Quantitative Risk Assessment Techniques –
Quantitative risk assessment का प्रयोग किसी organization के अंदर खतरनाक घटनाओं की संभावना और उसके होने वाले परिणामों को का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है. दूसरे शब्दों में आप कह सकते हैं कि यह किसी संगठन के अंदर दिखने वाले जोखिम employees, environment या property पर कितना प्रभाव डाल सकता है.
QRA संगठन के अंदर महत्वपूर्ण धारणाओं और जोखिम प्रबंध तत्वों कि पहचान करके उसके लिए दिये जाने वाले safety measure को और मजबूती प्रदान करता है और risk management के लिए critical assumption की पहचान कर वैधता का आंकलन करता है.
Objective of Quantitative Risk Assessment –
इसका असली उद्देश्य खतरनाक घटनाओं की संभावना और उससे होने वाले परिणामों का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है. आप कह सकते हैं की quantitative risk assessment कार्यस्थल पर खतरनाक घटनाओं के कारण लोगों के जीवन, चोट, पर्यावरण की क्षति पर कितना प्रभाव डाल सकता है, इसकी परिकल्पना करना ही इसका प्रमुख उद्देश्य होता है.
Full Name of QRA – Quantitative Risk Assessment
Basic Input Required for QRA ?
जब भी QRA का अध्ययन किया जाता है तो इसके लिए बहुत अधिक input data की अवश्यकता होती है. लेकिन हम यहाँ quantitative risk assessment के दौरान दिये जाने वाले minimum data को बताने वाले हूँ पर यह उद्योग की भिन्नता के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है.
- संगठन के अंदर दिये जाने वाले सुविधाओं का विवरण और समान्य प्रक्रियाओं की जानकारी.
- आप के संगठन का geographical image क्या है तथा आस-पास के क्षेत्र का विवरण की जानकारी प्रदान करनी होती है.
- Company/Plant/Organization के अंदर प्रयोग में लाये जाने वाले chemical का MSDS (Material Safety Data Sheet)
- Plant के अंदर store किया गए Chemical, Solvent, Gases, Fuel आदि का विवरण.
- जो भी chemical store किए हैं वह bullet, sphere, vertical tank आदि के आकार में किस तरह store किए गए हैं.
- कंपनी के अंदर safety control system और fire protection system का प्रारूप क्या है? इसके बारे में भी विवरण दिया जाता है.
- संगठन के अंदर दिये जाने वाले welfare facilities और आस-पास के गाँव या कस्बों की जनसंख्या.
- मौसम का विवरण और मौसम के आने –जाने का समय.
- Plant के अंदर जो भी मशीनरी का संचालन किया जा रहा है उसके मानक का विवरण.
- Emergency की स्थिति में जिस भी मशीनरी का संचालन किया जा रहा है उसको shutdown करने का procedure का विवरण
Output of Quantitative Risk Assessment –
जोखिम का आंकलन करने के बाद QRA output की सूची निम्न है.
- QRA के पश्चात यह पता चलता है की संभावित घटनाओं में अपेक्षित मौतें के अलावा वहाँ कार्य कर रहे employees के जोखिमों की संख्या क्या हो सकती है?
- जो भी pressure waves हैं वहाँ घटना घटित के पश्चात उसके प्रभावित करने का क्षेत्र कितना होगा अर्थात वह अपने चारों तरह कितने दूरी तक नुकसान पहुंचा सकता है यह QRA के दौरान पता चलता है.
- यदि कोई toxic release हो रहा है तो कितनी तीवत्रा के साथ कितना अधिकतम दूरी को जोखिम में डाल सकता है.
- Fire और Explosion दे दौरान radiation energy क्या होगा?
- QRA के दौरान इस बात का अनुमान लगते हैं कि आर्थिक नुकसान क्या हो सकता है?
- इसके द्वारा अनुमानित environment effect का आंकलन कर लेते हैं.
- प्रमुख कार्यों में सुरक्षा का अनुसरण करने के बाद भी जोखिम का स्तर QRA के दौरान जान लेते हैं.
- इसके माध्यम से अनिश्चिताओं के दौरान होने प्रभाव का अनुमान लगाया जा सकता है
Benefits of QRA –
यहाँ हम quantitative risk assessment के उन महत्वपूर्ण बिन्दुओं के जानने हैं जो
- इसके अंतर्गत जो भी acceptable risk होता है उसका स्तर तय करने में प्रबंध मदद करता है.
- यह management को emergency management plan में सहयोग प्रदान करता है चाहे वह off-side या on-side.
- यह emergency के दौरान evacuation plan को सही route को तय करने में मदद करता है.
- Building में या कार्यस्थल पर कितने fire fighting equipment होना चाहिए, QRA के माध्यम से जान सकते हैं.
- कार्य के दौरान कौन-कौन से environment समस्या का सामना करना पड़ सकता है और उसका समाधान क्या है quantitative risk assessment केआर दौरान पता कर सकते हैं.
- कार्य के दौरान environment issues क्या हो सकते हैं QRA के द्वारा इसकी पुष्टि हो जाती है.
- Quantitative risk assessment करते समय आपातकालीन स्थिति में जो भी machinery चल रहा है उसको shutdown का procedure क्या होगा और अन्य गंभीरता को कम कर देने वाली गतिविधि के लिए प्लान क्या होगा यह भी इसमें पता कर लेते हैं.
- सुरक्षा पर कितना पूँजी खर्चा हो सकता है यह भी अनुमान लगाने मे मदद मिलता है.
- जहाँ कार्य का संचालन किया जा रहा है वहाँ अन्य कार्य कम से कम कितनी दूर होनी चाहिए या उस स्थान से कार्य पूरी तरह से अलग होना चाहिए.
- किसी कार्य के संचालन के दौरान क्या प्रतिबंधित होना चाहिए और उस कार्य को सुरक्षित तरीके से कैसे संचलना किया जाना चाहिए यह quantitative risk assessment के दौरान पता करते हैं.
- किसी कार्य के दौरान क्या रोकथाम होना चाहिए और कार्य के दौरान होने वाले गंभीरता को कैसे कम किया जाए इसका मूल्याँकन QRA के दौरान करते हैं.
- यह सुरक्षा बाधाओं की अवश्यकता और कार्य के दौरान किए जाने वाले अपेक्षाओं की पहचान करने मे मदद करता ह
इसे भी पढ़ें –
5 Common Reason to Fail Risk Assessment