National Safety Day 2022 | राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 2022 –

आज 4 मार्च को पुरे विश्व में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है . यह 4 मार्च 1972 को पहली बार मनाया गया. 4 मार्च को इसे मनाने के पीछे कारण यह है कि इसी दिन 1972 में नेशनल सेफ्टी काउंसिल (Nation Safety Council) की स्थापना की गयी.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day ) प्रत्येक वर्ष 4 मार्च को मनाया जाता है. इसे मनाने की अवधि 4-10 मार्च के बीच होता है. इसे सुरक्षा हफ्ता (Safety Week) के नाम से जानते हैं. सुरक्षा दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य दुर्घटनाओं रोकना होता है.

प्रत्येक industry/organization में इसके मनाने का तात्पर्य यही होता है कि वहाँ कार्य कर रहे श्रमिकों या संस्था के employees को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना होता है. सुरक्षा के प्रति जागरुक इसलिए आवश्यक होता है कि कार्यस्थल पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जाये.

जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा के प्रति जागरूकता बहुत आवश्यक है. यह तब आएगा तब लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा.

Full Name of NSC – National Safety Council 

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) मनाने का कारण –

इंडस्ट्री या संस्था के अन्दर होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई प्रकार के जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं. इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जो कार्य कर रहे employees को सुरक्षा के प्रति जागरूक करता है.

जो रष्ट्रीय सुरक्षा दिवस होता है उसे अपने देश के जवानों को भी समर्पित किया जाता है जो अपनी जीवन को खतरे में डालकर अपने देश के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करते हैं.

नेशनल सेफ्टी काउंसिल एक गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन के रूप में कार्य करता है. पहली बार साल 1966 में इस संगठन की स्थापना मुंबई सोसायटी अधिनियम के तहत किया गया. जिसके अंतर्गत 8 हजार सदस्य शामिल हुए.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर संस्थान के अन्दर होने वाली गतिविधियाँ और कार्यक्रम –

National Safety Day
Safety Day in India |Safety Day Celebration

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस में जो कार्यक्रम होते हैं वह केवल गैर सरकारी संस्थाओं में ही नहीं मनाये जाते हैं, बल्कि यह सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. सरकारी संस्थाओं में health से सम्बंधित जो भी संस्थान होती है उसके साथ मिलकर सुरक्षा और स्वास्थ्य सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाया जाता है.

जो भी संस्थान जागरूकता अभियान में शामिल होते हैं और विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, वह सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए लोगों की भावना को जागरूक करते हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस ( National Safety Day) पर जो भी  कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है वह सोशल मीडिया, पत्र-पत्रिकाओं, समाचार पत्रों और समाचार चैनलों के माध्यम से पहुँचाया जाता है. इसे देखकर, सुनकर, पढ़कर लोग सुरक्षा के प्रति जागरूक होते हैं.

इस सुरक्षा अभियान के दौरान कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधयों जैसे- सेफ्टी मीटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सेमिनार, सुरक्षा सम्बंधित पोस्टर, स्लोगन, मोटिवेशनल स्पीच, निबंध प्रतियोगिता, सुरक्षा पुरस्कार वितरण, सुरक्षा को बढ़ावा देने वाले नाटक, खेल प्रतियोगिता और प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से स्वस्थ्य और सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है.

किसी भी संस्थान के अन्दर एक सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए वहाँ के कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक होना बहुत आवश्यक होता है. वैसे तो इंडस्ट्रियल, रिफायनरी या कंस्ट्रक्शन प्लांट में लोगों के प्रत्येक दिन toolbox talk के संचालन के माध्यम से जागरूक किया जाता है लेकिन 4 मार्च अर्थात राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (नेशनल सेफ्टी दे) के दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने प्रत्येक विभाग को सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2022 थीम –

प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Safety Council) एक थीम प्रकाशित करती है. हर वर्ष भारत में नेशनल सेफ्टी डे एक ख़ास थीम के साथ मनाया जाता है.

इस साल जो राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम है वह “सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करना” (Encouraging Youth to Develop a Safety Culture).जब भी राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को मनाया जा रहा हो तो संस्था को उस साल के थीम के बारे में पता होना चाहिए.

National Safety Day Theme 2011 to 2022 –

2011 – निवारक सुरक्षा और स्वास्थ्य संस्कृति की स्थापना और रखरखाव करना

2012 – सुरक्षित और स्वास्थ्य कार्य वातावरण तैयार करना – यह एक मौलिक मानव अधिकार है.

2013 – सुरक्षित और स्वस्थ्य कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना .

2014 – कार्यस्थल पर दबाव और सुरक्षा के साथ खतरों का नियंत्रण

2015 – सतत आपूर्ति श्रृंखला के लिए एक सुरक्षा संस्कृति बनाइए.

2016 – ऐसा सुरक्षा आन्दोलन जिसमें लोगों को कोई नुकसान हो.

2017 – एक दुसरे को सुरक्षित रखें .

2018 – सुरक्षा हमारी प्राथमिकतायें नहीं, यह हमारा मूल्य है.

2019 – औद्योगिक संस्थाओं की सुरक्षा

2020 – सुरक्षा कर्मियों को सलाम

2021 – आपदा से सीखें और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करें

2022 – सुरक्षा और संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करना

इसे भी पढ़ें –

FAQ’S –

प्रश्न – राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 4 मार्च

प्रश्न – राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब से कब मनाया जाता है?

उत्तर – 4 से 10 मार्च तक

प्रश्न – नेशनल सेफ्टी डे 2022 की थीम क्या है ?

उत्तर –सुरक्षा और संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करना

Latest Articles