Manual Excavation Over under Grounded Services

अगर किसी company/plant के अंदर या फिर ऐसे स्थान पर पर manual excavation  किया जा रहा है जहाँ under ground services जैसे कि बिजली के केबल, गैस या फिर पानी आदि के services जमीन के नीचे से गयी हो तो उसे damages की पूरी संभावना होती है.

यह तब होता है जब under grounded services को repair करते हैं  या उसके बगल में कोई और नयी service लगाते हैं या फिर उस service को expand करते हैं और वहाँ असावधानी पूर्वक काम करते हैं.

कई बार स्थिति ऐसी उत्पन्न हो जाती है कि blast, electrical shock, arc flash या फिर explosion के कारण आस-पास काम करने वाले व्यक्तियों के चोटिल होने की संभावना रहती है या फिर दुर्घटना के कारण चोट इतनी गंभीर हो जाती है जो मृत्यु का कारण बन जाती है.

अगर आप ऐसे स्थानो पर as a safety profession काम कर रहे होते हैं तो वहाँ काम कर रहे workers की सुरक्षा आप की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. Safety Professionalकी प्राथमिकता होती है कि काम के दौरान उन सभी छोटे बड़े खतरों को भाँपिए अर्थात risk assessment करिए जिससे किसी भी तरह के संभावित खतरों के आंकलान छूट न जाये और वह आगे चल कर कहीं root cause of accident न बन जाये.

Accident arise for buried electrical cable –

जहाँ manual excavation का work हो रहा है ऐसे स्थान पर अगर live electric cable है और जिस tools से excavation कर रहे हैं ऐसे में अगर उससे cable किसी भी तरह से damage हो जाता है तो arc flash के कारण आग, electrical shock, burns या फिर explosion के कारण बहुत बड़ा हादसा हो जाता है या फिर carelessness होकर काम करने के पश्चात accident/incident की संभावना हर समय बनी रहती है.

When you are working near buried cable –

जब ऐसे स्थान पर काम किया जा रहा है जहाँ या तो under grounder services उपलब्ध हैं या फिर संभावना बनती तो उसके लिए पहले से तैयार रहने की आवश्यकता होती है जिससे संभावित खतरों के टाला जा सके, इसके लिए कुछ tools, tackles और equipment के साथ papers होते हैं जो काम करने के दौरान safe procedure के लिए प्रोत्साहित करते हैं. ये निम्न है-

  • जहाँ excavation हो रहा हो उस दौरान उस area का map उपलब्ध होना चाहिए जो यह बताता हो कि कौन से area में कहाँ- कहाँ underground services हैं. जिससे खुदाई करने में काफी सहयोग मिलता है और जमीन के सतह के नीचे पड़े services को क्षति पहुँचने की संभावना न के बराबर हो जाती है.
  • अगर काम के दौरान cable location tools या cable detector रहता है तो उसके माध्यम से excavation से पहले cable को locate कर लेते हैं तो काम के दौरान सावधानी बरतते हुये खुदाई कार्य किया जाता है.
  • Manual excavation करने के लिए ऐसे व्यक्ति को ज़िम्मेदारी सौंपनी चाहिए जो इस क्षेत्र में दक्ष हो.
  • हाथ से खुदाई करने से पहले workers को company के procedure के बारे में पता हों चाहिए, इसलिए कार्य शुरू होने से पहले श्रमिकों को procedure के बारे में बता देना चाहिए.

Before Starting Manual Excavation or(Digging) –

  1. कार्य शुरू होने से पहले job safety plan बना लेना चाहिए, जिससे काम को एक sequence में बिना किसी भी प्रकार के त्रुटि के किया जा सके.
  2. जहाँ कार्य होने जा रहा है वहाँ उस area का appropriate map होना चाहिए.
  3. ऐसे स्थान पर lock out/Tag out का प्रयोग करें.
  4. Manhole Covers, Valve Covers या फिर Lamp Posts
  5. House/Building
  6. Meters
  7. Communication Network
  8. Sign of Previous Digging
  9. Under Ground Services को पता लगाने के लिए cable locator हमेशा working site पर उपलब्ध होना चाहिए.
  10. अगर कहीं cable  detector से cable को locate करते हैं तो वहाँ उसके position को water proof chalk या फिर paint से mark कर देते हैं.
  11. अगर कहीं खतरा दिखता है तो उसे बताएं और काम शुरू होने से पहले उन workers से यह जान लें कि वह जहाँ कार्य करने जा रहे हैं उस कार्य के दौरान होने वाले associated hazards के प्रति aware हैं या नहीं.

