Employee जब company के अंदर काम कर रहे होते हैं तो employer की पहली प्राथमिकता होती है कि वह अपने employee को electrical hazards से बचाए और electrical arc flash in Hindi से होने वाले property loss पर विराम लगाए. इन सभी तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए company के द्वारा electrical safety program का संचालन किया जाता है जो electricity से होने वाले दुर्घटना को काफी हद तक कम करता है.
Arc flash एक बहुत ही खतरनाक संभावित खतरा है और company अपने employees को लगातार इसकी चमक या फिर इससे होने वाले अन्य प्रकार के खतरों से बचने के लिए लगातार प्रयासरत दिखती हैं.
चूंकि arc flash से बचने के लिए जिस electrical arc flash protection clothing का प्रयोग किया जाता है वह काफी महँगा आता है जिसके कारण कई बार management के द्वारा न उपलब्ध किए जाने के कारण employees उसके चपेट में आ जाते हैं.
और कई बार स्थिति यह हो जाती है कि company के द्वारा electrical arc flash suit दिये जाने के बाद भी नहीं पहनते हैं उसका सबसे बड़ा कारण एक तो यह uncomfortable होता है और दूसरा ऐसे स्थान पर पहनना नहीं पसंद नहीं करते जहाँ temperature अधिक होता है और arc flash suit और अधिक heat उत्पन्न करता है.
- Electrical Safety
- Types of Earthing in Hindi or Earthing types in Hindi
- How to Choose Right MCB Breaker
Electrical Arc Flash Definition in Hindi –
Electrical arc flash एक विद्युत विस्फोट (electrical explosion) है या एक गलती के कारण उत्पन्न प्रकाश और गर्मी है जो हवा के माध्यम से जमीन से connection बना लेता है या फिर या किसी अन्य voltage के connection के कारण arc flash उत्पन्न होता है.
Arc flash example –
- किसी electric wire का प्रयोग किया जा रहा हो और वह un insulated हो.
- Loose connection होने के कारण electrical arc flash हो सकता है.
- जिस भी conductor को प्रयोग में लाया जा रहा हो उसमें जंग लगा हो.
- खराब disconnection panels का प्रयोग किया जा रहा हो.
- High voltage cable के नजदीक काम किया जा रह हो.
- किसी भी tools, techniques को improper तरीके से install किया गया हो.
- किसी भी क्षतिग्रस्त electrical equipment का प्रयोग किया जा रहा हो.
- क्षमता से अधिक किसी भी electrical cable पर load दिया जा रहा हो.
- Electrical component या फिर conductor गीला हो अर्थात नमी हो और उसका प्रयोग किया जा रहा हो.
Electrical Arc Flash Causes –
- जब कोई electrical equipment fail होता है तो arc flash की पूरी संभावना बनती है.
- Electrical un insulated tools के drop करने के कारण.
- गलत तरीके से दिये गए electrical equipment का प्रयोग करना.
- Cable के damages होने के पश्चात उसे live प्रयोग में लाना.
- Loose connection या फिर किसी खुले live parts होने की स्थिति में भी काम करना.
- Employees के अंदर electrical hazard से संबन्धित awareness न होना और उनको समय-समय पर training program का न उपलब्ध कराना भी electrical arc flash का कारण होता है .
- Static Electricity या फिर high voltage भी इसका कारण बन सकता है.
- Disconnection panel में अगर किसी भी तरह की रुकावट होती है तो arc flash हो सकता है.
Electrical Arc Flash Hazard –
- शरीर के जलने की संभावना ( अगर कोई workers ऐसे स्थान पर काम कर रहा है जहाँ इलैक्ट्रिकल आर्क फ्लैश होने की संभावना हो और वहाँ काम के दौरान fire resistance cloth न दिया गया हो.)
- Electrical arc flash होने के कारण वहाँ आस-पास आग फैल सकती है या वह building आग के कारण क्षतिग्रस्त हो सकता है जहाँ arc flash की घटना हुई है.
- जब arc flash होता है तो ऐसे स्थान पर metal के पिघल कर आस-पास उड़ता है जिसके कारण दुर्घटना हो सकती है.
- Electrical arc flash hazard distance 2000 lbs/sq.ft तक हो सकता है.
- उस स्थान पर noise pollution का अधिक खतरा रहता है क्यों arc blast होता है तो sound 140 db तक पहुँच सकता है.
- Electrical arc फ्लैश के समय तो temperature है वह समान्य से ऊपर 350000 F तक चला जाता है.
Electrical arc flash Prevention –
- जब कोई भी employee जहाँ उसे high voltage या फिर ऐसे स्थानों पर जहाँ arc flash के चपेट में आने की संभावना रहती है तो वहाँ काम करने से पहले अनिवार्य रूप सेp दिया जाता है.
- जितने भी पुराने उपकरण, जंग लगे या क्षति हो चुके उपकरण का प्रयोग किया जाता है तो यह मुख्य रूप से दुर्घटना का कारण बनता है.
