Line of Fire in Hindi

What is Line of Fire ?

वैसे तो “Line of Fire” का प्रयोग उस समय किया जाता है जब गनफायर या मिसाइल के मार्ग का वर्णन करना होता है परंतु लाइन ऑफ फायर का प्रयोग इंडस्ट्री में उस दौरान किया जाता है जब कोई भी workers या employees जाने-अनजाने में गलत समय पर गलत स्थान पर खड़ा होकर या फिर किसी भी प्रकार की ऊर्जा के संपर्क में आकार चोटिल हो जाते हैं या फिर चोटिल होने की संभवना जिखती है, यही ‘Line of Fire’ कहलाती है.

क्या आप को पता है कि श्रमिकों को line of fire का उचित जानकारी ना होने के कारण गंभीर खतरों का सामना करना पड़ता है और कार्यस्थल पर जो 27% जो म्र्त्यु होती है उसका सीधा संबंध line लाइन ऑफ फायर से होता है.

किसी कार्यस्थल पर slip trip के कारण होने वाली घटना के बाद line of fire के कारण होने वाली दुर्घटना दूसरे नंबर पर आती है.

अतः line of fire के कारण होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए इससे संबन्धित plan बनाएँ और toolbox talks के माध्यम से श्रमिकों के अंदर जागरूकता को फैलाएँ.

Definition of Line of Fire –

“कोई भी worker जो अपने द्वारा किए जाने वाले कार्य के आधार पर जाने-अनजाने में खुद को नुकसान पहुँचाते हैं या नुकसान पहुंचाने के रास्ते में रखते हैं यही ‘Line of Fire’ कहलाता है.”

Line of Fire Examples –

  • Workplace पर जो भी moving equipment ( fork lift, excavator) आदि के रास्ते में आ जाना.
  • शरीर के किसी भाग का ऐसे उपकरण में फँस जाना जो घूम रहा है.
  • कोई उठा हुआ भार या स्थिर भार जो गिर सकती है.
  • Unstable materials के बगल में कार्य करना जो shift हो सकता है.

Major Categories of Line of Fire Hazards Incident –

Line of Fire की वैसे बहुत सी घटनाएँ होती है लेकिन इसे मुख्यतः तीन तरह की श्रेणियों में बांटा गया है जो caught-in or between, Struck-by और released energy होती हैं. इसे अच्छे से समझने के लिए यहाँ विस्तृत रूप से चर्चा करते हैं.

1.Caught-in or Between –

इस तरह की घटनाएँ तब घटित होती हैं जब किसी व्यक्ति के शरीर का कोई भाग चलती हुयी मशीन के दो भागों के बीच फँस जाता है, इसे pinch point भी कहते हैं. जैसे – कार्यस्थल पर जब कोई workers मशीन की repairing कर रहा है या उसको operate कर रहा है तो ऐसे में उसके शरीर का कोई भाग या या कपड़ा मशीन के rotatory part में फँस जाता है.

2. Struck-by –

Struck-by की घटनाएँ तब होती हैं जब कोई कर्मचारी flying, falling, swinging, rolling आदि के संपर्क में आता है.

Example –

  • यदि कोई workers grinding machine को operate कर रहा हो ऐसे में किसी कारणवश wheel टूट गया और उड़ते हुये पास खड़े व्यक्ति को लग गया.
  • Forklift का प्रयोग किया जा रहा हो कोई व्यक्ति उससे टकरा जाये या forklift जा कर उस व्यक्ति को ठोकर मार दे.
  • किसी material को lift किया गया है और कोई श्रमिक उसके नीचे खड़ा है और टूटने के पश्चात उसके संपर्क में आकार चोटिल हो जा रहा है.
  • कोई वस्तु rolling करते हुये आकार व्यक्ति से टकरा जाए.

3. Release Energy –

Release energy उस घटना को कहते हैं जहाँ व्यक्ति electrical shock लगने के कारण चोटिल हो जाता है. जैसे – कोई श्रमिक welding कर रहा हो, इसी दौरान उसे electrical shock लग जाती है. यह बहुत खतरनाक होता है और कई बार इसके परिणाम इतने घातक हो जाते हैं कि व्यक्ति को serious injury हो जाती है.

Avoid Line of Fire Accident –

Line of Fire को avoid करने का सबसे अच्छा तरीका यही होता है कि हम इसके बारे में जाने और workplace पर अपने duties और potential risk को जाने.

