Bar Bending Machine Safety Tips in Hindi
Bar Bending Machine कंस्ट्रक्शन साईट पर प्रयोग में लाया जाने वाला एक सामान्य उपकरण है. इसका प्रयोग किसी भी तरह के metal से बने सरिया (bar) को मोड़ने के लिए किया जाता है. इस machine का प्रयोग खासकर building construction में किया जाता है.
यह machine किसी भी तरह के rod या bar को किसी भी angel में सटीक तरीके से मोड़ने के लिए प्रयोग में लाया जाता है. जब भी कोई व्यक्ति इस machine का प्रयोग करता है तो उसे पूर्ण रूप से सावधानी बरतने की अवश्यकता होता है. यह सुविधाजनक अवश्य होता है लेकिन उतना ही खतरनाक होता है.
अगर इसके operation के दौरान सावधानी नहीं बरती गयी तो जानलेवा साबित हो सकता है. यहाँ हम bar bending machine के operation के दौरान होने वाले खतरों से बचने के तरीकों के बारे में जानने वाले हैं. Safety professional को यह जानना बहुत आवश्यक होता है, इसलिए कि जब इसका प्रयोग किया जाना हो तो वह Bar Bending Machine toolbox Talk के दौरान लिए जाने वाले precautions के बारे में बता सके और कार्यस्थल पर एक सुरक्षित वातावरण का निर्माण कर सके.
यहाँ कुछ bar bending machine के operation के दौरान सावधानियों को बरतने की आवाश्यकता होती है जो निमं हैं –
1. Read the Manufacturer User Manual Book –
Bar Bending Machine खरीदने के पश्चात् manufacturer के द्वारा जो manual book दिया जाता है, machine को operate करने से पहले उसे पढ़ना होता है. Manual book के अन्दर निम्नलिखित सूचनाएँ होती है, जो machine के operation के दौरान काम आती हैं.
a. Machine के वह सभी भाग जिसे operation के दौरान प्रयोग में लाया जाता है, उसे diagram के माध्यम से दर्शाया गया होता है.
b. किस क्षेत्र में इसे operate किया जाता है और इसके operation के दौरान किस तरह के electrical safety का पालन करना होता है, यह भी manual book में दिया गया होता है.
c. किस तरह के personal safety instruction का पालन करना होता है, यह भी इस book रहता है और इसका भी अध्ययन करना होता है.
d. Electrical Tools का प्रयोग कैसे करना है और उसकी देखभाल का विवरण भी manual book में दिया गया होता है.
e. Machine का प्रयोग कैसे करना है और maintenance की अवश्यकता कब पड़ती है?
f. इसका operate कैसे करना है अर्थात operational instruction.
g. Machine की part listing भी इसमें की गयी होती है.
कहा जा सकता है कि Manual Book में दी गयी जानकारी में यह बताया गया होता है कि उपकरण का ठीक से कैसे उपयोग में लायें? जिससे कार्यस्थल पर एक सुरक्षित वातावरण बन सके और चोट तथा मृत्यु से बचने के लिए personal safety उपायों का प्रयोग किया जा सके.
2. Use Correct Personal Protective Equipment –
स्वयं सुरक्षा उपकरण दुर्घटना और workers के बीच एक barrier का काम करता है जो workers को खतरनाक परिस्थितियों में सुरक्षा प्रदान करता है, अगर workers संभावित खतरनाक उपकरणों के साथ काम करता है.
List of Correct PPE –
- Dust Mask
- Full Face Shield or Goggles
- Safety Shoes
- Hard Hat
- Ear Protection (Ear Plug, Ear Muff)
- Comfortable Clothing that is not loose
- Gloves
3. Where You Place Your Hand be Careful –
Bar Bending Machine में जो bender लगा होता है वह बार-बार roller section की ओर मुड़ता है. इसलिए जब bending machine का operation किया जा रहा है तो hand को roller के पास ले जाने से बचना होता है. इसके अलावा हाथ को pivot shoes, cutting blocks और रोलर्स के पास ले जाने से बचना होता है.
Bending Machine को operate करते समय ध्यान केन्द्रित करना और संतुलन बनाना आवश्यक होता है. अगर किसी भी तरह की unexpected situation उत्पन्न होता है तो ऐसे समय में power tools को सही से operate करना होता है.
4. Warm Up the Bar Bending Machine for a While in Cold Weather
ठंडी में मौसम में जब भी बार bending machine का प्रयोग किया जाना होता है, उसे start कर कुछ देर के लिए छोड़ना होता है जिससे की वह गर्म हो जाए यह best result और safe operation के लिए बहुत आवश्यक होता है. जब ऐसा करते हैं तो machine में bar bending के लिए जितनी गति की अवश्यकता होती है उतनी मिल जाती है और आप इससे बेहतर result पा सकते हैं.
Bar bending machine के गर्म करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कार्य के दौरान machine पर दबाव कम पड़ता है और यह बहुत बेहतर result देता है.
