Dust Hazards and their Control Measure at Construction Site –
Dust hazards की प्रबल सम्भावना तब होती है जब किसी industry का निर्माण किया जाता है और जब वह अपने शुरुआती दौर में होता है. अर्थात वहाँ construction का कार्य चल रहा होता है तो ऐसे स्थानों पर कार्य के दौरान dust के संपर्क में आने की सम्भावना सबसे अधिक रहती है. जब भी कोई व्यक्ति अगर dust के संपर्क में आता है तो respiratory सम्बन्धी समस्या का सामना करता पड़ सकता है.
धुल के संपर्क में आने के कारण व्यक्ति को केवल respiratory से सम्बंधित समस्या का सामना ही नहीं करना पड़ता है, बल्कि आँखों में जलन के साथ त्वचा सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ता है, अर्थात त्वचा पर खुजली होने लगती है और लाल- लाल चकत्ते पड़ जाते हैं.
आँखों का लाल होना और धुल के संपर्क में आने के कारण त्वचा का लाल पड़ना, इसका का आभास किया जा सकता है. लेकिन व्यक्ति के respiratory सम्बंधित समस्या का पता तुरंत नहीं चलता है और इसका आभास धीरे-धीरे होते हैं.
Dust से होने वाले श्वास सम्बंधित बिमारी अचानक से एक दो दिन कार्य करने से नहीं उत्पन्न हो जाता है. हाँ गले में infection थोडा बहुत अवश्य हो सकता है या व्यक्ति को सर्दी हो सकती है.
अगर व्यक्ति dust environment में लम्बे समय तक कार्य का संचालन करता है और किसी तरह का dust से बचने के लिए precaution नहीं लेता है तो lungs सम्बंधित बीमारी का सामना करना पड़ सकता है.
सही समय पर अगर ईलाज ना किया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है. Combustible Dust की अधिकता में fire या विस्फोट की सम्भावना बढ़ सकता है.
- General Safety Topics for Safety Precaution
- Safety Belt Inspection Point | Safety Harness Parts Inspection
- Spill Prevention and Control in Hindi
Health Effect of Dust –
Construction Site पर हवा में धुल के कण हो सकते हैं और इस धुल के कणों का आकर और रासायनिक प्रक्रिया जो शरीर पर बुरा प्रभाव डालता है. बड़े आकार के कण (आमतौर पर 110 माइक्रोन या उससे कम) जो सांस लेने के दौरान नाक और मूंह से अन्दर प्रवेश करते हैं. इसे inhalable dust कहते हैं. यह स्वस्थ्य पर थोडा कम प्रभाव डालता है.
अगर इस धुल के कण का आकर 10 माइक्रोन या उससे कम होता है तो inhaul करने के पश्चात् यह आसानी से पहुँच सकता है जो स्वास्थ्य को अधिक प्रभावित कर सकता है.
लेकिन अगर यही dust particle 5 माइक्रोन या इससे कम होता है तो यह बहुत खतरनाक होता है. क्योंकि यह आसानी से lungs की गहराई तक पहुँच सकता है और व्यक्ति के लिए अधिक खतरा उत्पन्न कर सकता है.
Dust Hazards Analysis –
Workplace पर dust का मूल्यांकन visual inspection से आसानी से किया जा सकता है. जैसे-
- हर तरफ धुंध नज़र आएगा या फिर आसमान में धुल के बादल नज़र आते हैं.
- मशीनों या फिर गाड़ियों के ऊपर धुल की परत जमी हुई दिख सकती है.
- फर्श पर धुल की परत दिख सकती है.
- Office पर लगे शीशों पर dust की परत जल्दी जम जाती है.
लेकिन अगर संभावित धुल के खतरों को आंकलन करना है तो इस तरह का dust inspection मूर्खतापूर्ण से ज्यादा कुछ हो ही नहीं सकता. क्योंकि जो धुल के छोटे-छोटे कण होते हैं उन्हें देख कर आसानी से आभास नहीं किया जा सकता है.
जो बड़े dust particles होते हैं वह ज्यादा देर तक हवा में नहीं रहते लेकिन छोटे particles होते हैं वह हवा में ज्यादा देर तक रहते हैं लेकिन दिखते नहीं है. ऐसे dust environment में अगर व्यक्ति काम करता है तो respiratory problem का सामना करना पड़ सकता है.
Workplace पर dust hazards की पहचान निश्चिंत तरीके से environment को निगरानी करने के पश्चात् ही होगा.
Monitoring Dust Levels –
Dust Particle Measuring Device के माध्यम से हम कार्यस्थल पर dust levels को पता करते हैं. यह भिन्न-भिन्न प्रकार के होते हैं और सबका अलग-अलग range होता है.
