Risk Assessment Definition in Hindi –
“Risk Assessment कार्य स्थल(work place ) पर safety और health के effect करने वाले hazards(संभावित खतरों) को evaluate (मूल्यांकन) करने का एक process है”.
Definition of Risk Assessment-
“Risk Assessment कार्य स्थल(work place ) पर safety और health के effect करने वाले hazards(संभावित खतरों) को evaluate (मूल्यांकन) करने का एक process है”.
Risk Assessment Meaning in Hindi – जोखिम आंकलन
Risk Assessment Meaning in English – ” A systematic process of evaluating potential risk that may be involved in any type of project activity or undertaking.”
यह काम के सभी पहलुओं को systematic रूप से करने पर विचार करता है जो निम्नलिखित हैं.
- सबसे पहले hazards और risk को identify करे जो कार्य स्थल पर नुकसान का कारण बन सकते हैं.
- R.A. के दौरान जो आप ने hazards identify किया है उससे जुड़े risk को evaluate (मूल्यांकन) करें.
- Hazards को खत्म करने का सही रास्ते चुनें.अगर आप को लगता है कि hazards समाप्त नहीं हो सकता तो,risk को कम करने का option (विकल्प) तलाशें.
Importance of Risk Assessment(Risk Assessment का महत्व)-
जब कोई भी company workers के सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देती है तो ऐसे में रिस्क R.A, safety के plan का एक हिस्सा बन जाता है जो प्रत्येक कार्य से पहले बनाना आवश्यक हो जाता है.खासकर वहाँ जहाँ काम के दौरान high risk की संभावना रहती है.
तो आइये risk assessment के importance को points के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं.
- जब हम R.A. करते हैं तो hazards को identify करते हैं तो hazards और risk के बारे में employees में awareness लाने का हर संभव प्रयास करते हैं.
- इसके के माध्यम से हम आसानी से पता कर लेते हैं की कौन सा employee ज्यादा जोखिम में हो सकता है जैसेकि-Visitor, contractor, worker, housekeeper or cleaner और ऐसे में उन्हे बचाने के वो सभी कदम उठाए जाते हैं जिसकी ज़रूरत होती है.
- R.A. के दौरान यह आसानी से पता कर लेते हैं कि किसी particular hazards के लिए किसी भी प्रकार के control program की ज़रूरत है या नहीं.अगर है तो उसे आसानी से conduct करा दिया जाता है.
- चूंकि जोखिमों के आंकलन में हम hazards को find out करने की priority (प्राथमिकता) देते हैं.इसलिए उस hazards से संबन्धित control measure के बारे में तुरंत सोचते हैं और उपलब्ध भी कराते हैं.
- Risk assessment में यह यह पता किया जाना चाहिए कि hazards से बचने के लिए जो control measure वो प्रयाप्त है या नहीं या और अधिक दिया जाना चाहिए.
- जब R.A. plan किया जा रहा हो ऐसे में उसी समय आप injuries और illness को रोकने का प्रयास करें.
- R.A. के दौरान अगर आप को कहीं legal requirement की ज़रूरत पड़ती है तो उसे पूरा करने का प्रयास करे
- How to Conduct Tool Box Talk Meeting
- Safe Working Load or SWL of Scaffold in Hindi
- Types of Hazards in Hindi | संभावित खतरों के प्रकार
- Types of Fire in Hindi या Fire Kya Hai
R.A. कब करना चाहिए?-(When to Carry Out Risk Assessment)
वैसे से R.A. करने के अनेकों कारण हो सकते हैं,उसमे से कुछ प्रमुख कारणो के बारे में points के माध्यम से बताने वाले हैं जो निम्न हैं-
- जब कोई नया process और नयी activities शुरू करने वाले हैं होते हैं तो ऐसे जगहों पर R.A. ज़रूर करें. जिससे संभावित खतरों को भाँप कर precaution दे सकें.
- ऐसा work place जहाँ work के procedure में किसी प्रकार का बदलाव तथा कोई नए tools, tackles ,machinery या equipment का प्रयोग होने जा रहा हो तो.क्योकि ऐसे place पर employee के safety और health को harm करने के नए कारक ज़रूर नज़र आते हैं.
- ऐसे स्थान जहाँ पर कार्य के समय high risk रहता है.क्योकि ऐसे स्थानो पर ज्यादा से ज्यादा control measure की ज़रूरत पड़ती है.
Risk Assessment Process (Risk assessment कैसे करें?)-
HSE ने R.A. बनाने के लिए पाँच steps को follow करने के लिए कहता है जो निम्न है-
- Work place पर जो संभावित खतरे(Potential Hazards ) हैं उसे पहचान करना.
- इसके दौरान यह पता करते हैं कि potential hazards से किसी नुकसान पहुँचने वाला है.
- Risk को find out करना और suitable precaution उपलब्ध करना.
- कार्य स्थल पर implementation को control करना और उसके के result आ रहे हैं उसे note करना.
- और अंत में अपने assessment को review करना और फिर भी अगर satisfy नहीं हैं तो दुबारा review करने में कोताही नहीं बरतना.
Responsible for the Completion of Risk Assessment-
यह employer की ज़िम्मेदारी होती है कि वह work place के risk को observation करे और एक ऐसे competent person को appoint करे जो experienced हो और काम से संबन्धित पूर्ण जानकारी रखता हो.जिसे कार्य स्थल पर risk assessment को आसानी से कर सके.
Risk Assessment From/Check List-
Risk Assessment करना safety के students के लिए हमेशा challenging task रहा है,और उसे यहाँ आसान भाषा में risk assessment को example और check list के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है, फिर भी अगर आप के इसमे कोई कमी दिखती हैं तो कमेंट के माध्यम से बताएं जिसे दूर करने का प्रयास किया जा सके.
What is Risk Assessment?
“Risk Assessment कार्य स्थल(work place ) पर safety और health के effect करने वाले hazards(संभावित खतरों) को evaluate (मूल्यांकन) करने का एक process है”.
What is Definition of Risk Assessment?
“Risk Assessment कार्य स्थल(work place ) पर safety और health के effect करने वाले hazards(संभावित खतरों) को evaluate (मूल्यांकन) करने का एक process है”.
इसे भी जाने-
Material Safety Data Sheet(MSDS)
Document Required for Safety Audit