Fire Safety Tips for the Workplace in Hindi –
What is Workplace Fire Safety Tips ?
यदि आप किसी organization या किसी building के मालिक हैं और वहाँ कार्य को संचालित किया जा रहा है तो आप को कार्यस्थल पर आग से बचाव के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक होता है. क्योंकि यह आप को कार्यस्थल पर या बिल्डिंग के अंदर आग से बचने के के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा.
उपर्युक्त बातों को कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आप fire safety tips के बारे में जानते हैं तो आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं की आप की बिल्डिंग या फिर कार्यस्थल कैसे आग की चपेट में नहीं आएगा.
इस ब्लॉग के माध्यम से हम आग से बचाव के उन प्रमुख 10 बिन्दुओं को जानने वाले हैं जो केवल कार्य स्थल या building को आग से सुरक्षा ही नहीं प्रदान करेगा बल्कि उस स्थान पर कार्य करने वालों को जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाएगा.
Types of Fire in Hindi या Fire Kya Hai
Fire Safety Precaution in the Workplace –
आइये fire safety tips के उन 10 प्रमुख बिन्दुओं को विस्तृत रूप से समझते हैं.
1. Trash Out the Waste –
यदि workplace साफ़-सुथरा है तो यह विभिन्न खतरों से निपटने में प्रमुख भूमिका निभाता है. अगर इसके अलावा कार्यस्थल पर बहुत सारे flammable substances रखा है तो यह बहुत छोटे खतरे को बड़े खतरे में परिवर्तित कर सकता है और यह बहुत विनाशकरी हो सकता है.
यदि आप कार्यस्थल पर कोई भी तैलीय पदार्थ या पेपर फाइलिंग या किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ का ढ़ेर रखा है तो आप को यह सुनिश्चित करना होता है कि सभी सुरक्षित रूप से store किया गया है या नहीं अर्थात इन्हे naked flames से दूर रखा गया है या नहीं.
2. Maintain Electrical Equipment –
कार्यस्थल पर अधिकतर आग का लगने का कारण fault wiring या फिर electrical equipment होते हैं. इसलिए जब भी organization में या फिर building के अंदर कार्य को संचालित किया जा रहा हो तो आप को यह सुनिश्चित करना होता है कि वहाँ पर योग्य इलेक्ट्रिशियन हैं या नहीं.
यदि आप चाहते हैं की electrical fault के कारण होने वाले fire से बचा जाये तो यह आवश्यक है की जोखिमों से बचने के लिए wiring और electrical equipment का नियमित परीक्षण किया जाये.
इसके अलावा कार्यस्थल पर जो भी electrical equipment का संचालन किया जा रहा है उसे सुरक्षित रूप से संचालित करने के procedure को बनाए रखना चाहिए और जहाँ संभव हो overheating और sparking को रोकने चाहिए.
3. Store Chemical Safely –
अपने कार्यस्थल के कई स्थानो पर हम देखते हैं कि chemical stores के समय उन विशेष बिन्दुओं का अनुसरण नहीं किया जाता है और ज्वलनशील पदार्थों को कहीं भी store कर दिया जाता है. कई बार तो flammable substances आप के cleaner substances के साथ अलमारी में रखे हुये मिल जाते हैं जो खिन अधिक खतरनाक है.
इसलिए chemical को store करते समय document advice का अनुसरण करें अर्थात labeling के अनुसार उसको संग्रह करें. MSDS (Material Safety Data Sheet) पर आपको flammable substances को सुरक्षित तरीके से store करने का guideline आसानी से मिल जाएगा.
4. Keep Electrical Control Panel Accessible –
Fire Safety Tips के अंतर्गत यह भी आता है कि यदि आप किसी Plant/Company/Building के अंदर यही कोई emergency होता है तो ऐसे में electrical equipment को बंद करने की सबसे पहले अवश्यकता पड़ती है.
यदि आप चाहते हैं कि आपतस्थित में बिना किसी भी व्यवधान आए electrical control panel को आसानी से बंद कर दें, तो इसके लिए panels के रास्ते में किसी भी तरह का unwanted material को store नहीं करना होता है.
आप जिस भी स्थान पर कार्य कर रहे होते हैं वहाँ electrical control panels तक पहुँचने के लिए रास्ता बिलकुल साफ होना चाहिए तथा उसे symbol के माध्यम से उसके रास्ते को visible किया जाना चाहिए.