बहुत से ऐसे dust particle measuring device होता है जो multi purpose होता है. उस device के माध्यम से dust particle के size और उपलब्धता के level को तो मापते ही हैं, साथ ही साथ environment के temperature को मापते हैं और humidity कितना है इसको आसानी से मापा जा सकता है.
Arrange Respiratory Protection-
Construction site पर dust से बचने के लिए अधिकतर disposal mask दिया जाता है जो कारगर नहीं होता है. क्योंकि यह dust के छोटे particles को filter नहीं करता है, क्योंकि dust particles mask के किनारे से प्रवेश कर जाता है और साँस के द्वारा यह अन्दर प्रवेश कर जाता है.
OSHA Standard के अनुसार अगर ऐसे स्थानों पर कार्य किया जा रहा है जहाँ dust particles उपलब्ध है तो सबसे पहले उसके size को मापा जाये और फिर उसी के अनुसार tested mask उपलब्ध कराया जाये.
Working Site पर filter लगाना भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है, जो हवा को purify करने में अहम् भूमिका निभाता है.
Control Measure for Dust Hazards –
Construction site पर dust particles के मुक्ति पाना या उसको नियंत्रित करना आवश्यक होता है. अगर हम workers के health safety के protection के लिए निमं उपायों का उपयोग किया जा सकता है.
- अगर जिस भी स्रोत से dust निकल रहा है तो उस स्थान पर ventilation का उपयोग किया जाना चाहिए जो उस स्थान स्थान को धूल मुक्त बनाने में लिए एक अच्छा विकल्प होता है.
- जिस स्थान पर कार्य होने जा रहा है उस स्थान पर अगर धुल की परत जमी है तो झाड़ू या ब्रश से अच्छा विकल्प vacuum cleaner होता है, जो dust को हवा में उड़ने से रोकता है.
- जहाँ से धुल के उड़ने की संभवना है उस स्थान को अगर पानी से तर कर दें तो यह भी अच्छा विकल्प होता है. ऐसे स्थानों को ना गिला करें जहाँ पैदल लोगों का आवागमन है. यह slip hazards का कारण हो सकता है.
- जिस स्थान पर workers को dust के संपर्क में आने की सम्भावना अधिक रहती है ऐसे स्थान पर अधिक समय तक किसी एक व्यक्ति को काम ना करने दें यह दिन गुजरने के साथ अधिक घातक हो सकता है. ऐसे स्थानों पर या तो कार्य का समय निर्धारित करें या बदल-बदल का duty लगायें.
- अगर dust को ना तो eliminate किया जा सकता है या ना ही reduce किया जा सकता है तो ऐसे स्थानों पर उचित Personal Protective Equipment का प्रयोग किया जाना चाहिए. यही सबसे अच्छा विकल्प होता है.
Conclusion –
Dust Particle तब अधिक खतरनाक हो जाता है और कार्य स्थल पर बीमारी का घर बन जाता है, जब इससे बचने के लिए ना तो उपाय ढूंढते हैं और ना ही इसे दूर करने का उपाय ढूंढते हैं. यह silent killer होता है और व्यक्ति को अन्दर से इतना खोखला कर देता है जिसका पहले तो उसे इसका आभास नहीं होता है. लेकिन जब होता है तो या तो बहुत देर हो चुकी होती है या मामला अधिक critical हो चूका होता है.
इसलिए safety officer या supervisor को चाहिए की वह ऐसे स्थान या environment को पहचाने और इससे बचने के अधिक-अधिक से अधिक उपाय ढूंढे और यह कार्य शुरू होने से पहले होना चाहिए.
FAQ –
Question – Is Construction Dust Harmful?
Answer – Construction Dust अवश्य नुकसानदायक होता है, जब यह अपनी स्तर से ऊपर होता है अर्थात जब environment में इसकी अधिकता हो जाती है.
Question – Which Device Dust Particle Monitor ?
Answer – Dust Particle Measuring Device
Question – What is Inhalable Dust?
Answer – ऐसा स्थान जहाँ dust particle उपलब्ध हो और उसकी size इतनी छोटी हो कि सांस लेने के पश्चात वह नाक और मुंह से शरीर के अन्दर प्रवेश कर रहा हो उसे inhalable dust कहते हैं.
Question – What is Respirable Dust Friction ?
Answer – Respirable Dust Friction साँस के द्वारा लिए गए वह धुल का कण है जो terminal bronchioles से परे फेफड़ों द्वारा साँस लेने के क्षेत्र में प्रवेश कर सके.