Stay Safe when Spray Paint is Going on –
घर को paint करने के लिए roller और paint brush का प्रयोग करते हुए आमतौर पर सभी लोगों ने देखा होगा. लेकिन जब बड़े स्तर पर कम समय में कार्य को खत्म करना होता है और वो भी quality से बिना compromise किये हुए तो ऐसे स्थान के लिए spray painting अंतिम विकल्प होता है.
लेकिन जब spray painting का प्रयोग किया जाना होता है तो इसमें जोखिम अधिक हो जाते हैं. इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि जो workers/employees spray painting के लिए तैयार हैं या करने जा रहे हैं, वह spray painting से सम्बंधित खतरे को समझते हैं या नहीं. और उन खतरों को कैसे नियंत्रित किया जाए इसके बारे में पूर्ण रूप से उनके पास जानकारी है या नहीं.
जब तक spray painting में शामिल employees painting के दौरान risk को reduce करना नहीं जानेगें, तक तक कार्यस्थल पर होने वाले दुर्घटना में कहीं से भी कमी नहीं आएगी.
इसलिए कार्य शुरू करने से पहले spray painting से सम्बंधित खतरे को रोकने के लिए जितने पहलुओं पर विचार करने की अवश्यकता होती है वह हम करते हैं. फिर सब सभी तरह से संतुष्ट हो लेते हैं उसके बाद कार्य को शुरू करने की अनुमति प्रदान करते हैं.
Spray Painting-
Spray Painting एक process है जिसमें हम liquid paint को pressure की सहायता से किसी भी surface पर लगाते हैं. इसके लिए तीन प्रकियाएं होते हैं और स्प्रे पेंटिंग के लिए किसी एक प्रकिया का प्रयोग किया जाता है.
आइये उन तीनो को अलग-अलग समझते हैं -.
1.Conventional High Pressure Spray Painting –
इस तरह के painting के लिए air compressor और air gun का प्रयोग करते हैं. इसकी सहायता से जब paint करना होता है तो जो spray मशीन होती है उसके trigger को दबाते हैं तो जो liquid paint होता है वह हवा के pressure के साथ मिल जाता है और nozzle से एक महीन spray निकलता है.
जो air gun होता है उसे आमतौर पर जिस भी surface पर paint किया जाता है तो उसे 6 से 10 इंच की दुरी पर रखा जाता है और सतह पर paint का एक समान कोट रखने के लिए air gun को आगे पीछे किया जाता है.
2.Airless Spray System –
इस system में high pressure pump का प्रयोग किया जाता और इसके दबाव का range केवल 300 से 7500 PSI (Per Square Inch) होता है और जो application के ऊपर निर्भर करता है.
इस तरह के painting procedure में जो pressurized paint container होता है वह paint को nozzle की तरफ धकेलता है और फिर spray gun के द्वारा इसे atomized किया जाता है.
3.HVLP( High Volume Low Pressure) System-
यह एक परम्परागत छिड़काव है लेकिन यह अधिक मात्रा और कम दबाव का उपयोग करते हैं. इसमें जो अधिक paint होता है वह सतह पर बैठ जाता है , जहाँ छिड़काव होना होता है और जो कम होता है वह हवा में फ़ैल जाता है.
उपर्युक्त तीनों तरह से spray painting किया जाता है और तीनों method में थोडा बहुत अंतर है. परन्तु जो तीनों method से spray painting किया जाता है उसमें खतरे समान हैं.
Occupational Hazards –
जहाँ तक paint और coating से होने वाले खतरों की बात है तो यह उन उद्योग में लगभग सभी जगह पाया जाता है, जहाँ इसका प्रयोग में लाया जाता है. लेकिन बहुत कम ऐसे लोग हैं जो दूसरों की तुलना में कहीं अधिक बार paint का प्रयोग करते हैं. और ऐसे स्थान पर workers को अधिक risk होता है.
Exposure to Hazardous Substances (खतरनाक पदार्थों के संपर्क में आने पर)-
इसमें से कुछ स्थान निमंलिखित है, जहाँ painting से होने वाले खतरे की संभवना रहती है.
- Auto Body Shop
- Sign Painting Shop
- Furniture, Door and Any Appliances
- Shipbuilding Facilities
- Sandblasting and Coating Facilities
जहाँ painting का कार्य होता है वहाँ पर कुछ ऐसे chemicals होते हैं जिसके संपर्क में वहाँ कार्य करने वाले आ सकते हैं.
- Paints
- Solvents
- Powders
- Lacquers
- Paint Strippers
- Rust Removers
- Surface Preparation Products
Vapor Exposure –
Vapor Exposure Risk सिमित स्थान पर कार्य करने वाले workers के लिए सबसे ज्यादा खतरे उत्पन्न करता है, जैसे- vehicle, जहाज या tanks के अन्दर spray करने वाले workers को अधिक जोखिमों का सामना करना पड़ता है.
