Best Safety Institute in Patna –
जब मैंने ब्लॉग पर अपना number डाला था तो उसमें से ज्यादा बच्चों का फोन बिहार से आया था कि best safety institute in Patna कौन है. लेकिन यह बता पाना संभव नहीं है और इस प्रश्न का जवाब देना इतना आसान नहीं होता है.
जो बच्चे जिस संस्था में पढ़े हैं वह वहाँ का feed back ज़रूर दे सकते हैं लेकिन उनके लिए भी इस तरह के प्रश्न का जवाब देना मुश्किल होता है कि safety management course in Patna के लिए best institute कौन सा है?
हाँ student इस बात का अनुसरण ज़रूर कर सकता है कि शहर के किसी भी institute में एडमिशन लेने से किसी भी safety institute में ठीक से inquiry करे. वहाँ पढ़ रहे students से feed back लें, फिर अन्य institute में जाए फिर वहाँ भी इसी procedure का अनुसरण करे. अब इसको यह तय करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा कि वह कौन से संस्था में एडमिशन ले?
आजकल जिस तरह से health and safety management courses को लेकर जितना क्रेज हैं उतना शायद ही किसी अन्य course को लेकर craze है. बच्चों का रुझान इस fire safety course की तरफ इसलिए है अगर कोई बच्चा किसी भी अच्छे fire and safety institute से one year का course करते हैं तो उसे आसानी से job मिल सकता है. यही एक ऐसा course है जो इतने कम समय में आप को course करने के बाद आसंनी से job उपलब्ध करा सकता है.
वैसे तो safety officer course करने के लिए प्रत्येक जगह संस्था खुल गयी है लेकिन course करने से पहले यह देख लें कि वह संस्था government से approved है या नहीं या फिर वह संस्था university से certificate दे रहा है या नहीं.
यह तो आप के choice या budget के ऊपर निर्भर करता है कि आप safety engineering के क्षेत्र में career बनाने के लिए कौन सा course करने वाले हैं.
आज यह poste बच्चों के पूछने के आधार पर लिख रहा हूँ और थोड़े बहुत जानकारियां safety officer course in Patna से सम्बंधित google से एकत्रित किया हुआ है.
इसलिए best safety institute in Patna या फिर NEBOSH institute in Patna के बारे में internet से जानकारी लेने से बेहतर यही होगा कि उस संस्था पर जाए और safety institute in Patna में एडमिशन लेने से पहले feed back अवश्य लें जैसा की मैंने ऊपर बताया है.
Patna Safety Management Institute List –
1.Pataliputra School of Fire and Safety Management
Address-
4th Floor Room, Ashiana Galaxy, No.- 410, Exhibition Road, Patna Bihar- 800001
2. India Safety Solution
Address-
Opposite Patna Univesity
Rajpath Patna, Bihar-80006
3. Institute of Fire Engineering and Safety Management
Address-
Room Number-35
3rd floor, Asiana Galaxy, Exhibition Road
Golambar Patna Bihar- 800001
4. Dynamic Fire and Safety Institute Patna
Address-
Ground floor Shop No.5
Majid Market, Opposite Shahganj Gali, Ashok Rajpath
Mahendru Tripoli, Patna Bihar- 800006
उपर्युक्त चारों institue में intrenet पर दिए गए इनफार्मेशन के आधार पर best safety institue in Patna कौन है, यह तय ना कर लें. इसके लिए centre पर जायें इनफार्मेशन लें, feed back लें फिर उसके बाद तय करें.
Note-
उपर्युक्त information और rank google पर दिए गए इनफार्मेशन के आधार पर तय किया गया है.
निमं के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें-