जिस तरह से हम सड़क पर चलते हुये road safety अर्थात traffic के नियमों का पालन करते हैं ऐसे ही जब construction site पर कार्य कर रहे होते हैं तो वहाँ भी road construction safety rules के नियमों को पालन करना होता है जो construction site पर या फिर plant/company के द्वारा निर्धारित किए गए होते हैं.
जब भी आप किसी company/plant के अंदर या फिर construction site पर जाते हैं तो जगह-जगह आप को सड़क के किनारे traffic sign के माध्यम से road and safety rules को समझाया गया होता है जिसे follow करना company के अंदर काम कर रहे employee को या फिर visitor को अनिवार्य होता है.
Risk to Road Safety at Construction Zone –
Construction site पर अगर कार्य हो रहा होता है तो ऐसे में vehicle का आवागमन भी होता है तो वाहन से होने वाले दुर्घटना की संभावना भी रहती है. आखिर ऐसा क्या कारण होता है जिससे road accident की संभावना बढ़ जाती है. यहाँ हम उन प्रमुख बिन्दुओं के बारे में बात करेंगे जो construction zone में road accident का कारण बन जाते हैं.
- Construction site पर बड़े वाहन और छोटे वाहनों के लिए speed निर्धारित की गयी होती है. अगर उसका पालन न किया जाए और निर्धारित speed से तेज गाड़ी चलाई जाए तो यह दुर्घटना का कारण बन सकता है.
- अगर construction site या company/plant के अंदर प्रयाप्त मात्रा में driving instruction को जगह-जगह road के किनारे न लगाया गया हो और सड़क के किनारे proper light का arrangement न किया गया हो तो accident होने के chance बढ़ जाते हैं.
- जब सड़क के किनारे काम चल रहा होता है तो vehicle को control करने के लिए flag man निर्धारित किया गया होता है और driverउस flagger की तरह ध्यान नहीं दे रहा होता है तो यह दुर्घटना का कारण बन जाता है.
- अगर driver कार्य के दौरान sign posting को समझने में असफल रहता है या फिर उसके तरफ ध्यान नहीं देता है और road workers को notice नहीं कर पाता है तो accident की संभावना प्रबल हो जाती है.
- गाड़ी चलते समय अगर ड्राइवर मोबाईल पर व्यस्त रहता है तो सड़क के किनारे हो रहे activities को monitor न कर पाता है जिसके कारण दुर्घटना हो जाती है.
- अगर जिस area में कार्य हो रहा हो और उस area में किसी भी vehicle को अगर प्रवेश की अनुमति दे दी जाये तो workers के जान को तब तक खतरा बना रहेगा जब vehicle उस area से बाहर न निकल जाये जहाँ workers कम काम कर रहे होते हैं.
Managing the Road Safety at Construction Zone –
जब construction site कर कार्य चल रहा होता है तो वहाँ road safety को managing करना अतिआवश्यक होता है, जिससे road accident की संभावना को खत्म किया जा सके. आइये safety in road construction को निम्न बिन्दुओं के माध्यम से समझते हैं.
- Construction site पर कार्य चल रहा होता है और road safety के लिए जितने भी sign लगे होते हैं वह proper maintained होने चाहिए. अगर कोई posted sigh के sticker फट गया होता है तो उसे बिना विलंब बदल देना चाहिए.
- अगर posted sign धूल आदि जम गया है तो उसे तुरंत साफ करना चाहिए.
- जो workers काम कर रहे होते हैं उन्हे traffic को control करने के बारे में पाता होना चाहिए. अगर workers को traffic control का गुण नहीं पाता है तो, workers के अंदर यह गुण develop करने के लिए समय-समय पर traffic से संबन्धित seminar को organize करना चाहिए. जिससे workers के अंदर traffic control के गुण विकसित हो जाए.
- जो traffic controller या फिर सड़क पर काम करने वाले workers होते हैं उन्हे हमेशा इस तरह के कपड़े (Florescent Jacket or Reflection Jacket) पहनना सुनिश्चित करना चाहिए, जिससे आसानी से उन्हे वाहन चालकों के द्वारा पहचाना जा सके.
- Road पर जितने भी mark ऐसे बने हैं जिनकी कोई आवश्यकता नहीं हैं तो remove कर देना चाहिए. ऐसे marks वाहन चालकों को confuse करते हैं.
- Contraction site या plant/company के अंदर जो speed निर्धारित की गयी है उस पर पूर्ण रूप से controlled रखना चाहिए. यह हमेशा जाँच करते रहना चाहिए कि जो निर्धारित गति है उससे अधिक गति से वाहन तो working site पर तो नहीं चल रहे हैं.
- Company के अंदर जितनी भी permanent vehicles चलती हैं उन्हे व्यवस्थित रूप से रख-रखाव किया जाता चाहिए और जितनी भी बाहर से vehicles company के अंदर vehicle entry देने से पहले यह जाँच लेना चाहिए कि यह company के मानकों पर खरा उतार रहा है या नहीं.
- उस स्थान से एक निश्चित दूरी पर traffic controller को नियुक्ति किया जाना चाहिए जिस area में blasting किया जाना है, जो उस area में वाहनो के entry को रोक सके.