Fire Diamond in Hindi या NFPA704
5. Prevent Ignition in Explosive Area –
बहुत ऐसे कार्यस्थल ऐसे होते हैं जहाँ का वातावरण ज्वलनशील तरल वाष्प का उच्च स्तर वाला होता है और यदि ऐसे स्थान पर flammable material को oxygen cylinder के साथ store करने से बचना चाहिए.
ऐसे environment में sparking tools का प्रयोग नहीं करना चाहिए और static electricity के उत्सर्जन को नियंत्रित करना चाहिए.
ऐसे स्थानो को no-smoking area घोषित करना चाहिए और नियम तोड़ने वाले व्यक्ति को निर्धारित दंड के प्रवधान के अनुसार दंडित करना चाहिए.
6. Maintain Fire Safety Training –
Workplace पर कर्मचारियों की Fire safety training आपतस्थिति में अग्नि सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा सहयोगी हो सकता है. यदि कार्यस्थल पर कार्य करने वाले कर्मचारी आग पर काबू पाने का सर्वोत्तम तरीका जानते हैं तो वह life और property damages को नुकसान पहुंचाने से रोक सकते हैं.
इसलिए यह अनिवार्य होना चाहिए की सभी कर्मचारी चाहे वह नए हो या पुराने जितना संभव हो सके उन्हे अग्नि सुरक्षा प्रक्रियाओं के लिए प्रशिक्षित करते रहें.
7. Hold Regular Drills –
यदि कार्यस्थल पर firefighting training का संचालन किया जा रहा है तो आग लगने की स्थिति में सुरक्षित तरीके से workplace/building से बाहर कैसे निकालें अर्थात आपातकालीन स्थिति में evacuation procedure क्या होना चाहिए, यह training का प्रमुख बिन्दु होना चाहिए.
यही employer चाहता है कि आग लगने के पश्चात जान-माल कि क्षति कम हो तो ऐसे में उसे fire drill को नियमित अभ्यास के लिए नियम बनाना चाहिए और उसमें अधिक से अधिक कर्मचारियों को भाग लेने की अनुमति प्रदान करना चाहिए.
यदि employer चाहता है कि उसके संगठन के अंदर fire drill का संचालन सही दिशा में हो और कार्यस्थल पर उसका परिणाम दिखे तो इसके लिए मालिक को fire marshal नियुक्ति करना चाहिए, जिसके देखरेख में एक proper way में इसका संचालन किया जा सके.
Fire drill के दौरान यह देखना चाहिए कि कौन इसके महत्व कि अवहेलना कार रहा है तो उसके गलती को रोकने के लिए पुनः उसे शिक्षित किया जाना चाहिए.
8. Keep Fire Safety Equipment Clear –
आग लगने के पश्चात जितने भी fire fighting के equipment को प्रयोग में लाया जाना होता है वह किसी भी समय या किसी भी तरह से बाधित नहीं होना चाहिए.
अगर fire fighting equipment दिखते रहेंगे तो आग जब अपने शुरुआती दौरा में होता है तो उसका प्रयोग कर आग पर काबू पाया जा सकता है और खतरनाक स्थिति उत्पन्न होने से रोका जा सकता है.
9. Fit Relevant Equipment –
आप के कार्यस्थल या भवन के अंदर अग्निशमन उपकरण लगाए जाने चाहिए आउर उसे नियमित अंतराल पर जांच किया जाना चाहिए, जिसके की समय रहते उसके कमियों को दूर किया जा सके.
आप को यह सुनिश्चित करना होता है कि भवन में या कार्यस्थल पर प्र्याप्त खतरों से संबन्धित fire fighting equipment हैं या नहीं.
इसके अलावा विभिन्न प्रकार के आग से प्र्भावी ढंग से निपटने के लिए अगल तरीकों कि अवश्यकता होती है, इसलिए जब भी fire fighting training का संचालन किया जा रहा हो तो यह देखना होता है कि आप के कर्मचारी उस विशेष प्रकार की आग पर सही तरीके से काबू पाने के लिए अग्निशाम्न यंत्र का प्रयोग ठीक से कर रहे हैं या नहीं.
10 Fire Risk Assessment –
Fire Risk Assessment यह सुनिश्चित करता है कि हमारे employees कार्यस्थल पर पूरी तरह से सुरक्षित हैं और काम करते हुये जीवन तथा संपति के नुकसान की संभावना कम है.
किसी भी organization के अंदर अग्नि सुरक्षा के संतोषजनक मानक प्राप्त करने के लिए किसी भी महत्वपूर्ण निष्कर्ष और आवश्यक कार्यवाइयों पर चर्चा करने के लिए अग्नि जोखिम आंकलन के बाद एक पूर्ण और विस्तृत सलाह की आवश्यकता होती है.