Personal Fall Arrest System (PFAS) Component Training

Personal Fall Arrest System definition in Hindi-

       Personal Fall Arrest System

जब कोई भी work 6 feet यानि 1.8 meter के ऊपर work करता है तो, ऐसे में company की ज़िम्मेदारी होती है कि वह fall of person from height जैसी दुर्घटना से workers को बचाए Personal Fall Arrest System (PFAS) component उपलब्ध कराये.

इसके लिए company के द्वारा personal fall arrest system जैसे कि- life line, full body harness, fall arrester, guard rail तथा safety net आदि management के द्वारा arrangement किया जाता है.जिससे की ऊपर से गिरने की स्थिति में बिना किसी injury  के workers को आसानी से बचाया जा सके.

Height work करते समय अनेकों प्रकार के safety precaution कम्पनियों के द्वारा उपलब्ध कराये जाते हैं,यहाँ पर कुछ प्रमुख safety precaution के बारे में चर्चा करने वाले हैं जो मुख्यत सभी companies के द्वारा workers के लिए उपलब्ध कराये जाते हैं.


अन्य महत्वपूर्ण topics-

Fall Protection

Define Accident, Near Miss and Incident.

II Electrical Safety II


Personal Fall Arrest System (PFAS )

Personal Fall Arrest System के जितने भी component होते हैं जैसे-full body harness, lanyard, life line , connector और anchorage का स्थान जिसकी क्षमता लगभग 2400 kg रोकने की हो.

1.Personal Fall Arrest System  के लिए प्रत्येक समय full body harness का प्रयोग किया जाता है.

2.एक worker पर लगभग 816 kg (1800 lbs ) का force दे सकते हैं जब वह full body harness का प्रयोग कर रहा हो.

3.जिस life line का प्रयोग किया जा रहा है, उसमे न तो कहीं cuts होना चाहिए, और न ही कहीं रस्सी घिसी होनी चाहिए.

4.जो D –Ring  और snap hook होता है उसका minimum  tensile (लचीलापन ) लगभग 2268 किलोग्राम (5000 lbs ) होना चाहिए.

5.जब life line लगाया जा रहा हो तो यह हमेशा competent person के देख-रेख में लगाना अनिवार्य होता है.अगर competent person के देख-रेख में नहीं लगा है तो बिना उसके inspection किए life line का प्रयोग मना होता है.

6.Harness lanyard और vertical life  line  का न्यूतुम टूटने की capacity लगभग 2268 kg(5000 lbs) होना चाहिए.

7.जब vertical life line का प्रयोग किया जा रहा हो, तो प्रत्येक employee के लिए separate life line होना अनिवार्य होता है.

8.जो snap hook का प्रयोग किया जा रहा हो वह locking type का ही होना चाहिए.

9.यह सुनिश्चित कर लें D –Ring की size हमेशा Snap hook से बड़ा है या नहीं.

10.Company को तेज-तर्रार rescue किसी भी fall off person from height के case में उपलब्ध कराना चाहिए और प्रत्येक worker के लिए अलग-अलग rescuer होना चाहिए.

11. Life Line हमेशा natural fiber rope, Polypropylene rope का बना होना चाहिए.

12.Personal Fall Protection को हर work shift के बाद के damages को check करना अनिवार्य होता है.

13.Personal fall protection system को पहनने के बाद जो harness का attachment point होना है यह देख लेना चाहिए कि पीठ के बीचोबीच में है या नहीं.

    The ABC’S  Of PFAS 

ABC of Fall Protection

A –Anchor Point

Fall arrest system  या life  line  के लिए जो anchorage point हमेशा सुरक्षित होना चाहिए और per worker उसकी क्षमता लगभग 2268 kg (5000 lbs ) होना चाहिए.

Note-Anchorage के लिए कभी भी किसी छेद या किसी building से निकली pipe  का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

B –Body Wear (Full Body Harness )

PFAS(Personal Fall Arrest System) के लिए full body harness का होना ज़रूरी होता है क्योंकि यह व्यक्ति के गिरने की स्थिति में harness पर पड़ने वाले force को बाँट देता है और व्यक्ति के body injury के संभावना को काफी हद तक reduce कर देता है.

C –Connecting Such as Lanyard(Connecting Device )

जो connection device (Full Body Harness )होता है वह सभी component को एक दूसरे से जोड़ता है. दूसरे शब्दों में आप कह सकते हैं यह A और B को जोड़ता है अर्थात यह Anchorage point से worker द्वारा पहने गए harness belt को connect करता है.

Training-

जितने भी workers काम करने height पर जा रहे होते हैं उन्हे competent person के द्वारा PFAS के बारे में well trained करना ज़रूरी होता है, जिससे वे PFAS को correctly फॉलो कर सकें.और हाँ जब work site बदल रहा हो तो वहाँ पर भी training दिया जाना चाहिए.क्योंकि अलग-अलग location के अलग-अलग तरह के संभावित खतरे हो सकते हैं.

Guardrails 

Guardrails

जब scaffolding  बनाते हैं तो ऐसे में workers को गिरने से बचने के लिए guardrail का निर्माण करते हैं.ऐसा नहीं की guardrail platform  के अनुसार pipe लगा कर बना देते हैं बल्कि उसका मानक होता है और उसी standard के आधार पर हम उसका निर्माण करते हैं.

Guardrail निर्माण में प्रयोग किया जाने वाला मानक-

1.Top rail का निर्माण हमेशा platform से 1200 mm  ऊँचाई पर होना चाहिए.

2.Mid rail हमेशा platform से 600 mm पर बना होना चाहिए.

3.Toe Board की चौड़ाई minimum 150 mm होना चाहिए.

4.Top rail की क्षमता लगभग 91 kg बाहर और नीचे की ओर दबाव सहने का होना चाहिए.

5.इसी तरह mid rail 68 kg अंदर और बाहर की ओर दबाव झेलने की क्षमता वाला हो.

6.Top rail बनाने के लिए steel और plastic का banding का प्रयोग मना होता है.

7.Wire-rope rail जो top रेल पर लगा होता है वह लग 6 feet यानि की 1.8 meter पर लगा होना चाहिए.

Safety Net

Safety Net

Safety net का प्रयोग ऐसे जगह पर किया जाता है जहाँ fall of person from   height   की संभावना अधिक रहती है और खासकर उस area में करते हैं जहाँ आवागमन ज्यादा रहता है और tools और tackles गिरने की संभावना अधिक रहती है.

Well Trained Supervisor-

जब work at height शुरू होने को है तो ऐसे में उसकी monitoring  के लिए हमेशा competent person वहाँ पर उपलब्ध होना चाहिए जो height पर कार्य कर रहे workers को सही ढंग से trained कर सके और खतरे को पहले भाँप कर precaution  उपलब्ध करा दे.

Some Important Point-                                             

1.Full name of PFAS-Personal Fall Arrest System 

2.Weight Limit of PFAS is 2268 Kg(5000 lbs,16 Kn)

3.Snap Hook Capacity-2268 kg (5000 lbs,16 Kn)

4. Personal Fall Arrest Components are- Body Harness, Anchorage, Connector such as lanyard

5. Personal Fall Arrest System को use करने से पहले चेक करना ज़रूरी होता है.

यह topics अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को share करना न भूलें,जिससे की PFAS के बारे में उन्हे भी complete जानकारी हो सके और उसके standard को वो भी जान सकें.

Latest Articles