ऐसे स्थान पर कार्य करने वाले workers को कार्य के दौरान अधिक सावधानी बरतने की अवश्यकता होती है. ऐसे स्थान पर कार्य करने से पहले ventilation के साथ-साथ उचित personal protective equipment की आवश्यकता होती है.
अगर कोई workers dangerous vapor के संपर्क में आता है तो उसके लक्षणों को आसानी से पता किया जा सकता है. अगर कोई workers खतरनाक वाष्प के संपर्क में आता है तो उसे सिरदर्द, मतली या फिर उल्टी होना या फिर चक्कर आना समान लक्षण है. इसके अलावा सम्पर्क में आये व्यक्ति को नाक, गल्रे और फेफड़ों में जलन शुरू हो जाता है.
अगर कोई व्यक्ति लम्बे समय तक ऐसे वातावरण के संपर्क में रहता है तो निमंलिखित बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है और अगर सही समय पर सही इलाज ना किया गया तो यह जानलेवा साबित हो सकता है.
- Asthma (दमा)
- Dermatitis (Skin पर लाल रंग के चक्कते पड़ जाना)
- Kidney or Liver Damage
- Respiratory Illness
- Cancer
- Damage to Reproductive and Central Nervous System
Fire and Explosion (आग और विस्फोट) –
Paints और Coats के अन्दर जो भी solvent मिलाये गए होते हैं उसमें से अधिक ज्वलनशील होते हैं. और उन्हें आसानी से workers के संभालना मुश्किल होता है. Paint करते समय जब भी spray application का प्रयोग करते हैं तो risk का level और अधिक हो जाता है. खासकर उस स्थान पर जहाँ aerosols और vapors की उपस्थिति होती है.
जब spray painting किया जाता है तो वाष्प तेजी से फैलता है खास कर confined space के अन्दर. जो विस्फोट का वातावरण तैयार करता है. इसकी सम्भवना तब अधिक होती है जब confined space के अन्दर फैला spray painting का वाष्प किसी भी ignition के समपर्क में आता है तो वहाँ विस्फोट होना निश्चित होता है.
ऐसी स्थिती केवल उस स्थान पर कार्य कर रहे workers के लिए खतरा ही नहीं उत्पन्न करता है बल्कि आस-पास कार्यकर रहे employees भी इसके संपर्क में आते हैं तो उन्हें भी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है. कई बार यह explosion इतना खतरनाक हो सकता है कि आस-पास के building को भी नुकसान पहुँचा सकता है.
इससे जो होने वाले injury होते हैं वह निमं हो सकते हैं-
- जहाँ यह घटना होगी वहाँ कार्य करने वाले व्यक्ति बुरी तरह झुलस सकते हैं.
- सम्पति को बहुत अधिक नुकसान पहुँच सकता है.
- अगर विस्फोट अधिक शक्तिशाली है तो वहाँ कार्य करने वालों की मृत्यु हो सकती है.
Manual Task –
जब भी spray painting किया जाता है तो कुछ खतरे ऐसे होते हैं जिससे workers नहीं पहचानते हैं और वह आगे चल कर शारीरिक कष्ट का कारण बन जाता है, दुसरे शब्दों ,एन कह सकते हैं कि व्यक्ति जो होता है ergonomical hazards की चपेट में आ जाता है.
अगर कोई workers अधिक समय तक spray painting करता है और वह बार-बार इस कार्य को दोहराता है तो जिसके कारण मांसपेशियों में खिंचाव उत्पन्न हो सकता है. इसलिए यह आवश्यक होता है कि किसी भी कार्य को लगातार ना करके, कार्य के दौरान थोड़े-थोड़े अन्तराल पर break लेना आवश्यक होता है. जिससे व्यक्ति को शारीरिक रूप क्षति पहुँचने की संभवना कम रहती है.
Risk Control –
Spray Painting के दौरान बहुत सारे ऐसे methods हैं जिन्हें कार्यस्थल पर लागू करने के पश्चात् spray painting से सम्बंधित जितने भी संभावित खतरे हैं उनको रोका जा सकते हैं.
Substituting-
अगर जहाँ भी सम्भव हो अलग तरह के material का प्रयोग करके या फिर फिर painting के process को बदल करके हम risk को reduce कर सकते हैं.
- अगर बात बन सकती है तो painting के दौरान water-based material paint का प्रयोग करना चाहिए, solvent-based material के स्थान पर.
- अगर हो सके तो spray gun की जगह पर brush का प्रयोग किया जा सकता है.
