Safe System of Work (SSW) in Hind

Safe System of Work (SSW) –

यह एक औपचारिक प्रक्रिया होती है जिसके फलसवरूप सभी तरह के hazards को identify करते हैं वो भी systematic examination के माध्यम से. यह प्रक्रिया organization के अंदर किसी भी कार्य को सुरक्षित तरीके से करने के लिए परिभाषित करता है.

यह प्रक्रिया (Safe System of Work) यह सुनिश्चित करता है कि कार्य स्थल पर खतरों को समाप्त कर दिया गया है या जोखिमों को कम कर दिया गया है या नहीं.

Safe System of Work की आवश्यकता तब होती है जब कार्य स्थल पर खतरों को समाप्त नहीं किया जा सकता है और तकनीकी नियंत्रण लागू करके खतरों को अवश्य कम कर दिया जाता है लेकिन जोखिम बना रहता है.

Full Name of SSW – Safe System of Work

The Process of Developing a Safe System of Work (SSW) –

हम यहाँ उन बिन्दुओं या process के बारे में विस्तृत रूप से जान सकते हैं जो safe system of work को develop करने में सहयोग प्रदान करते हैं –

  1. Assessing the Task/Identify the hazards –

किसी भी कार्य को व्यवस्थित तरीके से analyzing करने के विभिन्न तरीके हैं, इसमें से कुछ निम्न है –

जब किसी भी कार्य को break करके विश्लेषण (JSA) किया जाता है तो प्रत्येक steps में आसानी से खतरों की पहचान किया जा सकता है.

जब एक बार किसी कार्य के दौरान खतरों की पहचान कर ली जाती है तो फिर उसके बाद risk assessment की प्रक्रिया शुरू किया जाता है जो खतरों के नियंत्रण के बारे में विचार करने की अनुमति प्रदान करता है. Risk Assessment, JSA के साथ मिलकर संयोजन के रूप में उपयोग किया जाता है. जो कार्य स्थल पर risk के level को reduce करने में सहयोग करता है.

इसे कुछ इस तरह समझते हैं –

  • Premises (परिसर) –

इसके अंतर्गत कार्य करने का स्थान, प्रवेश और निकासी द्वार, समान्यतः काम करने का माहौल और इसके साथ employees को मिल रहे welfare facilities तथा जो fixed structure के part होते हैं जैसे- electric installation.

  • Plant and Substances –

इसमें plant के अंदर जो भी substances हैं उनको कैसे handling किया जाए, उनको शिफ्ट करने के लिए किस तरह के transport का प्रयोग किया जाये, substances को सुरक्षित जगह पर कहाँ store किया जाए और उनके प्रयोग के दौरान किस तरह की सावधानी बरती जाये.

  • Procedure –

इसमें कार्य और कार्य प्रक्रियाओं को डिज़ाइन किया जाता है और काम को किस method से आगे बढ़ाना है उन सभी पहलुओं पर विचार किया जाता है.

  • People –

इसके अंतर्गत कर्मचारियों की नियुक्ति, उनकी कार्य करने की क्षमता के अनुसार उंसका designation तथा उनके स्वास्थ्य निगरानी की आवश्यकता होती है.

Implementing the System –

1.Safe System of Work की सफलता के लिए जो employees का सहयोग अतिआवश्यक होता है. SSW अधिक प्रभावित तब होता है जब समय-समय पर कर्मचारियों से सलाह लिया जाता है और जो suitable सुझाव होता है असे कार्य के दौरान अनुसरण किया जाता है.

जिस स्थान पर संशोधन, सुरक्षित प्रणालियों का मूल्यांकन आदि किया जाता है, यह SSW के विकास के लिए यह एक सबसे अच्छा अभ्यास है.

जो भी workers जो कार्य करने में सक्रिय रूप से शामिल हैं, अगर उनसे कार्य करने की सुरक्षा प्रणाली से संबन्धित सलाह मांगी जाये तो यही उनके पास उचित समझ या अनुभव है तो वह उपयोगी और समझदारी भरा सुझाव दे सकते हैं.

इस तरह का उपयोगी सुझाव दुर्घटनाओं को रोकने और स्वस्थय संबन्धित जोखिमों को कम करने में प्रमुख भूमिका निभाता है.

a. SSW की आवश्यकता और उसके content के सभी बिन्दुओं को कर्मचारियों के साथ स्पष्ट रूप से               communicate किया जाना चाहिए.

b. किसी भी आवश्यक उपकरण जिसे कार्य के दौरान प्रयोग में लाना है उसे कार्य शुरू करने से पहले                employees को आसानी से उपलब्ध कराना होता है.

c. Organization के अंदर जो भी managers और supervisor होते हैं उन्हे सक्षम बनाने के लिए ट्रेनिंग की      अवश्यकता होती है, जिसे वे safe system of work को प्रभावी निगरानी कर सकें.

Monitoring the System –

अगर SSW के लिए किसी नियम को implement किया गया है तो यह सुनिश्चित करने के लिए monitoring की आवश्यकता होती है कि implementation कितना प्रभावित है.

Monitoring के दौरान देखा जाना होता है कि नया नियम कितना प्रभावी है और कर्मचारी इसको पालन करने मे सहज महसूस कर रहे हैं या नहीं.

(हाँ SSW में employee का feedback बहुत महत्व रखता है इसलिए कर्मचारी के प्रतिक्रिया को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए )

कार्यस्थल के कार्य पद्धतियों में कोई भी परिवर्तन जो आवश्यक है SSW कि समीक्षा करने पर उसे आसानी से पहचाना जा सकता है और अवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है.

FAQ –

Que- What is Safe System of Work?

Ans- यह एक औपचारिक प्रक्रिया होती है जिसके फलसवरूप सभी तरह के hazards को identify करते हैं वो भी systematic examination के माध्यम से. यह प्रक्रिया organization के अंदर किसी भी कार्य को सुरक्षित तरीके से करने के लिए परिभाषित करता है.

Que- What is Full Name of SSW?

Ans– Safe System of Work?

Latest Articles