Manual Excavation Procedure  –

जब manual excavation करते हैं ऐसे स्थान पर जहाँ under grounded services के फैले होने की पूरी संभावना होती है तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होता है कि under grounded services फैला है या नहीं.

अगर फैले होने की संभावना होती हैं तो सबसे पहले under grounded services के damages होने से बचाने के लिए उपाय ढूँढते है और जब बचने के समाधान से पूरी तरह से संतुष्ट हो जाते हैं फिर उनके बाद हाथ से खुदाई करने का कार्य शुरू करते हैं.

अगर manual excavation का कार्य करने के लिए जा रहे हैं तो इस तीन work procedure को ज़रूर follow करेंगे जो काफी हद तक उस working site पर होने वाले दुर्घटना पर विराम लगाता है.

Manual Excavation Plan and Mark out –

जब किसी भी under grounded services के ऊपर खुदाई का काम शुरू करना होता है तो सबसे पहले plan बनाते हैं. उसके बाद खुदाई से संबन्धित जितना भी information इकट्ठा करना होता है करते हैं. फिर वहाँ competent person होता है जो excavation से संबन्धित सभी information इकट्ठा करता है. और वहाँ कार्य कर रहे workers को सुरक्षित कार्य करने के बारे में पूर्ण जानकारी देता है.

उस working site पर जो भी competent person होता है अगर उससे work plan और map के बारे से जानकारी माँगा जाता है तो उसका दायित्व होता है कि वह तुरंत उसे उपलब्ध कराये. और इसके साथ जो agency खुदाई का काम कर रही हैं उसे बराबर communication बनाए रखना होता है.

Competent person  की ज़िम्मेदारी होती है की वह current बनाए गए plan को सही माने और उसी पर विश्वास करे. और किसी भी अन्य व्यक्ति के द्वारा दिये गए information पर आँख बंद कर विश्वास न कर ले.

अगर किसी भी प्रकार की जानकारी पर doubt हो रहा है तो अपने यदाश्त पर ज्यादा भरोसा न करे और जो प्लान लिखित रखा गया है उसे पुनः पढ़ ले.

अगर plan किसी कारणवश उपलब्ध नहीं है और उस समय emergency में काम करना पड़े तो काम के दौरान वह ज्यादा सतर्क रहे और बहुत संभल कर आगे बढ़े और दुर्घटना के संकेत मिलने पर काम को रोक दे और जब hazard दूर हो जाए तो पुनः काम को शुरू करे.

अगर कार्य स्थल पर street light, illuminated traffic  signs, valve pit cover telecommunication chamber आदि सुविधाएं उपलब्ध है तो उसे प्रयोग में लाये, अगर नहीं उपलब्ध है तो अन्य किसी भी प्रकार के सेवाए लेकर खतरों को दूर करने का प्रयास करे.

Cable Detector( Cable Locating Device ) –

कोशिश तो यह होनी चाहिए कि जितनी भी mark-out services है वह कार्य शुरू होने से पहले working site पर उपलब्ध होना चाहिए अगर कुछ उपलब्ध नहीं है तो उसका substitute रखना चाहिए.

इसके अलावा working site पर cable location device का होना अनिवार्य होता है और बिना इसके manual excavation शुरू करना मतलब दुर्घटना को आमंत्रित करना होता है. चूंकि यह जितने भी उपकरण होते हैं वह बहुत महँगे नहीं होते हैं इसलिए कार्य शुरू होने से पहले उपलब्ध होना चाहिए.

अगर proper equipment कार्य स्थल पर उपलब्ध नहीं होते हैं, जिसके कारण under grounded services के damages होने पर repair काफी खर्चीला हो जाता है और किसी third party के under grounded services की क्षति पहुँच गयी तो बहुत बड़ा हर्जाना भी देना पड़ सकता है.

