Toolbox Talk in Safety in Hindi –
Toolbox Talk में माध्यम से कर्मचारियों को सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाता है या सुरक्षा के लिए समग्र रूप से शिक्षित किया जाता है. जब हम tool box talk देते हैं तो कार्यस्थल पर होने वाले खतरों पर पूर्ण रूप से केन्द्रित होता है.
इसके अंतर्गत यह बताया जाता है कि कार्य का संचालन कैसे किया जायेगा जिससे कार्यस्थल सुरक्षित रहे और वहाँ कार्य करने वाला भी.
जो भी toolbox talks देता है वह यह बताता है कि कम्पनी ने सुरक्षा के लिए किस तरह के नियम निर्धारित किये हैं या फिर OSHA के द्वारा health safety और environment के लिए जो पैमाना तैयार किया गया होता है उसके बारे में बताया जाता है.
Toolbox Talks यह सुनिश्चित करने का सबसे आसान तरीका है कि अपने employees को उनके कामों में असुरक्षित परिस्थितियों से अवगत कराये और उन खतरों से कैसे बचा जाये उसके बारे में सिखाये.
अगर हम टूल बॉक्स टॉक्स नियमित रूप से देते हैं तो यह सुरक्षा के विषय पर जानकारी सुदृढ़ बनाता है. इसका संचालन नियमित रूप से कार्यस्थल पर होना चाहिये.
इसे कार्य शुरू होने से पहले संचालित किया जाता है. चाहे कार्य शिफ्ट में क्यों ना हो, प्रत्येक shift में toolbox talk को conduct किया जाना चाहिए.
How to Conduct Tool Box Talk Meeting
टूल बॉक्स टॉक वर्ता का मतलब क्या है ? –
- Tool Box Talk के दौरान हम श्रमिकों के role और responsibilities को समझाते हैं और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सहायता प्रदान करते हैं.
- इसके दौरान हम देखते हैं कि श्रमिक अपना काम सुरक्षित रूप से करने के तैयार हैं या नहीं.
- आप जो भी उम्मीद करते हैं उस अपेक्षा के बारे में उन्हें बताएं.
- दिखाएँ या बताएं की कार्य के दौरान कौन-कौन से कारक प्रभावित कर सकते हैं, उसके बारे में उन्हें बताएं और उससे कैसे सतर्क रहें अवगत कराएँ.
जो toolbox talk कार्य से पहले दिया जाता है उसका record रखने की अवश्यकता होती है. जिससे यह पता चल सके कि आप कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने और workers को शिक्षित करने लिए आप पूर्ण सहयोग कर रहे हैं. अर्थात जो आप की नैतिक जिम्मेदारी बन रही है उसका निर्वहन कर रहे हैं.
Make Toolbox Talk Enjoyable –
जब तक आप toolbox talk को मनोरंजक नहीं बनायेगें तब तक आप की बातों का प्रभाव बहुत अधिक नहीं होगा. इसलिए इसे आनंदमय बनाने के लिए प्रयास करें.
- अगर किसी safety topics के बारे में श्रमिकों से चर्चा कर रहे हैं तो व्याख्या सकरात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए करना चाहिए.
- TBT देते समय workers के लिए सबसे अच्छा क्या है इस पर ध्यान देते हुये tool box talk को आगे बढ़ाएं.
- Greeting word (Good Morning, Good Evening, Good Afternoon ) से safety share को शुरू करें.
- सुरक्षा व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए सुरक्षा से सम्बंधित motivational story सुनाएँ.
अगर आप जितना अधिक प्रभावशाली toolbox talk देगें अर्थात उसको अधिक से अधिक आनंदमय बनाने का प्रयास करेगें, श्रमिक आप से उतना अधिक जुड़ाव महसूस करेगा और वही जुडाव कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने में सहयोग करेगा. क्योंकि जुडाव के कारण आप के बातों का प्रभाव उन पर अधिक पड़ेगा.
Effective Toolbox Talk Can Save Lives –
एक प्रभावशाली toolbox talk वार्ता के मूलभूत कारक हैं. और यह सुरक्षा मुद्दों की धारणा को बढ़ावा देती है, जिसके निमंलिखित परिणाम होते हैं.
- जब हम tbt देते हैं तो सुरक्षा से सम्बंधित जागरूकता को बढ़ावा देते हैं. क्योंकि toolbox talk के दौरान workers सक्रीय रूप से इसमें शामिल होते हैं और सुरक्षा जोखिमों को कम करते हैं.
- टूल बॉक्स टॉक के दौरान सुरक्षा नियमों, उपकरणों और खतरों से बचाव के बारे में चर्चा करते हैं. इसके दौरान safety professional श्रमिक से संस्था के द्वारा निर्धारित कार्य संचालन के प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए आग्रह करता है.
- इसके दौरान कार्यस्थल पर होने वाले दुर्घटना और उनके कारणों को बताते हैं और उससे श्रमिक अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं उसके बारे में अवगत कराते हैं.
- इसमें कार्य के योजना, उसकी तैयारी, कार्यस्थल पर supervision और वहाँ कार्य के दौरान प्रयोग में लाये जाने वाले document के बारे में बताते हैं.
- यह industry के standard को review करने में सहयोग करता है और कम्पनी के policy और procedure से अवगत कराता है.
- यह कार्यस्थल पर उससे सम्बंधित विषयों पर चर्चा करने और वहाँ दूसरों के साथ अपना अनुभव जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है.
Main Feature of Toolbox Talk –
- कार्य शुरू होने से पहले इसे पूरा होना चाहिए.
- इसे हमेशा कार्यस्थल पर ही किया जाना चाहिए.
- Toolbox talk बहुत लम्बा नहीं होता चाहिए. यदि अवश्यकता है तो इसे लम्बा किया जाना चाहिए.
- इसे श्रमिकों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए लेकिन इसे दैनिक व्यवहार में शामिल नहीं किया जाना चाहिए.
- TBT आकर्षक होना चाहिए.
- Toolbox talk के दौरान प्रश्न और उत्तर के लिए थोडा समय लें, जिससे यह जान सके कि आप ने जो tbt दिया है उन्हें कहाँ तक workers को समझ आई है.
Conclusion –
उपर्युक्त बातों से हम समझ सकते हैं कि toolbox talk कार्यस्थल पर सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने में अहम् भूमिका निभाता है और कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और नियमों का पालन करने में अहम् भूमिका निभाता है. यह सुरक्षा की दृष्टि से मूल्यवान और प्रभावी तरीका है. जो संस्था के अन्दर safety culture को बढ़ाने में सहयोग प्रदान करता है.
Toolbox talk जैसे नियम को लागु करने में बहुत न्यूनतम खर्च आता है. अगर सप्ताह में हर रोज इसके लिए 10 मिनट का समय निकालते हैं तो यह direct और indirect रूप से अधिक लाभ पहुँचायेगा.
Employer को सुरक्षा संस्था के अन्दर सुरक्षा जागरूकता के आभाव में होने वाले दुर्घटना के पश्चात् जो रूपये खर्च करने पड़ते हैं उस पर रोक लगता है तथा दुर्घटना के पश्चात जो समय का दुरूपयोग होता है जिस पर विराम लगता है. यह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप दोनों तरह से लाभ पहुँचाता है.
“कम शब्दों में आप कह सकते हैं कि toolbox talk एक ऐसा informal meeting है जो कार्यस्थल पर जीवन को बचाने में और संस्था के क्षति को कम करने में प्रमुख भूमिका निभाता है.”
इसे भी पढ़ें –
How to Become a Good Safety Officer
Safety Officer बनने के लिए क्या Qualification चाहिए?