Safety in workplace in Hindi –
Workplace Safety क्या होता है ?
किसी भी Industry में या company के अन्दर कार्य के दौरान safety first तो कहते हुए बहुत सुने होंगे. अक्सर TBT के दौरान इस शब्द का प्रयोग किया जाता है, सुरक्षा शपथ के दौरान भी यह शब्द तीन बार कहा जाता है. औरकार्य स्थल पर जगह-जगह “Safety First” का board लगा होता है. जो व्यक्ति को सुरक्षा के पालन करने को remind करता रहता है.
Workplace पर Safety First आवश्यक कहा जाता है लेकिन इसके अंतर्गत क्या-क्या आता है, यह बहुत कम लोगों को पता होता है. आज हम यह जानेगें कि आखिर “Safety First” क्या होता है और इसमें कौन-कौन से बिन्दुओं को cover किया जाता है.
आइये “SAFETY FIRST” को elaborate करते हैं और हर एक letter में छुपे अर्थ को समझने का प्रयास करते हैं.
S – Stop Use of Mobile Phone
A – Avoid Elevated Load
F – Fit for Work
E – Equipment Maintenance
T – Take Five Minutes
Y – Yes I am Prepared
S – (Stop Use of Mobile Phone)
जब गाड़ी चला रहे हैं या workplace पर किसी भी तरह के equipment को handle क्यों न कर कर रहे हों, ऐसे समय में mobile phone का प्रयोग करना प्रतिबंधित होता है. क्योंकि मोबाइल का प्रयोग करते समय काम पर ध्यान केन्द्रित नहीं हो पाता है और ऐसे में दुर्घटना होने की पूरी संभावना रहती है. इसलिए workplace safety को ध्यान में रखते हुए मोबाइल फ़ोन का प्रयोग कार्य स्थल पर करना मना होता है.
A – ( Avoid Elevated Load)
कार्यस्थल पर crane के माध्यम से या फिर किसी भी equipment का सहारा लेकर जब हम किसी भी सामान को lift करते हैं, तो वह एक suspended load हो जाता है. और ऐसी स्थिति में उस suspended load के नीचे न किसी को खड़ा होना होता है और न ही किसी को उसके नीचे से दूसरी ओर जाना होता है और ना ही उसके नीचे किसी को काम करना होता है. क्योंकि suspended load किसी भी स्थिति में नीचे गिर सकता है.
F – ( Fit For Work )
कार्य स्थल पर उसी व्यक्ति को कार्य करने की अनुमति होती है जो physically और mentally रूप से पूरी तरह fit होता है. जैसे-कोई व्यक्ति अगर शराब के नशे में धुत है या फिर किसी भी तरह का नशीला पदार्थ लिया हो तो कार्य स्थल पर उसे काम करने की अनुमति नहीं देना है. क्योंकि व्यक्ति ना खुद को संतुलित कर पाता है और ना ही उसका मानसिक संतुलन रहता है.
नशे में धुत व्यक्ति को किसी भी प्रकार के vehicle चलाने की अनुमति नहीं होता है. क्योंकि मानसिक संतुलन खोने के पश्चात् व्यक्ति गाड़ी को कहीं भी safe drive नहीं कर सकता है.
E – (Equipment Maintain )
Safety in Workplace में यह भी आता है की अगर हम किसी equipment का प्रयोग करने जा रहे हैं तो किसी भी प्रकार के incident से बचने के लिए जितने भी equipment का प्रयोग करने जा रहे हैं उन सभी का प्रयोग करने से पहले inspection करने की आवश्यकता होती है.
अगर इक्विपमेंट इंस्पेक्शन के दौरान किसी भी तरह का equipment में defect नज़र आता है तो कार्य शुरू करने से पहले उस समस्या को दूर करेगें वो भी qualified person के द्वारा और फिर दूर होने के पश्चात् कार्य को शुरू करेगें.
T – (Take Five Minutes )
किसी भी काम को शुरू करने से पहले उस कार्य के दौरान किस तरह के hazards दिख रहे हैं या फिर उस कार्य के दौरान क्या risk हो सकता है . अगर किसी भी तरह का risk नज़र आ रहा हो हमें कार्य से पहले उस risk के level को reduce करना होता है या फिर उसे eliminate करने के पश्चात् की कार्य को शुरू करना होता है. जिससे कार्य के दौरान किसी भी तरह के होने वाले दुर्घटना को रोका जा सके.
इसलिए कार्य से पहले लगभग पांच मिनट का समय दें और जितने भी risk नज़र आ रहे हैं उसे दूर करने के किस तरह का control measure लेना हो उस पर विचार करें. भले ही काम में विलम्ब क्यों ना हो रहा हो.
Y – (Yes I am Prepared)
Workplace पर जब की कार्य हो रहा होता है तो कभी ना कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है जब emergency होता है. Emergency के समय कहाँ जाना होता है ? क्या action लेना होता है?
