Fire Fighting Techniques | Fire Extinguishing Method

Fire Fighting Methods or Fire Extinguishing Method के लिए, आप को दो महत्वपूर्ण factors पर विचार करने के आवश्यकता होती है.

  1. आग कहाँ और किस स्थान पर लगा है.
  2. आग किस तरह के fuel में लगा है.

अगर इन दो महत्वपूर्ण कारकों के बारे में जान लेंगे तो आग पर काबू पाना आसन हो जाता है. वैसे तो fire से निपटने के लिए कई fire extinguishing methods का  प्रयोग करने हैं . लेकिन हम यहाँ कुछ ऐसे fire fighting methods के बारे में जानेगें जो बहुत ही प्रभावी होते हैं और मुख्यतः आगे लगने के पश्चात् controlling fire के लिए इसका प्रयोग किया जाता है.

Full name of PASS or Pass Fire Safety

Flash Point, Fire Point and Auto Ignition Point in Hindi

इसे निमं बिन्दुओं से समझते हैं.

1.Indirect Attack

इस fire fighting method में fire को target कर पानी छत से गिरता है और आग पर काबू पा लिया जाता है. यह fire fighting method  बन कमरे में या फिर कह सकते हैं close compartment environment में अधिक प्रभावी होता है.

इस तरह के method में पानी छत और दिवार को ठंडा करता है और thermal balance को हस्तक्षेप (interface) करता है. इस तरह के fire fighting method में पानी बारिश की बूंद की तरह गिरता है और आग पर काबू पा लिया जाता है.

2.Two-Line Method –

ऐसे fire fighting method में आग पर काबू पाने के लिए पानी की एक ठोस धारा और fog type water का प्रयोग किया जाता है. इस fire fighting techniques को सफल पूर्वक conduct करने के लिए दो टीमों की आवश्यकता होती है.

इसमें जो एक team होता है वह high-pressure या फिर low-pressure वाले nozzle को संभालता है अर्थात संचालन करता है. और जो दूसरी team होती है वह steam को concentrated करने के लिए nozzle को पकडती है.

यह fire fighting techniques उन आग पर काबू पाने के लिए किया जाता है जहाँ तेज हवा चलती है और उस स्थान पर आग पर काबू पाना होता है.

Fire Hazards and Precaution

Types of Fire in Hindi या Fire Kya Hai

3.Direct Attack –

जितने भी fire fighting techniques होते हैं उनको देखा जाये और उन पर विचार किया जाये तो यह fire fighting method सबसे popular और effective procedure है. इस technique में हम पानी की सहायता से direct आग को target करते हैं अर्थात अंग्रेजी में कहें तो aimed at the base of fire.

इस तरह के fire fighting method को प्रभावी ढंग से काम करने के लिए fire fighters के पास आग के दृष्टि की स्पष्ट रेखा होनी चाहिए. दुसरे शब्दों में कह सकते हैं कि जो fire fighters होते हैं उन्हें यह पता होना चाहिए कि आग कहाँ लगा है और उस स्थान पर किस तरह का fuel उपलब्ध है और आग किस तरह के fuel में लगा हुआ है.

अगर इस तरह के fire fighting method को non-ventilated area में प्रयोग किया जाता है तो वहाँ steam कम होगा और आग पर आसानी से काबू पा लिया जा सकता है.

4.Fog Attack –

ऐसे fire fighting method का प्रयोग बंद compartment में किया जाता है अर्थात जहाँ हवा का प्रवेश ना के बराबर हो. इस तरह के method में fog nozzle को प्रयोग में लाया जाता है. अगर कहीं non-ventilated area में आग लगी है तो इस technique का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि ऐसे स्थान के लिए यह बहुत ही प्रभावी होता है.

5.Combination Attack –

यह fire fighting technique मुख्यतः direct और indirect का संयोजन (combination) हैं. यह fire extinguishing methods बहुत प्रभावी है और प्रभावी होने का कारण यह है कि इस method के द्वारा आग पर सीधे हमला करते हुए overheated गैसों का मुकाबला करते हैं.

Conclusion-

अगर कहीं भी आग लगती है तो उसे प्रभावी ढंग से काबू पाने की हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और यह तभी संभव है जब हमे fire fighting method के बारे में पूर्ण जानकारी होगी. उपर्युक्त बिन्दुओं के माध्यम से हमने इसे जाना की आग पर प्रभावी ढंग से काबू पाने के लिए कितने से steps होते हैं जो अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग ढंग से इसे प्रभाव में लाया जाता है.

Latest Articles