Co2 Extinguisher Used For …..

Co2 type Extinguisher –

एक portable CO2 types extinguisher एक active fire protection है. जो जलती हुई आग से आक्सीजन को विस्थापित कर देता है. और इसका उपयोग मुख्य रूप से आग बुझाने के लिए किया जाता है जहाँ electrical fire या फिर gases fire होता है.

Co2 type extinguisher आग पर काबू पाने का एक बहुत की समान्य अग्निशमन यंत्र है और इसका बहुत ही समान्य तरीके से परिस्थितियाँ देखकर इसका प्रयोग करते हैं. यह ऐसे स्थान पर प्रयोग में लाया जाता है जहाँ foam type या फिर DCP या ABC type extinguisher का प्रयोग में नहीं लाया जाता है.

Co2 type Extinguisher एक “साफ  बुझाने वाला अग्निशमन यंत्र है और जहाँ भी इसे प्रयोग में लाया जाता है उस स्थान पर कोई अवशेष नहीं छोड़ता है. कहने का मतलब यह है की जिस स्थान पर इसका प्रयोग किया जाता है वहाँ ऐसी परस्थितियाँ नहीं बचती है पुनः आग धधक सके. अर्थात आग पर सम्पूर्ण रूप से काबू पा लेते हैं.

Types of Fire in Hindi या Fire Kya Hai

Full name of PASS or Pass Fire Safety

Carbon Dioxide Fire Extinguisher –

किसी भी कार्यस्थल पर आग पर काबू पाने के लिए जिस प्रकार के fire extinguisher का प्रयोग किया जाता है, वह पदार्थ के आधार पर अलग होता है. यह उस materials के आधार पर भिन्न होता है जो आग को भडकता है. यह कार्यस्थल पर उपकरण और मानव सुरक्षा प्रदान करता है जो आग के आस-पास उपस्थित होते हैं.

जैसे की आप में देखा होगा कि अगर CLASS A ( wood, paper, plastics और cloths ) आदि में आग लगता है तो वहाँ water type extinguisher का प्रयोग किया जाता है और यह ऐसे CLASS के लिए बहुत ही उपयोगी होता है.  लेकिन यही जब CLASS  B ( Diesel, Petrol, Lubricants oil) या फिर CLASS E ( Electric fire) में आग लगती है या इस तरह की परिस्थिति उत्पन्न होती है तो वहाँ Co2 type extinguisher का प्रयोग में लाया जाता है.

जब किसी भी high flammable substance में आग लगता है तो वहाँ पानी उपस्थित temperature को कम नहीं करता है. और आग पर आसानी से काबू नहीं पाया जाता है. इसलिए Co2 type extinguisher का प्रयोग करते हैं  जो उस स्थान से आक्सीजन को remove कर देता है जो आग जलने में सहयोग करता है.

CLASS E में इसका प्रयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि पानी जो होता है उष्मा का सुचालक होता है और आग पर काबू पाने वाले को electrical shock लगने की पूरी सम्भावना होती है.

How to Check Weight of Co2 Type Fire Extinguisher –

जब भी कहीं आग लगती है स्थिति को भांपते हुए हम Co2 type extinguisher का प्रयोग में लाया जाता है. लेकिन यह आवश्यक नहीं की आग पर काबू पाने में पूरा extinguisher खत्म हो जाये.

अगर कुछ बच जाता है या फिर खत्म हो जाता है तो हम कैसे पता करेगें की इसमें Co2 उपलब्ध है या नहीं. क्योकि अन्य extinguisher की तरह इसमें gauge meter नहीं लगा होता है, जिसे देखने के पश्चात् यह कहा सकता हो कि यह extinguisher खाली है या फिर भरा हुआ.

इसलिए यह जानना आवश्यक है कि आप के working site पर रखा Co2 type extinguisher भरा  है या खली, जिससे खली होने पर उसे भरा जाए और वह emergency के समय काम आ सके.

चूँकि Co2 type extinguisher में अन्य extinguisher की तरह gauge meter नहीं लगा होता है, gauge meter का काम extinguisher में उपस्थित कितना DCP या foam बचा है यह बताता है.

Extinguisher Gauge Meter for DCP

जैसे का तस्वीर में देख रहे हैं आप gauge meter देख रहे हैं अगर needle शुरुआत में लाल अर्थात शून्य पर है तो यह प्रयोग करने के लायक नहीं होता है  या तो यह खत्म हो गया है या फिर damage है और अगर needle ग्रीन पर होता है तो यह प्रयोग में लाया जा सकता है, क्योंकि यह full होता है.

अब बात करते हैं Co2 type extinguisher की. यह भरा है या खाली है या फिर Co2 कितना कम है इसे weight करने पता किया जा सकता है.

आप के अलग-अलग weight के co2 type extinguisher को देखा होगा. जैसे- मान लीजिये कोई extinguisher 9 kg का है तो सबसे पहले यह पता करेगें की उसका gross weight कितना है, जितना gross weight होगा उसमें से 9 kg निकाल देंगे तो खाली co2 type extinguisher का weight निकल जायेगा.

अगर किसी co2  type extinguisher का weight लगभग 19 kg है तो उसमें जब 9 kg जोड़ेगें तो 28 kg हो जायेगा जो co2 का gross weight हो जायेगा.

अगर  तौलने के पश्चात् extinguisher का gross weight का 10% extinguisher कम हो गया है तो वैसे में extinguisher को refill करने की अवश्यकता होती है.

Latest Articles