- Arc flash से बचने के लिए equipment को रखरखाव करना होता है कि वह नमी के संपर्क में न आए तथा उस पर धूल आदि न जमने पाये तथा proper insulated wire का प्रयोग ही arc flash से बचा सकता है. इसे बच पाना तब संभव होता है जब किसी भी प्रकार के technical fault को शुरुआती दौर में पहचान कर उसे दूर किया जा सके.
- Arc flash explosion से बचने का मुख्य कारण किसी equipment या फिर किसी व्यक्ति का energized के संपर्क में आने से होता है. ऐसे में जब भी maintenance किया जा रहा हो तो इस तरह कि दुर्घटना से बचने के लिए circuit breaker या फिर switch का trip कारण महत्वपूर्ण होता है.
- किसी भी electrical equipmentको repair किया जा रहा हो या फिर inspection किया जा रहा हो तो ऐसे में equipment को de – energize कर देना होता है.
- Electrical arc flash से बचने के लिए circuit breakers सबसे बेहतरीन safety measure है. लेकिन अगर कहीं electrical equipment को remotely या फिर automatic operate हो जाने कि संभावना है तो फिर ऐसे स्थान पर remote और automatic procedure का ही अनुसरण करना चाहिए.
- Electrical arc flash पर विराम लगाने का एक और सबसे बड़ा और कारगर उपाय होता है कि ऐसे स्थानों पर जहाँ arc flash कि संभावना दिखती हो ऐसे स्थानों पर certified electrician या फिर technician को ही काम करने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए.
- उस area को barricade कर देना चाहिए जहाँ arc flash की घटना हो सकती है.
- Equipment को Ground Fault circuit interrupter से जोड़ देना चाहिए.
- Second protection के तौर पर उस स्थान पर earthing का प्रयोग किया जाना चाहिए.
- उस equipment पर proper guard लगा होना चाहिए जहाँ electrical arc flash की संभावना हो
Arc flash का खतरा electrical या फिर gird का प्रयोग कर रहे उपयोगकर्ताओं के लिए हमेशा बना रहता है, अतः electrical arc flash से बचने के लिए जो उपर्युक्त सुझाव दिये गए हैं उसे उस स्थान पर तुरंत लागू किया जाना चाहिए. यह तरीका विश्वसनीय है और इसे प्रभाव में लाने के लिए बिल्कुल भी विलंब नहीं करना चाहिए.
जहाँ भी आप कम कर रहे हो ऐसे स्थानों पर इस युक्तियों का प्रयोग करें जिससे electrical arc flash accident से बचा जा सके.
Objective –
- Work शुरू होने से पहले ही यह देख लें कि कौन-कौन से ऐसे कार्य हैं जिसमें arc flash की संभावना बनती है.
- जब आप संभावित खतरों का observation कर रहे हो और अगर कहीं electrical arc flash कि संभावना बनती है तो इस पर विचार करें कि इसे दूर कैसे किया जा सकता है.
- Risk assessment करते समय जहाँ arc flash कि संभावना रहती है वहाँ से कार्य का minimum distance क्या होना चाहिए यह भी पहले निर्धारित कर लेना चाहिए.
- जहाँ arc flash कि संभावना बन रही हो वहाँ कौन सा PPE (Personal Protective Equipment) दिया जाना है यह पहले determine कर लेना चाहिए.
- जितने भी बिजली के equipment हैं जहाँ आर्क फ्लैश की संभावना बनती है या फिर ऐसे उपकरण जहाँ electrical shock की संभावना होती है ऐसे equipment पर warning level का उपयोग अवश्य करना चाहिए.
- जो घटना घटित हो सकती हैं इसकी सूचना workers को और management को ज़रूर दें.
ऐसे स्थान पर अगर कार्य हो रहा हो जहाँ electrical arc flash की संभावना हो और जब उस स्थान पर electrical arc flash safety के बारे में बात किया जा रहो हो तो safety से संबन्धित निम्न बिन्दुओं के बारे में बताना चाहिए risk के level को कम किया जा सके.
- जो online electrical drawing होता है उसे समय-समय पर update करते रहना चाहिए.
- जहाँ भी electrical isolation का कार्य हो रहा हो और arc flash की संभावना हो ऐसे स्थान पर कार्य से पहले risk assessment का किया जाना अति महत्वपूर्ण होता है.
- Short circuit का अध्ययन किया जाना आवश्यक होता है जिससे पुनः दुबारा घटना घटित न हो.
- जहाँ arc flash की संभावना होती है वहाँ अगर खतरे से बचने के लिए सुरक्षा उपकरण दिये गए हैं उसका inspection करना आवश्यक होता है और कार्य शुरू होने से पहले भली-भांति जाँचना ज़रूरी होता है.
- Arc flash hazard level को काम से पहले जाँचना अनिवार्य होता है.