Safety Belt Inspection Point | Safety Harness Parts Inspection

Safety Harness or Fall Protection Inspection –

Construction site पर या Industry में जब भी1.8 meter के ऊपर कार्य होता है तो ऐसे स्थान पर safety harness पहनना अनिवार्य होता है. Safety harness का प्रयोग fall protection के तौर पर किया जाता है, जिससे अगर कोई व्यक्ति कार्य करते हुए ऊंचाई से गिरता है तो यह उसे यह safety harness बचा सके अर्थात protect कर सके.

Working Site पर जब इसे प्रयोग करना होता है तो सबसे पहले इस safety harness का इंस्पेक्शन करना आवश्यक होता है. क्योंकि अगर बिना inspection के इसे प्रयोग करेगें और व्यक्ति कहीं damages harness का प्रयोग कर लिया तो फिर उसके पहनने का कोई मतलब नहीं रहता है.

क्योकि यह harness व्यक्ति को गिरने से नहीं रोक पायेगा अर्थात यह fall protection के लिए उपयुक्त नहीं रहेगा और व्यक्ति के गिरने के पश्चात् physical injury की सम्भावना रहेगी और यदि व्यक्ति ज्यादा ऊंचाई से गिरता है तो fatality जैसी घटना हो सकती है.इसलिए इसे पहनने से पहले inspection की अवश्यकता होती है.

आज इस पोस्ट के माध्यम से यह जानेगें कि safety harness के कौन-कौन से parts का inspection करेगें, जो पहनने के बाद employee खुद को सुरक्षित महसूस करे.

Personal Fall Arrest System (PFAS) Component Training

1.Hook and Connector –

  • Connector के condition को जांचेगें कि कहीं वह damage तो नहीं, बहुत पुराना तो नहीं हो गया है या फिर उसमें कहीं जंग तो नहीं लगा हुआ है.
  • फिर देखेगें वह ठीक से lock हो रहा है या नहीं.
  1. Lanyard-

  • यह 1.8 meter का होना चाहिए.
  • Lanyard का physical inspection करना होता है अर्थात वह कहीं damage नहीं होना चाहिए.
  • उसमें कहीं कोई भी flammable material नहीं लगा होना चाहिए.
  • उसमें कहीं मिट्टी नहीं लगा होना चाहिए, क्योंकि इससे damages छुप जाता है.
  • यह कहीं से घिसा नहीं होना चाहिये.

3.Energy Observer-

  • यह देखना होता है कि कहीं ऊपर का cover फटा तो नहीं है या कहीं से किसी भी प्रकार का damages तो नहीं है.
  • कहीं इसे पहले से use तो नहीं किया गया है
  • इसका strap कहीं बाहर तो नहीं निकला हुआ है.
  1. D-Ring-

  • यह harness और observer के बीच में एक connecting point होता है.
  • इसे भी physically रूप से जांचना होता है कि कहीं इसमें जंग तो नहीं लगा है.
  • यह कहीं से टुटा नहीं होना चाहिए अगर टुटा हुआ है तो उसका प्रयोग नहीं करना है अर्थात उसे reject करना होता है.
  • आकर परिवर्तन वाले D-Ring का प्रयोग नहीं करना होता है.

5.Strap –

  • Safety harness में जितने भी strap लगा होता है, उन सभी को जांचना होता है. यह कहीं से और किसी भी प्रकार से damages नहीं होना चाहिए. क्योकि जब इसका लगातार प्रयोग में लाया जाता है तो इसके damages की संभवना अधिक रहती है.
  • कहीं यह बहुत पुराना तो नहीं हो गया है, उस पर सिले गए sticker पर लिखे expiry date को देखना होता है.
  • Strap पर धूल-मिट्टी इत्यादि नहीं तो लगा है यह भी जांचना होता है.
  • इस पर जो stich लगा होता है कहीं से खुला तो नहीं.
  • यह जहाँ-जहाँ connect है वह ठीक से है या नहीं.

इसे भी पढ़ें –

Construction Safety

Personal Fall Arrest System (PFAS) Component Training

Lifeline Systems in Hindi

Latest Articles