Inspection in Industry in Hindi | Inspection the Site

What is Site Inspection ?

Inspection the Site क्या है ?

कार्य और दुर्घटना एक ही सिक्के के दो पहलु होता हैं. जहाँ कार्य होता है वहाँ दुर्घटना होती है या उसकी संभावना रहती है. किसी भी organization का मालिक यह चाहता है कि उसका industry सुरक्षित रहे और दुर्घटना से होने वाले नुकसान उसे ना उठाना पड़े.

लेकिन कार्यस्थल पर दुर्घटनाएं होती भी हैं और employer को नुकसान भी उठाना पड़ता है, किसी संस्था में कम तो किसी संस्था में ज्यादा.

खतरे और नुकसान की संभवना उस स्थान पर अधिक होती है जहाँ सुरक्षा के नियमों (Safety Rules) का अनुसरण नहीं किया जाता है, लेकिन कुछ स्थान पर सुरक्षा सम्बंधित नियम का पालन भी किया जाता है फिर भी दुर्घटनाएं होती है.

वैसे में कार्य स्थान पर दुर्घटना के तीन प्रमुख कारण होते हैं. और working site पर होने वाले दुर्घटनाओं के accident investigation करने में इसी का पता लगाया जाता है जो निमं है.

  • Unsafe Activities
  • Unsafe Condition
  • Natural Disaster

परन्तु कुछ स्थान ऐसे होते हैं जहाँ अगर थोड़ी सी तत्परता दिखाएँ तो वहाँ दुर्घटना से होने वाले नुकसान का सामना नहीं करना पड़ता है, और वह हैं inspecting the site. अर्थात किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले उस स्थान का निरिक्षण करना.

संभावित खतरों का आंकलन तभी किया जा सकता है, जब कार्य स्थल पर जाकर उसका निरीक्षण किया जाये. जब तक कार्यस्थल पर उपलब्ध संभावित खतरों को दूर नहीं किया जा सकता, तब तक दुर्घटना को रोका नहीं जा सकता.

आइये इसे प्रमुख तीन बिन्दुओं के माध्यम से inspection the site के महत्वपूर्णता को समझते हैं.

1. Performed a Thorough Walk Through the Site –

जब भी कार्य शुरू होने को है उससे पहले संभावित खतरों की पहचान करना और उसका आंकलन करना होता है और यह करने के लिए inspection the site बहुत ज़रूरी होता है. जब working site का निरीक्षण कर रहे हैं तो उसका record रखना बहुत आवश्यक होता है.

साईट इंस्पेक्शन के दौरान जो भी संभावित खतरों को record करते हैं toolbox talk के दौरान चर्चा करते हैं और जो असुरक्षित माना जाता है कर्मियों द्वारा काम शुरू करने से पहले ठीक करने के लिए कार्रवाई करते हैं.

जैसे- जिस स्थान पर कार्य हो रहा है वहाँ हुए excavation में गिरने के बचने के लिए क्या उपाय हो सकता है और किस तरह के संकेत वहाँ गड्डे में गिरने से बचा सकता है.

2. Identify and Mark and Hazardous Materials –

अगर उस स्थान पर कार्य हो रहा है जहाँ employees को किसी ऐसे पदार्थ के संपर्क में आने की संभवना रहती है जो उसके जीवन को जोखिम में डाल सकता है. इसलिए जो भी पदार्थ खतरनाक होता है उसे उचित container में रखने की अवश्यकता होती है और उस पर लेबल लगने के बाद ही सुरक्षित स्थान पर store करना होता है.

उन सभी hazardous material से बचने के लिए जो श्रमिक होते हैं उन्हें proper training देना होता है और जो आगंतुक होते हैं उन्हें लिए खतरा से सम्बंधित संकेत लगा कर अवगत कराना होता है. यह संकेत केवल आगंतुकों को ही नहीं alert करता है बल्कि उस स्थान पर कार्य करने वालों को खतरों से अवगत कराता रहता है.

