Arson and Investigation in Hindi –
कई बार आगजनी (Arson) एक साजिश के तहत कराई जाती है जो हत्या या समूहिक हत्या का भी कारण हो सकता है या फिर insurance claim के लिए योजनाबद्ध तरीके से इसका अंजाम दिया जाता है. आए दिन समाचार पत्रों में इस तरह की खबरें पढ़ने को मिलती हैं.
यह कहना आसान है कि आर्सन को एक साजिश की तरह अंजाम दिया गया है लेकिन यह पता कर पाना मुश्किल होता है कि आगजनी के कारण क्या हैं?
इसलिए किसी भी आगजनी के कारणों का पता लगा पाना मुश्किल होता है. आखिर ऐसे कौन से कारण होते हैं जो आगजनी के करणों का लगाने में व्यवधान उत्पन्न करते हैं. आगजनी का पता न लगा पाने वाले कारणों को निम्न बिन्दुओं से समझ सकते हैं.
- आग लगाने वाला पहले से ही आगजनी की योजना बना सकता है और उसको अंजाम देने के लिए वह सभी उपकरण ला सकता है जिसकी आग लगाने के लिए प्रयोग में लाया जाना है.
- आगजनी करने वाले (Arsonist) को activities के संचालन के समय कार्यस्थल पर उपस्थित रहने की आवश्यकता नहीं होती है.
- आग arsonist (आगजनी करने वाले) को अपराध से जोड़ने वाले सभी सबूतों को नष्ट कर देती है.
उपर्युक्त तीनों बिन्दुओं से आप समझ गए होंगे की arson की साजिश को पता कर पाना क्यों मुश्किल है अर्थात arsonist (आगजनी को अंजाम देते वाला) क्यों नहीं पकड़ा जाता है.
Fire Prevention and Protection | आग से बचने के उपाय
Types of Fire in Hindi या Fire Kya Hai
Common Sign of Arson –
- बड़ी मात्रा में नुकसान का होना.
- आकस्मिक (accidental) कारण का आभाव.
- जबरन प्रवेश करने का साक्ष्य
- आगजनी वाले स्थान पर कीमती वस्तुओं का आभाव.
- Fire Fighters के द्वारा देखा जाना की आग समान्य रूप से कार्य नहीं कर रहा है.
- धुएँ का रंग
- Damage sprinklers system
- संपत्ति के मालिक का संदिग्ध व्यवहार.
- आग के उत्पति के कई सारे बिन्दु.
An Arson Investigation –
Arson का investigation इसलिए किया जाता है की आग लगने के करणों का पता लगाया जा सके और जो भी जिम्मेदार पार्टी है उसको जवाबदेह ठहराया जा सके.
जो भी आर्सन का investigate कराते हैं वह आमतौर पर retired fire fighter या फिर आगजनी का पता करने वाले trained professional होते हैं, ऐसे professional को ईधन के प्रकारों के बारे में गहन जानकारी होती है, इसके अलावा प्रत्येक ईधन कैसे ignites और तेज होता है. और जो भी ईधन होता है उससे आग के विकास पर क्या प्रभाव पड़ता है.
How does Fire Investigation Work? –
Arson के जितने भी साक्ष्य होते हैं उन्हे बनाए रखना लगभग असंभव होता है. आग ना केवल भौतिक सबूत को नष्ट कर देता है बल्कि आग को बुझाने के लिए पानी और chemical foam का प्रयोग किया जाता है वह भी evidence मिटाने के लिए काफी होता है.
इसलिए arson investigator के लिए वे लोग सबसे मजबूत गवाह होते हैं, जो आग बुझाने के लिए स्थल पर सबसे पहले पहुंचे होते हैं.
जो भी arson investigator होते हैं वह गवाहों से धुएँ का रंग, damage sprinkler system, दरवाजों और खिड़कीयों और स्थित लपटों के मे बारे में पुछते हैं और यह भी पूछते हैं कि आग के समय लपटों का व्यवहार कैसा था.
यह सब जानने के पश्चात arson investigator आग वाले स्थान पर अन्य भौतिक साक्ष्य की तलाश करते हैं और सभी साक्ष्य को एक document बना कर रख लेते हैं.
यह सब इकट्ठा करने के पश्चात arson investigator को आर्सन की घटना को reconstruct करने, आगजनी को साबित करने या खारिज तथा scientific method का उपयोग करने का एक रास्ता मिल जाता है.
Why do People Commit Arson –
जो भी arson investigator होते हैं उनका कथन होता है कि arson के पीछे बहुत से उद्देश्य होते हैं, इसमें से कुछ कारण निम्न है जो arson investigator के द्वारा बताए गए हैं.
- किसी अपराध को छिपाने के लिए.
- बीमा या किसी तरह के संपत्ति से लाभ के लिए.
- बर्बरता भी arson का कारण होता है.
- किसी से बदला.
- राजनीति
- मानसिक बीमारी
उपर्युक्त सभी आर्सन के कारण हो सकते हैं .