Types of Fire Fighting Equipment

Common Fire Fighting Equipment or Fire Protection System –

आग पर काबू पाने के लिए fire fighting equipment का उस कार्य स्थल पर होना ज़रूरी होता है जहाँ आग लगी हो. इसका प्रयोग आग के स्थिति को भांपते हुए प्रयोग में लाते हैं. कुछ common fire fighting equipment होते हैं जो workplace पर ही नहीं घरों के अन्दर भी उपलब्ध होना चाहिए. जिसे आग लगने के पश्चात method of fire fighting के द्वारा आग पर पूर्ण रूप से काबू में लाया जा सके.

आग लगने पर अगर समय से पहले इस पर काबू नहीं पाया गया तो यह जान, माल की क्षति के लिए अधिक खतरनाक साबित होता है. क्योंकि जो principle of fire होता है उसका definition कहता है.

“Fire is a hazard that endangers your life and Property.”

“आग एक संभावित खतरा होता है जो आप के जीवन और सम्पति को नुकसान पहुँचा सकता है.”

Fire Fight Equipment-

Firefighting Equipment ऐसे उपकरण हैं जिन्हें आग बुझाने के लिए design किया गया है. इसमें कुछ equipment ऐसे होते हैं जिसे आग लगाने के पश्चात् बड़े आसानी से untrained person के द्वारा भी operate किया जा सकता है. क्योकि ऐसे fire fighting equipment में कुछ ऐसे technique नहीं होते हैं जिन्हें आसानी से operate नहीं किया जा सकता.

लेकिन कुछ ऐसे भी fire fighting equipment होते हैं जिन्हें fire man के द्वारा ही संचालित किया जा सकता है. अगर कोई भी व्यक्ति fire fighting equipment का गलत तरीके से प्रयोग करता है तो उने गंभीर चोट लग सकती है या फिर उस विशेष व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है.

यहाँ कुछ ऐसे fire fighting equipment के बारे में बात करने वाले हैं जो प्रत्येक कार्यस्थल पर उपलब्ध होते हैं और कोई भी ऐसे equipment का प्रयोग कर आसानी से आग पर काबू पा सकता है, जब आग अपने प्रारंभिक अवस्था में होता है.

1.Fire Bucket –

Safety Fire Bucket With Stand

Fire Fighting Equipment में fire bucket एक simple fire fighting equipment होता है. लेकिन यह बहुत ही महत्वपूर्ण उद्देश्य को पूरा करता है. Fire Bucket के ऊपर आग शब्द लिखा गया होता है और यह अधिकतर metal का बना होता है.

इसमें sand, flame smothering powder या फिर पानी से भरा होता है. जब भी आग लगती है तो आग में bucket को dump करते हैं और प्रक्रिया को तब तक दोहराते हैं जब तक आग से बुझ ना जाये. क्योकि आग का एक छोटी सी चिंगारी आग को पुनः जीवित अर्थात धधकाने के लिए काफी होता है.

2.Fire Extinguishers-

                      Fire Extinguisher in Hindi

Fire Extinguisher का प्रयोग आग पर काबू पाने के लिए ही किया जाता है. कई बार इसे लोग दीवाल में कुछ ठोकने, ताला तोड़ने या फिर दरवाजे को खोलने में इसका प्रयोग करने लगते हैं, जो सरासर गलत है. इसे प्रत्येक समय दीवाल पर लगाये रखना चाहिए की emergency के समय इसे प्रयोग में लाया जा सके.  Fire extinguisher को समय-समय पर service technician के द्वारा जाँच किया जाना चाहिए.

आग बुझाने के लिए जितने भी fire extinguisher का प्रयोग किया जाता है वो अलग-अलग परिदृश्यों (scenarios) के हिसाब से बनाया गया होता है. यह fire extinguisher ABC, DCP, Foam, Co2  या फिर water type का होता है.

जब भी आग को बुझाने के लिए fire extinguisher को खरीदना होता है तो ऐसे उपकरण खरीदते हैं जो आग पर प्रभावी ढंग से काबू पा सके. ऐसे extinguisher को कार्यस्थल या घर पर लगाना चाहिए.

3.Fire Blankets-

               Fire Blanket for Welding

इसका प्रयोग कार्यस्थल या घर पर लगने वाले छोटे आग को बुझाने के लिए किया जाता है. White Kitchen Blanket का प्रयोग जब कहीं कारवां या फिर छोटे kitchen के लिए एक दम सही होता है.

अगर कार्यस्थल बड़ा है और ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है वहाँ भयंकर आग की सम्भावना हो सकती है तो ऐसे स्थान पर एक बड़ा fire blanket होना चाहिए. जिसकी  size (1.2m x 1.2m ) होता है.

ऐसा स्थान जहाँ पर flammable liquid या flammable substances को store किया जाता है वहाँ और भी बड़े fire blanket

(1.8m x 1.75m) की अवश्यकता होती है.

4.Flamezorb –

यह एक non-toxic power होता है जो प्रभावी रूप से आग को शांत कर सकता है. Flamzorbe का एक bag 10 लीटर के वाले fire bucket को भर सकता है.

Conclusion –

ऊपर जितने भी fire fighting equipment को बताया गया है, यह बहुत साधारण अग्निशमन उपकरण है, जिसका प्रयोग करते समय किसी भी बहुत विशेष प्रकार के training की आवश्यकता नहीं होती हैं. कोई भी unqualified person भी इसका प्रयोग कर सकता है.

यह सभी कार्यस्थल पर उपलब्ध होना चाहिए कि अगर आग लगती हो तो उस पर काबू पाने के लिए fireman की अवश्यकता ना पड़े और एक साधारण व्यक्ति भी आग पर काबू पा सके. और उस कार्यस्थल पर होने वाले जाल-माल क्षति को रोक सके.

इसे भी जाने –

Fire Hazards and Precaution

Fire Fighting Techniques | Fire Extinguishing Method

RACE Full Form in Fire Safety

Flash Point, Fire Point and Auto Ignition Point in Hindi

Fire Diamond in Hindi या NFPA704

 

Latest Articles