्बंधित master degree की अवश्यकता होती है.
अगर Safety officer के पद पर कार्य करने के लिए degree की अवश्यकता होती है तो सबसे ज्यादा ग्रेजुएशन करने के बाद अधिकतर लोग आवेदन करते हैं. अगर आप को इस क्षेत्र में आगे बढ़ना है तो OSHA के द्वारा निर्धारित किये गए occupational, health and safety से सम्बंधित बातों को जानना आवश्यक होता है.
Skill of Safety Officer –
- कार्यस्थल पर जो भी घटनाएँ घटित होती है तो यह उस घटना का विश्लेषण करता है.
- यह कार्यस्थल पर health और safety committees की स्थापना करता है.
- यह कार्यस्थल पर उपस्थिति श्रमिकों को अच्छी सुरक्षा प्रथाओं से अवगत कराता है जो कार्य के अनुसार निर्धारित किया जाता है.
- Safety officer का कार्य आपातकालीन प्रकियाओं का विकास करना भी होता है.
- इसके अलावा कार्यस्थल पर जो भी कार्य कर रहे होते हैं, उनके अन्दर प्रभावी कार्य सम्बन्ध बनाये रखने की क्षमता विकसित करना.
3. Safety Engineering –
Safety Engineer एक professional पद होता है जिसका कार्य industry और system engineering से सम्बंधित होता है और कार्य स्थल पर यह सुनिश्चित करता है या उस पर ध्यान केन्द्रित करता है कि industry के अन्दर safety system होता है वह संस्था द्वारा जो नियम निर्धारित किये गए हैं उसके अनुरूप कार्य करता है या नहीं. भले ही उसके घटक भाग में खराबी या विफलता हो.
यदि कोई स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रक्रियाओं में रूचि रखता है तो वह safety engineering के क्षेत्र में career की or निहार सकता है. Safety engineering के क्षेत्र में नौकरी उसके लिए एक पुरस्कृत career हो सकता है.
Safety Engineer का कार्य यह सुनिश्चित करते हैं कि कार्यस्थल पर भवन कार्य के दौरान सुरक्षित है या नहीं, फिर उसके बाद कार्य को आगे बढ़ाते हैं.
सेफ्टी इंजिनियर जो श्रमिक होते हैं उन्हें घायल होने से बचाता है और उन elements को दूर करता है जो उसके उसके सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्रभावित करता है.
इसे भी पढ़ें –