इस बात का पूर्ण ध्यान होना चाहिए या वहाँ काम कर रहे workers को इस बात की जानकारी होनी चाहिए की cable locater केवल धातु (metal) के बारे में जानकारी देता है न की plastic के सामनो की, इसलिए खुदाई करने से पहले trail trench cutting कर लेते हैं. इसके माध्यम से आसानी से अन्य services के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और खुदाई के दौरान पूर्ण सावधानी बरतते हैं.

Safe Methodology of Manual Excavation –

Manual excavation के दौरान safe digging practice  को निम्न बिन्दुओं के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं.

  • खुदाई के दौरान अगर कहीं under grounded services के बारे में जानकारी मिलती है तो कोशिश यही होनी चाहिए कि वहाँ खुदाई का काम हाथ से की जाए, जिससे जमीन के नीचे जो सेवाये हैं उसमे किसी भी प्रकार की क्षति न हो.
  • जिस भी equipment से खुदाई कर रहे हैं वह proper insulated होना चाहिए और उसे उठाते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.
  • Manual excavation करते समय gloves के साथ proper PPE (Personal Protective Equipment ) का प्रयोग करना अनिवार्य होता है.
  • अगर किसी स्थान पर जमीन के सतह के नीचे electric cable को identify किया गया है तो 0.5 meter के दायरे में कभी भी हाथ से खुदाई नहीं करनी चाहिए और ऐसे तब नहीं करना चाहिए जब तक electric supply को ठप न कर दिया जाए.
  • Cable को जिस स्थान पर mark किया गया है वहाँ कभी हाथ से tools को पकड़ कर excavation न करें, तब तक जब तक खुदाई करके cable को देख न लिया जाये कि cable पूर्ण रूप से सुरक्षित है या नहीं.
  • अगर कहीं excavation किया जा रहा है तो पुनः cable locater के माध्यम से यह सुनिश्चित कर लें कि अंदर कोई अन्य under grounded services तो नहीं है. कार्य के दौरान बार-बार उस cable detector का प्रयोग करते रहना चाहिए.
  • अगर कहीं mechanical excavation करना है तो सबसे पहले manual excavation के माध्यम से trail trench cutting कर लें और जहाँ कार्य हो रहा है वहाँ cable के गहराई को excavator operator को बताएं. कभी भी excavator को cable  की गहराई से 300 mm  की दूरी पर रोक दें.
  • जब excavator के माध्यम से खुदाई के कार्य चल रहा होता है तो ऐसे में उसके bucket से और excavator से दूरी बना कर लोगों को रहने की अनुमति दें.
  • जहाँ भी अगर electric cable कंकरीट में गड़ा हो तो concrete को तोड़ने से पहले cable के electric supply को off कर दें और तब concrete को तोड़ें.
  • अगर कहीं manual excavation हो रहा है और गड्ढे और कोई व्यक्ति काम कर रहा है तो उसे कभी भी cable पकड़ कर बाहर निकलने का प्रयास नहीं करना चाहिए.
  • अगर कोई cable excavation के दौरान बाहर दिख रहा है तो उसे कभी भी छूने का प्रयास नहीं करना चाहिए और न ही उसे उठा कर ईधर-उधर shift करना चाहिए, जब तक कोई competent person उसे छूने के लिए न कहे.
  • अगर किसी cable का joint बाहर दिख रहा है तो उसे न छूएँ और अगर precaution लेने के बाद छू रहे हैं तो तब भी विशेष सावधानी बरतें.
  • Manual Excavation के दौरान अगर कहीं क्षतिग्रस्त cable दिख रहा है तो सबसे पहले competent person या फिर top management को इसकी सूचना देनी चाहिए और फिर instruction मिलने के बाद पुनः काम शुरू करें.
  • जो सेवा लाइन है उसे बालू से भरें और सभी जगह warning tape लगाएँ. Manhole या किसी ढांचे के अंदर कुछ बनाएँ और concrete के अंदर कुछ न गाड़े.

First Aid –

चूँकि manual excavation के दौरान छोटे-मोटे चोट की अधिक संभावना रहती है और soil के collapse करके के करना बड़े खतरे की भी संभावना रहती है जिससे निपटने के लिए first-aid box तथा first-aider का working site पर उपलब्ध रहना हमेशा ज़रूरी होता है. जो किसी भी प्रकार के चोट के दौरान first-aid करने में सक्षम हो.

Latest Articles