Chlorine Safety | Chlorine Hazards and Risk

Chlorine Safety Toolbox Talk in Hindi

What is Chlorine Safety ?

Chlorine एक खतरनाक chemical है इसलिए इसके handling, storage और transportation करते समय हमेशा high risk की संभावना रहती है. जब भी इसका प्रयोग किया जाना होता है या फिर handling कर रहे होते हैं तो खतरनाक गुणों के कारण handling वाले लोग हमेशा उच्च जोखिम में रहते हैं.

जब भी इसका handling किया जाना है तो high risk के कारण श्रमिकों को chlorine handling toolbox talks दिया जाना आवश्यक होता है, जिसके chlorine handling के दौरान श्रमिक उन सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें जो खतरों से बचा सके और handling से जिसकी आवश्यकता होती है.

Chemical Safety in Hindi or Chemical Safety Rules in Hindi

Hazardous Properties of Chlorine –

  • Chlorine एक खतरनाक chemical इसलिए माना जाता है क्योंकि यह oxidizer, corrosive,थोड़ी घुलनशील है और toxic भी है. इसमें तीखी और जलन पैदा करने वाली गंध होती है और हरे, पीले रंग में दिखाई देती है.
  • यह हवा से 2.5 गुना भारी होता है और कार्य क्षेत्र के तल पर बैठ जाता है.
  • यह ज्वालनशील गैस नहीं है लेकिन ज्वलनशील पदार्थों के संपर्क में आने पर आग या विस्फोट का कारण बनता है या फिर उसका समर्थन करता है.

Health Hazards and Risk of Chlorine –

1. Inhalation –

यह बहुत ही जरीला होता है, यदि कोई व्यक्ति इसे सूँघ लिया तो उसके मौत का कारण बन सकता है. Inhalation के पश्चात नाक और गले में गंभीर जलन पैदा करता है और फेंफड़ों को damages कर सकता है. यदि कोई व्यक्ति इसे inhale कर लिया तो उसके लक्षणो में खाँसी, साँस लेने में तकलीफ और सीने में जकड़न उत्पन्न कर सकता है.

कोई व्यक्ति इसके संपर्क में आता है तो घंटों बाद इसके लक्षण सामने आते हैं. जब व्यक्ति के लक्षण सामने आते हैं तो व्यक्ति शारीरिक श्रम या प्रयास करने में असफल हो जाता है.

यदि बहुत काम मात्रा में भी उपलब्ध है तो यह धीरे-धीरे ही सही व्यक्ति के स्वस्थय को प्रभावित कर सकता है और व्यक्ति अस्थमा का शिकार हो जाता है.

व्यक्ति यदि अस्थमा का शिकार हो जाता है तो अन्य chemical या फिर ठंडे मौसम या पदार्थ उसे तकलीफ पहुँचा सकती है और श्वास लेने में तकलीफ हो सकती है. इसके लक्षण की बात करें तो साँस की तकलीफ, सीने में जकड़न और घरघराहट शामिल हो सकता है.

2. Skin Contact –

Chlorine त्वचा को जला देती है जिसके कारण स्थायी घाव का निशान हो सकता है. यदि liquefied gas त्वचा के direct contact में आती है तो त्वचा एक ठंडी हो सकती या जम सकती है. यदि व्यक्ति बहुत थोड़ा इसके संपर्क में आता है तो स्किन सुन्न, चुभन या खुजली शामिल होता है.

अधिक गंभीर शीतदंत के लक्षणो में जलन और जकड़न शामिल हो सकता है और स्किन का रंग मोमी सफ़ेद या पीला हो सकता है.

स्थिति गंभीर होने के मामलों में स्किन पर फफोले पड़ सकते हैं , tissue dead हो सकते हैं तथा infection विकसित हो सकता है.

3. Eye Contact –

गैस के कारण आँखों में जलन होती है. यदि लंबे समय तक आँख इसके संपर्क में रहे तो व्यक्ति अंधा हो सकता या आँख स्थायी रूप से damage हो सकता है.

यही कोई व्यक्ति liquefied gas के सीधे संपर्क में आता है तो यह आँख में जम सकती है और स्थायी रूप से आंख को नुकसान पहुँचा सकती है या व्यक्ति हमेशा के लिए अंधा हो सकता है.

4. Ingestion –

यदि शरीर के अंदर प्रवेश करता है तो बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं होता है.

5. Effect of Long Term Exposure –

इसे inhale करने के पश्चात यह respiratory system को नुकसान पहुँचा सकता है. यह respiratory system में जलन उत्पन्न करता है.

Fire Diamond in Hindi या NFPA704

What does COSHH means?

First Aid Measures for Chlorine –

Industry के अंदर यही कोई व्यक्ति chlorine के संपर्क में आता है तो पहले उसे first aid देना होता है, जिससे की उसे recovery position में पहुंचाया जा सके. उपर्युक्त खतरों के आधार पर सबसे अलग-अलग first aid हैं जो निम्न है.

1. Inhalation –

क्लोरीन के संपर्क में आने वाले व्यक्ति को first aid देने से पहले खुद के सुरक्षा को सुनिश्चित कर लें अर्थात उचित personal protective equipment का प्रयोग करें.

सबसे पहले chlorine के संपर्क में आए व्यक्ति को खुली हवा में ले जाएँ और साँस लेने के लिए आरामदायक स्थिति में आराम से रखें.

यदि व्यक्ति साँस लेने में असमर्थ है या साँस लेने में मुश्किल का सामना कर रहा है तो उसे तुरंत आक्सीजन देना चाहिए. पीड़ित को अनावश्यक रूप से घूमने फिरने ना दें.

चूँकि इसके लक्षण देर से आते हैं इसलिए तुरंत एक डॉक्टर को बुलाएँ या ambulance की व्यवस्था करके उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाए.

2. Skin Contact –

जहाँ भी स्किन क्लोरीन के संपर्क में आया हो तो हल्के गुनगुने पानी से पाँच मिनट तक फ्लश करें, यदि फिर भी जलन और दर्द बना रहा है तो बिना विलंब किए डॉक्टर को दिखाएँ.

यदि कोई liquefied gas के स्रोत से पीड़ित है तो उसे जल्दी से हटा दें और पुनः उसे गर्म ना करें. शरीर का जो भी भाग प्रभावित है उसे ना तो रगड़ें और ना ही उसे किसी माध्यम उस स्थान पर गर्मी लाएँ.

संपर्क में आने वाले व्यक्ति के कपड़े को धीरे-धीरे उतार दें, यदि वह कोई metal पहना है तो उसे भी उतार दें. यदि कोई कपड़ा स्किन से चिपक गया है तो उसे धीरे-धीरे काटें ना की झटके से उतारें. शरीर का जो क्षेत्र प्रभावित है उसे ढीले कपड़े से ढंके.

जो भी व्यक्ति chlorine के संपर्क में आया है तो उसे शराब पीने या फिर smoking करने के लिए ना दें और जितना जल्दी हो सके poison center पर इसकी सूचना दें या डॉक्टर को फोन करें. ऐसी स्थिति में तुरंत treatment की अवश्यकता होती है, इसलिए तुरंत victim को अस्पताल पहुंचाए.

3. Eye Contact –

यदि आँख chlorine के संपर्क में आ गया है तो सर्वप्रथम आँखों को बहुत हल्के गुनगुने पानी से धोएँ, धोने के दौरान आँखों को खुला रखें. फिर भी यदि आँखों में दर्द या जलन है तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएँ.

Liquefied gas के सीधे संपर्क से बचें, यही आवश्यक हो तो उस कार्य के लिए प्रयोग में आने वाले gloves का प्रयोग करें और goggles को भी पहनें.

अगर हाथ chlorine के संपर्क में आया है तो उस हाथ से आँख को कभी ना छूए और आँख को कभी भी गरम करने का प्रयास ना करें.