जैसे- अगर आप किसी ऐसे industry में काम कर रहे होते हैं, जहाँ chemical handling किया जा रहा हो. Chemical handling करने के लिए material safety data sheet में लिखे गए instruction का अनुसरण करना होता है. यह जब होता जब safety data sheet के guide line का पता हो.
ऐसे में हम कह सकते हैं कि अगर chemical handling करते समय अगर किसी भी प्रकार की दुर्घटना हुई तो हमें क्या action लेना होता है, इसके बारे में हम बता सकते हैं या कह सकते हैं कि हाँ हम होने वाली दुर्घटना के प्रति तैयार हैं.
उपर्युक्त बातों से यह स्पष्ट हो गया गया होगा की कार्य स्थल पर कार्य शुरू होने से पहले या फिर कार्य के दौरान हमें किस तरह के safety का अनुसरण करना पड़ता है, जिससे की workplace पूर्ण रूप से सुरक्षित रहे. अगर आप चाहते हैं कि कार्य के दौरान safe work environment develop हो सके उपर्युक्त “SAFETY” के नियम का अनुसरण करें.
अब आइये “FIRST” को elaborate करते हैं और इसे समझते हैं.
F – Fall Prevention
I – I am Accountable
R- Responsible Operation
S- Stand in Line
T-Traffic and Equipment Safety
F – (Fall Prevention )
अगर किसी workers को height work पर कार्य करना है और उसके ना तो किसी भी प्रकार का permit है और ना ही उस व्यक्ति को work at height से सम्बंधित किसी भी प्रकार की training दी गयी है तो वह height works का कार्य नहीं कर सकता है. अगर किसी भी व्यक्ति को work at height का कार्य करना है तो उसके पास ऊँचाई पर कार्य करने के लिए authorization होना ज़रूरी होता है.
इसलिए ऊँचाई पर कार्य करने वाले व्यक्ति के पास authorization के साथ-साथ, ऊंचाई से गिरने से बचने के लिए सभी तरह के PPE( Personal Protective Equipment) अर्थात fall prevention से बचने के लिए control measure का लेना आवश्यक होता है.
I – ( I am Accountable)
अगर हम किसी भी Industry/Company के अन्दर कार्य कर रहे होते हैं तो अगर वहाँ पर किसी भी तरह की दुर्घटना Accident/Incident होता है तो उसको concern person को report करना होता है. और जिस स्थान पर कार्य करने में समस्या होती है या फिर ऐसे स्थान पर कार्य के दौरान risk का level high होता है वहाँ कार्य नहीं करना होता है. यह workplace safety के लिए ज़रूरी होता है.
R-( Responsible Operation)
Company के अन्दर अगर हम किसी vehicle को ड्राइव कर रहे हैं या किसी electrical equipment को operate कर रहे हैं तो हमें उसे जो speed निर्धारित होती है उसे का पालन करना होता है. अगर हम vehicle को चला रहे होते हैं तो seat belt को पहनना होता है और यदि किसी equipment को operate कर रहे होते हैं तो वहाँ उससे सम्बंधित जो भी personal protective equipment तो उसे लेना होता है.
जिस भी equipment का handle किया जा रहा हा वहाँ किसी भी व्यक्ति को खड़ा होने या जाने के लिए allow नहीं करना होता है.
S- (Stand in Line of Sight )
कार्य स्थल पर गाड़ियों का आवागमन तो होता ही है ऐसे में वहाँ जितने भी व्यक्ति काम कर रहे होते हैं उन्हें ऐसे स्थान पर खड़ा रहना होता है जहाँ से वह driver को दिख रहे हैं. इसके अलावा अगर कोई equipment को operate कर रहा है तो ना उसके सामने खड़ा रहना है बल्कि ऐसे स्थान पर खड़ा रहना है जहाँ व्यक्ति सुरक्षित हो.
कहने का तात्पर्य यह है कि आप को ऐसे area में खड़ा रहना है जहाँ आप खुद को सुरक्षित दिख रहे हों या महसूस कर रहे हों.
T- Traffic and Equipment Safety –
इस बिन्दुं में हम कह सकते हैं कि किसी भी equipment को कैसे safely handle करना है. जैसे- कोई grinding machine है तो उसे operate करने से पहले हमे machine को इंस्पेक्शन करना होता है, खासकर wheel को. क्योंकि grinding machine के operation के समय wheel के टूटने के सबसे ज्यादा संभवना होती है.
इसके अलावा company के अंदर जो भी traffic के नियम होते हैं उसे पालन करना होता है. जैसे- Industry के अन्दर heavy और light vehicle के लिए speed निर्धारित की गयी होती है उसे पालन करना होता है तथा ट्रैफिक से सम्बंधित जितने भी safety sign लगे होते हैं उन्हें workplace safety के किये पालन करना होता है