5. Before Bending Hold the Bar Parallel to the Bender Machine –
Bar Bending Machine का प्रयोग करते समय बर को machine के सामानांतर रखना होता है. कर सकते हैं कि या अच्छे result के लिए अनिवार्य होता है. जब bar को मोड़ना है तो सबसे पहले सही angle को चुना जाना होता है, यह तब संभव होगा जब bar machine के समानांतर होगा.
जब हम bar को सही जगह पर नहीं रखते हैं तो यह आप के angle के अवश्यकता के अनुसार नहीं मुड पायेगा और यह operator के शरीर से टकरा जायेगा जो बहुत बड़े चोट का कारण बन सकता है.
6. Operate the Foot Paddle Carefully –
Bar Bending Machine का foot paddle मशीन operator के झुकने की दिशा निर्धारित करती है और यह झुकने की दिशा bar के mm के ऊपर निर्भर करता है. सुरक्षा के दृष्टि यह बहुत आवश्यक होता की जो व्यक्ति bar को bend कर रहा है वही व्यक्ति foot paddle को भी संचालित करे.
अगर अलग-अलग व्यक्ति इसे संचालित कर रहे हैं तो proper ढंग से संचालन नहीं हो पायेगा और जितने भी व्यक्ति इसे संचालित कर रहे हैं वह दुर्घटना की चपेट में आ सकते हैं.
7. Operate the Bender Machine, If Technically Fit –
अगर operator पूरी तरह से bending machine के बारे में नहीं जानता है तो उसे operate नहीं करना चाहिए. वही operator bending machine को operate करने के योग्य है जो machine में अगर किसी भी तरह का technical समस्या है तो उसे भाँप सके और machine को तब तक न operate करे जब तब वह पूरी तरह से fit ना हो जाये.
शराब, ड्रग्स या दवा के प्रभाव में कभी भी machine का उपयोग नहीं करना चाहिए अन्यथा machine से होने वाली दुर्घटना आप को और वहाँ कंस्ट्रक्शन साईट पर कार्य करने वालों को अन्य सहकर्मियों को घायल कर सकता है.
Do’s and Do’nt of Bar Bending Machine –
जव भी bar bending machine का संचालन किया जा रहा है तो सुरक्षा के लिए यह जानना आवश्यक होता है कि operator को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. यह जानने के पश्चात् अगर वह मशीन का संचालन करता है तो risk level काफी कम हो जायेगा और आस-पास का वातावरण भी सुरक्षित रहेगा.
Do’s –
- जितने भी machine operator है उन्हें machine को operator करने से पहले machine को सुरक्षित तरीके से operate करने की training दिया जाना आवश्यक होता है.
- Machine को operator करने से पहले visual inspection किया जाना आवश्यक होता है.
- Machine को operate करने से पहले यह भी देखना आवश्यक होता है कि जितने भी safe guard system अपने स्थान पर है या नहीं.
- Bar Bending Machine को operate करने से पहले correct personal protective equipment का प्रयोग किया जाना होता है.
- जितने भी moving parts होते हैं उनसे हाथ हो दूर रखना होता है.
- कार्य स्थल पर proper housekeeping होना चाहिए और प्रयोग में आने वाले tools साफ और अपने स्थान पर होना चाहिए.
- जहाँ machine चल रहा होता है वहाँ proper light होना आवश्यक होता है.
- यह देख लेना चाहिए कि अगर कोई operator खतरनाक भाग के संपर्क में आता है तो उसे खतरनाक उर्जा से अलग किया जा सकता है या नहीं.
Do’nt –
- ढीले कपड़े न पहले, गले में chain और रुमाल ना हों, बाल अधिक लम्बे न हों और कमीज का बांह न खुला हो. यह machine में उलझ सकते हैं. अगर लम्बे बाल हैं तो machine को operate करने से पहले उसे पीछे बांध लेना होता है .
- मशीन को operate करने वाले operator का कभी ध्यान भंग करने का प्रयास ना करें.
- अगर किसी machine का ठीक ढंग से रख रखाव नहीं किया जा रहा है तो उसे operate ना करें. अगर काम खत्म हो जाये तो Power ‘OFF’ करने के पश्चात् ही जगह को छोड़ें.
- Machine से सामग्री कभी भी चलने समय न निकालें. जब machine बंद हो जाये को सामग्री को निकालने के लिए हाथ का प्रयोग करें.
- जितने भी मशीन गार्ड लगे हैं यह operator की सुरक्षा के लिए होता है उसे कभी हटाना नहीं चाहिए. जहाँ bar bending machine चल रहा है वहाँ किसी और कार्य का संचालन नहीं करना चाहिए.
- machine के उन भाग की तरह पहुँचने का प्रयास नहीं करना चाहिए जो machine के चलने के दौरान खतरा उत्पन्न कर सकता है.
- अगर किसी machine का guard missing है तो प्रयोग में नहीं लाना चाहिए. यह जोखिमों को बढाता है और अधिक खतरा उत्पन्न करता है.
- ऐसी किसी भी चीज के लिए machine का उपयोग नहीं करना चाहिए जिसके लिए उसे नहीं बनाया गया है अन्यथा ऐसी स्थिति खतरा उत्पन्न कर सकती है.