Common Fire Extinguisher Issues in Hindi –
What is common fire extinguisher issues?
हम fire extinguisher को building, office या workplace पर इसलिए रखते हैं कि जब आप अपने प्रारंभिक चरण में हो तो उस पर काबू पाया जा सके. यह कार्यस्थल या भवनों के अन्दर जीवन रक्षक उपकरण की तरह कार्य करता है.
क्योंकि जब आग लगती है और अपने प्रारंभिक अवस्था में होती है तो, यदि उस पर काबू नहीं पाया गया तो जान-माल की क्षति की संभवना बढ़ जाती है.
ऐसे में कार्यस्थल पर या भवनों के अन्दर आग बुझाने के लिए जो भी extinguisher लगे होते हैं उनका रखरखाव करना बहुत आवश्यक होता है, अन्यथा आपातकालीन स्थिति में जब उसका प्रयोग करने जायेगें और खराब होने के कारण extinguisher का संचालन नहीं कर पायेगें तो आग अधिक खतरनाक साबित हो सकता है.
इसलिए आवश्यक होता है कि जहाँ भी extinguisher लगा होता है तो उसमें जो common fire extinguisher issues होता है, उसे समय-समय पर पता करना होता है. और जब पता चलता है तो उसे तुरंत दूर करना होता है.
क्योंकि आग एक असम्भावित खतरा होता है, जो कभी भी भयानक रूप धारण कर सकता है. जिससे जान-माल की क्षति हो सकती है.
नीचे हम यहाँ common fire extinguisher से सम्बंधित कुछ ऐसे बिन्दुओं के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका पालन करने के पश्चात आग से होने वाले खतरों से बचने में मदद मिल सकती है. और यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि आग बुझने वाले आग बुझाने के लिए जो भी extinguisher कार्य स्थल पर उपलब्ध हैं, वह आपातकालीन स्थिति में उपयोग के लिए तैयार हैं.
Some Common Fire Extinguisher Issues –
- अगर जो भी fire extinguisher भवनों में या कार्यस्थल पर उपलब्ध है तो अगर उसे सही ढंग से रखरखाव नहीं किया गया तो उसमें जंग लग सकता है, जो रिसाव का कारण बन सकता है. यह कार्यस्थल पर उपलब्ध workers को जोखिम में डालने के लिए काफी होता है.
- जब हम fire extinguisher का प्रयोग बहुत सीमित समय के लिए करते हैं तो जो बुझाने के लिए एजेंट होता है वह fire extinguisher pipe के नली को जाम कर सकता है. और बाद में प्रयोग करने के पश्चात या व्यवधान उत्पन्न कर सकता है अर्थात बुझाने वाले एजेंट को बाहर आने से रोक सकता है.
- अगर लम्बे समय तक इसको प्रयोग में नहीं लाया जाता है तो इसमें लगे seal और gaskets खराब हो सकता है. जो extinguisher के रिसाव का कारण बन जाता है.
- आग बुझाने के लिए extinguisher के माध्यम से जो भी एजेंट बाहर आता है उसमें pressure का होना आवश्यक होता है, जब भी यह अग्निशमन उपकरण expire हो जाता है, तो जितने pressure की अवश्यकता होती है वह नहीं मिलता है. और जिसके कारण आग पर पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया जा सकता है.
- अगर fire extinguisher को अधिक ठण्ड वाले वातावरण में छोड़ दिया गया हो तो इसका परिणाम यह होता है कि extinguisher का pressure कम हो जाता है और जिस तरह से इसका उपयोग किया जाना चाहिए उस तरह से नहीं कर पाते हैं.
Types of Fire in Hindi या Fire Kya Hai
Best Practices for Remove Common Issues of Fire Extinguisher –
- जिस कार्यस्थल पर आग लगने की सम्भावना हो वहाँ कार्य को शुरू करने से पहले fire extinguisher का नियमित आधार इंस्पेक्शन किया जाना चाहिए. इसके अलावा monthly इंस्पेक्शन जो लिखित होता है वह अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए.
- प्रत्येक वर्ष third party के द्वारा fire extinguisher का inspection और service किया जाना चाहिए.
- जब भी उपकरण का प्रयोग में न लाया जा रहा हो अर्थात कार्य के दौरान ईधर-उधर shift नहीं किया जा रहा हो उसे proper तरीके से store किया जाना चाहिए.
- Store करते समय इस बात का ध्यान देना चाहिए कि extinguisher गीली सतह या धातु के सम्पर्क में तो नहीं आ रहा, अन्यथा यह जंग लगने और रिसाव होने या फिर उपकरण को जल्दी खराब होने की संभवना हो जाती है.
- दबाव के नुक्सान से बचने के लिए fire extinguisher को कभी भी अधिक तापमान में नहीं रखना चाहिए.
- अगर किसी स्थान पर बहुत कम मात्रा में fire extinguisher का प्रयोग किया गया है, और वहाँ कार्य का संचालन बंद है तो कार्य शुरू करने से पहले सभी fire fighting equipment बदला जाना चाहिए.
- प्रत्येक extinguisher में safety pin लगा होना चाहिए, यह accidental discharge से पूर्ण रूप से बचाता है.
Conclusion –
आप जिस स्थान पर कार्य कर रहे हैं वहाँ जो भी fire fighting equipment लगा होता है वह जीवन रक्षक उपकरण की तरह हो सकता है. लेकिन यह तब होगा जब कार्य को शुरू करने से पहले उनकी स्थिति को जाँच लेंगें. हम अग्निशमन उपकरण का सही रख रखाव करते हैं तो यह आग लगाने के दौरान life–saving equipment बन जाता है.
जिस स्थान पर कार्य कर रहे हैं वहाँ जितने भी fire fighting equipment लगे हैं, तो common fire extinguisher issues को दूर करना और उसका रख रखाव करना बहुत आवश्यक होता है.
इसे भी पढ़ें –