Safety Measure at Road Construction Site –
जब कोई भी कार्य सड़क के किनारे या सड़क पर हो रहा होता है तो वहाँ उपस्थित road workers को निम्नलिखित बिन्दुओं का अनुसरण करना चाहिए.
- जब सड़क के किनीरे कम हो रहा होता है तो वहाँ काम कर रहे workers को sun burn , hot stress , dehydration और overheating से बचने के लिए hat, long sleeve shirts, sunscreen lotion, goggles आदि का प्रयोग करना चाहिए.
- जब मौसम बहुत ज्यादा गरम हो तो हर 20 minute s में कम से कम एक कप पानी चाहिए.
- उस कार्य स्थल का जो supervisor हैं उसे सुनिश्चित हो लेना चाहिए कि जो नए workers काम कर रहे हैं वह सभी तरह के traffic से निपटने के लिए तैयार हैं या नहीं. अगर उस नए workers में किसी को flagman की ज़िम्मेदारी दी गयी है तो वह इसके लिए तैयार हैं या नहीं.
- जिन workers को flagman की ज़िम्मेदारी दी गयी है जो driver को signal करने के लिए होते हैं, उनके कार्य को observation करते रहना चाहिए कि कहीं काम से जी तो नहीं चुरा रहे हैं अर्थात काम को ईमानदारी से कर रहे हैं या नहीं.
- जो नए workers हैं उन्हे यह खुद से भी सोचना चाहिए कि उपकरणों या फिर vehicle के आस-पास किस तरह से काम किया जाना चाहिए जिससे सुरक्षित रहा जाये. सब कुछ supervisor के ऊपर नहीं छोड़ देना चाहिए.
- सड़क के किनारे रात के समय काम करते हुये workers को reflection jacket पहन लेना चाहिए.
- सड़क के किनारे काम करते हुये sound level को माप लेना चाहिए और sound की अधिकता में workers को ear protection उपलब्ध कराना चाहिए.
Road Safety for Drivers at Construction Zones –
Company /Plant/Construction site पर जब गाड़ी चलाया जाता है तो वहाँ कुछ गाड़ी चलाने के नियम कानून होते हैं जिसे drivers को follow करना होता है और सावधानियाँ बरतनी होती हैं, जिसे रोड एक्सिडेंट से बचा जा सके. आइये उन विशेष बिन्दुओं की तरफ ध्यान देते हैं.
- Company के अंदर जो drivers होते हैं चाहे वह light motor vehicle (LMV ) के हों या heavy motor vehicle (HMV ) के सबको सावधानी बरतनी होती है और vehicle slow drive करना होता है, जब सड़क पर construction या maintenance का कार्य चल रहा होता है.
- Driver को construction zone में entry करने से पहले जितने भी warning sign लगे होते हैं उन्हे observe करते हुये गाड़ी को आगे बढ़ाना होता है.
- Drivers को अचानक driving से बचना चाहिए और कभी भी ड्राइविंग के दौरान ज्यादा चालाकी नहीं दिखाना चाहिए.
- Driving करते समय इस बात से अवगत रहना चाहिए कि आगे चलने वाले गाड़ी emergency में कहीं भी अचानक रोकी जा सकती है इसलिए कभी भी आगे चलने वाले गाड़ी से दूरी बना कर रखनी चाहिए. पीछे गाड़ियों पर ‘दूरी बनाए रखे’ (keep distance) लिखने का यही कारण होता है.
- यातायात के नियमों का पालन करते हुये गाड़ी को चलाना चाहिए.
- Construction site पर जो flaggers को duty पर लगाया गया, गाड़ी चालक का दायित्व होता है कि वह उनके नियमों का पालन करें. कभी भी उनके आदेशों या संकेतों को avoid नहीं करना चाहिए.
- गाड़ी चलाते समय जब lanes को change कर रहे हैं तो merging techniques का प्रयोग करें. कहने का मलतब यह है कि lane बदलते समय indicator का प्रयोग करें.
- जो aggressive driver होते हैं अर्थात जो गाड़ी को बहुत rough (रफ) चलाते हैं उनसे अन्य drivers को सतर्क रहने की आवश्यकता होती है. ऐसे drivers कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं.
- गाड़ी चलाते समय जो गतिविधि विचलित कर सकती है उसके बचने का हर संभव प्रयास करना चाहिए. Driver को कभी भी patient नहीं खोना चाहिए, सावधान रहना चाहिए और हमेशा विनम्रता से पेश आना चाहिए.
- Driver को construction area में गाड़ी चलाते समय चौकन्ना रहना चाहिए तथा equipment और workers पर बराबर ध्यान देते रहना चाहिए.
- जहाँ निर्माण का कार्य चल रहा है ऐसे area में driver को गाड़ी लेकर आने के पश्चात यह कोशिश होने चाहिए कि वह कार्य क्षेत्र से हमेशा दूर ही रहे.
“यह post आप को कैसा लगा इसे कमेंट के माध्यम से ज़रूर बताएं जिससे इसको update किया जा सके”