यदि आँख क्लोरिन के संपर्क में आ गया है तो धोने के पश्चात उसे साफ कपड़े से ढ़क लें और जो भी पीड़ित है उसे smoking करने या alcohol पीने के लिए ना दें और तुरंत पीड़ित व्यक्ति को डॉक्टर के पास लें जाएँ.

Know About MSDS16 Section in Hindi

H2S Gas Hazard and Precaution |Hydrogen Sulfide

Handling and Storage Practice of Chlorine –

जब भी chlorine के साथ काम कर रहे होते हैं तो वहाँ chlorine hazard safety and prevention के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक होता है. इसके के साथ काम करने वाला कोई भी श्रमिक या व्यक्ति chlorine safety के बारे में नहीं जनता है तो उसे इसके साथ कभी भी कार्य को संचालित करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.

Chlorine Safety toolbox talk के दौरान विस्तृत रूप से chlorine hazards and precaution के बारे में बताना होता है और इसके खतरे और बचाव से संबन्धित जितने भी प्रश्न होते हैं उसे पूछ लेना होता है, अगर आप chlorine के साथ कार्य करने वालों से पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं फिर उन्हे कार्य करने की अनुमति प्रदान करें.

  • Handling –

क्लोरिन हैंडिलिंग (Chlorine handling) के दौरान इसके leakage या spill की स्थिति में तुरंत escape type respiratory (APR) का प्रयोग करें और तुरंत उस स्थान से बाहर निकल जाएँ और सुरक्षित स्थान पर चलें जाए जहाँ इसके पहुँचने की संभवना कम हो. इसके बाद तुरंत इसके leakage और spill को report करें.

जिस भी cylinder में chlorine को store किया गया है उसे खराब से होने से बचाने के लिए सभी उपायों का अनुसरण करें. यदि सिलिंडर को एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए shift किया जा रहा है तो उपयुक्त hand truck का प्रयोग करें.

जिस cylinder में chlorine भरा है उसे भूलकर भी drag, slide, roll या drop ना करें.

  • Storage –

Chlorine को ऐसे क्षेत्र में store करें जहाँ ठंडा, सूखा, अच्छी तरह हवादार और उस स्थान पर सीधे धूप का प्रवेश न हो, जिसके ignition की संभावना बनती हो.

इसे कार्य क्षेत्र में बहुत दूर एक अलग building के अंदर store किया जाना चाहिए.

जब भी इसका store किया जाना है तो इसके प्राप्त होने की तारीख, खोलने की तारीख और इसका अंतिम समय में प्रयोग कब किया गया, cylinder पर label के माध्यम से चिन्हित होना चाहिए. जहाँ तक हो सके तो इसके लिए first-in, first-out inventory system का अनुसरण करें.

यही cylinder या container खाली है तो उसे कहीं भी store करने से बचें, क्योंकि इसके अंदर chlorine होने की संभवना हो सकती है. इसे अलग से store करें और उस स्थान को बंद रखें.

जहाँ भी chlorine को स्टोर किया गया है वहाँ health and safety नियमों का सख्ती से स्वयं पालन करें और दूसरों को भी पालन करने के लिए बाध्य करें.

अगर कोई सुरक्षा संबन्धित नियम को तोड़ता है या इसकी अवहेलना करता है तो उसे organization के द्वारा निर्धारित दंड अवश्य दें. Chlorine को जहाँ भी store किया गया है वहाँ अग्नि और भवन कोड़ों का पालन अवश्य करें.

इसे भी पढ़ें –

Quantitative Risk Assessment in Hindi | QRA

MSDS (Material Safety Data Sheet) Meaning Certificate Full Form Format in Hindi-

 

इस पोस्ट में chlorine safety, chlorine safety and precaution, chlorine first aid, chlorine safety kit, chlorine safety data sheet आदि के बारे में दिया गया है.

Latest Articles