जितने भी संभावित खतरे होते हैं उससे निपटने के लिए जितने भी hazardous substances होते हैं उनका material safety data sheet कार्य स्थल पर उपलब्ध होना चाहिए. जिसे आपातकालीन के समय प्रयोग में लाया जा सके.

जो भी खतरनाक पदार्थ जो जीवन को खतरे में डाल सकता है उसे सुरक्षित तरीके से स्टोर करना इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय है.

आप को यह सुनिश्चित करना होता है कि जहाँ भी खतरनाक पदार्थ रखा गया है वहाँ कार्य करने वालों को MSDS sheet में लिखे instruction के बारे में जानकारी दी गयी है या नहीं. और उसका उपयोग करने के लिए उन्हें training दिया गया है या नहीं. Inspection the site के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकती है कि खतरनाक पदार्थ के नजदीक कार्य करने वाले वहाँ उपस्थित खतरों के प्रति जागरूक है या नहीं.

3. Inspect All Equipment to be Sure It is Safe and Working Properly –

Inspect the Site के दौरान service indicator, lights और noise के लिए प्रयोग किये codes तथा झटकेदार गतिविधियों (Jerk Movements) की तलाश करें. ये ऐसी समस्याएं हैं जो तुरंत खतरे का कारण तो नहीं बनते लेकिन लम्बे समय तक यह समस्या उत्पन्न रहे तो बड़े खतरे का कारण बन सकता है.

अगर उपर्युक्त किसी भी तरह की समस्या कार्यस्थल के निरीक्षण के दौरना दिख रही हैं तो बिना विलम्ब किये इसकी सूचना maintenance department को देना होता है. जहाँ तक मशीन के संचालन की बात है जब पूर्ण रूप से मरम्मत ना कर लिया जाये मशीन का संचालन न करें या करने दें.

अगर किसी उपकरण में किसी भी प्रकार का दोष निकल आया है तो इसकी report तुरंत अपने supervisor को करना चाहिए और उसके आने तक काम का संचालन बंद रखना चाहिए.

Inspection the site के दौरान किसी भी क्षतिग्रस्त तारों या अन्य electrical से सम्बंधित खतरों को तलाशें और उन सभी उपकरण का निरीक्षण करें जिसे प्रयोग में लाना है.

कार्य से पहले निरीक्षण के दौरान किसी भी खराब तार या गलत तरीके से grounded बिजली के उपकरणों पर ध्यान दें, जिन्हें कार्य से पहले हटाने की अवश्यकता होती है.

4. Check All Personal Protective Equipment –

कार्यस्थल पर जितने भी स्वयं सुरक्षा उपकरण होते हैं उन्हें इकठ्ठा करें, जिन्हें कार्य के दौरान प्रयोग में लाना है. और यह सुनिश्चित करने के किये कि PPE में कहीं से किसी प्रकार का damages तो नहीं, और ठीक –ठाक से कार्य कर रहा है या नहीं.

जो भी सुरक्षा उपकरण क्षतिग्रस्त है उसे अलग करना होता है और उसके जगह पर ठीक उपकरण उपलब्ध कराना होता है. जितने भी दोषपूर्ण इक्विपमेंट होते हैं उन्हें कार्यस्थल पर नहीं रखना होता है, अन्यथा भूल-चूक के कारण इसे प्रयोग में लाया जा सकता है.

जैसे- कार्यस्थल पर अगर कोई ऐसा helmet जो टुटा है या सिर में सही से फीट नहीं हो रहा है तो उसे हटा देना चाहिए. अगर कोई goggle टुटा हुआ है तो उनसे पहनने से इन्कार कर दें. और कार्य से पहले यह जाँच लें कि जो gloves है उसकी स्थिति सही है और वह हाथ में पुर्णतः fit आ रहा है या नहीं.

कहने का तात्पर्य यह है कि उपयोग में लाने वाले वस्तुओं का निरीक्षण करें और यह देखें कि वह प्रयोग में लाने योग्य है या नहीं.

Latest Articles