- Solvent को क्लीन करने के लिए low hazards solvent एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
Isolating the Hazards –
जब भी paint करने के लिए spray gun का प्रयोग करने जा रहे हैं तो यह अवश्यक देख लेना होता है कि कहीं आस-पास कार्य करने वाला तो air born paint से प्रभावित तो नहीं हो रहा है. यह किसी भी वाष्प को शामिल करने में मदद करता है जो कभी-कभी विष्फोट का कारण बन जाता है.
Engineering Control-
अगर कहीं सिमित स्थान पर spray painting किया जा रहा है तो ऐसे स्थान पर vapors को कम करने के लिए ventilation का arrangement एक अच्छा विकल्प होता है. यह केवल समिति स्थान को विस्फोट होने से ही नहीं बचाता है बल्कि वहाँ कार्य कर रहे workers को respiratory problem को कम करता है.
Administrative Controls-
Administrative control का तात्पर्य यह है कि जहाँ भी spray painting का कार्य हो रहा है वहाँ ऐसे व्यक्ति को कार्य पर लगाया जाए जो competent होतो जोखिमों को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
जैसे- जहाँ पर spray painting किया जा रहा हो वहाँ पर अन्य employees को आना-जाना प्रतिबंधित होना चाहिए. इस तरह की प्रक्रिया अन्य employees को दुर्घटना की चपेट में आने से रोकता है. जो इस बात से अनजान होते हैं कि spray painting के दौरान किस तरह के खतरों की संभवना रहती है.
Personal Protective Equipment –
किसी भी कार्य के दौरान उचित PPE employee को सुरक्षा प्रधान करता है. Spray Painting के दौरान निमंलिखित PPE का प्रयोग किया जाना अनिवार्य होता है और यह work environment के ऊपर निर्भर करता है.
- Eye Protection
- Gloves
- Aprons
- Perspiratory Protection
Spray System Maintenance –
जब spray painting किया जाता है तो basically उस खतरों पर ध्यान दिया जाता है जो spray painting से होने वाले होते हैं. लेकिन उन खतरों पर ध्यान कम जाता है जो spray system के maintenance के आभाव में होता है.
इसलिए यह आवश्यक होता है कि spray painting के दौरान जितने भी tools और equipment का प्रयोग में लाया जाता है उसको regularly रखरखाव की अवश्यकता होती है.
अगर कोई भी equipment प्रयोग में लाया जा रहा हो और वह ठीक से कार्य नहीं कर रहा है तो उसका प्रयोग तब तक नहीं करना चाहिए जब तक उसका ठीक से inspection करने के पश्चात् repair ना कर दिया जाये.
Equipment and PPE –
- जब workers काम के लिए जा रहा हो तो वह सबसे hazards को assist करे, फिर उसके अनुसार उपयोग में लाया जाने वाला स्वयं सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करे.
- कुछ paint ऐसे होते हैं जो अधिक vapors उत्पन्न करते हैं, इसलिए ऐसे paints का प्रयोग करते समय face, eye, head और hand को ढकना आवश्यक होता है.
- जितने भी जूते प्रयोग में लाये जा रहे हों वह non-sparking होना चाहिए. जो कपड़ों का प्रयोग किया जा रहा हो वह cotton का होना चाहिए. और जो gloves प्रयोग में लाया जाना है वह plastic की जगह rubber का होना चाहिए.
- Spray painting के दौरान अगर सबसे ज्यादा किसी body parts के damages होने की संभवना रहती है वह आँख होता है. इसलिए safety goggles के साथ-साथ full face respirators को दिया जाना चाहिए.
- जो toxics solvent होते हैं उनका confined space में उपयोग के दौरान respiratory protection का प्रयोग किया जाना चाहिए. और इसके साथ समय-समय पर possibilities gases को समय-समय पर measure किया जाना चाहिए. Toxics gases की उपलब्धता में काम करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.
- अगर toxics paint का छिडकाव किसी खुले स्थान पर किया जा रहा तो आस-पास किसी भी और कार्य का संचालन नहीं किया जाना चाहिए और जो workers काम कर रहे हैं उन्हें filter cartridge उपलब्ध कराना चाहिए.
- Spray painting के दौरान non-sparking spray guns का प्रयोग किया जाना चाहिए.
Engineering and Administrative Controls-
- Confined space में spray painting के दौरान विस्फोट से बचने के लिए proper वेंटिलेशन का प्रयोग किया जाना होता है.
- सिमित स्थान के अन्दर जब painting का कार्य समाप्त हो जाये तो वेंटिलेशन को तब तक शुरू रखना चाहिए जब तक वह स्थान जहरीली गैस मुक्त ना हो जाये. इसके लिए समय-समय पर gas detector के माध्यम से वहाँ संभावित गैस को मापना होता है.
- जहाँ spray painting किया जा रहा हो वहाँ कोई माचिस, lighter या किसी भी प्रकार का source of ignition ले जाना प्रतिबंधित होता है.