हम line of fire के अंतर्गत होने वाली दुर्घटना को कर्मचारियो के अंदर जागरूकता को फैला कर कम या दूर कर सकते है। हो सकता है कि कुछ जटिल समस्याओं के हल करने के लिए engineer की सहायता लेनी पड़ी सकती है.

आप के द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक कार्य में अवश्य safety rules को प्राथमिकता दी जा रही हो परंतु जागरूकता के अभाव में लाईन ऑफ फायर से होने वाले दुर्घटना का सामना श्रमिकों को करना पद सकता है.

यहाँ हम कुछ बिन्दुओं के माध्यम से आप को सुरक्षित रहने के बारे में बता रहे हैं जिसका अनुसारण करने के पश्चात आप कार्य के दौरान दुर्घटनाओं से बच सकते हैं.

  • सीढ़ियाँ चढ़ते समय हमेशा handrail को पकड़े रहें.
  • जब किसी मशीन को repair किया जा रहा हो तो उचित lock out tag out प्रक्रिया का अनुसरण करें, जिससे maintenance के दौरान उपकरण के चालू होने की संभवना न रहे.
  • किसी vehicle को operation करने के दौरान emergency break पर पूरी तरह से निर्भर ना रहें.
  • किसी वस्तु को क्षति रोकने के लिए कभी भी parts of body का प्रयोग ना करें, अन्यथा शरीर के किसी भाग का rotatory parts में फँसने की संभावना रहती है.
  • जब भी किसी electrical equipment के द्वारा कार्य का संचालन किया जा रहा हो तो यह देखना होता है कि वह क्षेत्र सूखा है या नहीं तथा उपकरण को ELCB से connect किया गया है या नहीं.
  • जब भी भरी उपकरण का प्रयोग किया जाना है तो एक assistant को अवश्य रख लें अर्थात दो व्यक्तियों की सहायता से कार्य का संचालन करे. यदि single handed कार्य का संचालन किया जा रहा हो जोखिमों को कम करने के लिए सावधानियों का अवश्य पालन करें.
  • Scaffold, poles, stack और spool को सुरक्षित रखने के लिए safety tethers का प्रयोग करें.
Protect Yourself from the Line of Fire Hazards –

जब भी हम किसी कार्य का संचालन कर रहे होते हैं या कार्य के संचालन के दौरान निगरानी कर रहे होते हैं तो ऐसे में हमें safety को top priority पर रखना होता है. हम यह कहीं नहीं जानते हैं की कोई दुर्घटना कब होगी.

इसलिए आवश्यकता होती है कि जब भी खतरनाक उपकरणो के साथ काम कर रहे हों सुरक्षा को first priority देते हुये कार्य को आगे बढ़ाएँ.

Line of fire से बचने के लिए हमें नीचे दिये गए कुछ बिन्दुओं का अनुसरण करना होता है जो निम्नलिखित हैं.

  • हमेशा अपने आप-पास होने वाले कार्य के प्रति जागरूक रहें तथा कार्य से संबन्धित तथा कार्यस्थल पर जो भी संभवित खतरे हैं उसकी पहचान करें.
  • हमेशा correct PPE का प्रयोग करें अर्थात कार्य के अनुसार स्वयं सुरक्षा उकरण का प्रयोग करें.
  • जिस स्थान पर कार्य के दौरान mandatory PPE लागू हो उसे हमेशा पहने रहें.
  • Workplace पर हमेशा सतर्क रहें और सुरक्षा के नियमों का पालन करें.
  • जब भी भरी मशीनरी का प्रयोग करना है तो प्रयोग करने से पहले उससे संबन्धित training लेना न भूलें.
  • कार्य स्थल पर यदि कोई खतरा दिख रहा है तो तुरंत इसकी सूचना manager/supervisor को दें.
  • अचानक mechanical failure से बचने के लिए मशीन का daily safety inspection अवश्य करें.
  • अगर कार्य स्थल पर किसी स्थिति को नहीं समझ पा रहें हैं तो अपने manager या supervisor से अवश्य इसे पूछें.
  • यदि मशीन नयी है तो manual book की सहयता से उसे operate करना सीखें तथा सर्वप्रथम competent person के निगरानी में ही उसका संचालन करें.

Latest Articles