What is Safety? | सुरक्षा की परिभाषा.

Be Safety in Hindi –

Safety का Hindi में शाब्दिक अर्थ सुरक्षा होता है. अगर कहें तो सुरक्षा एक उपाय होता है या कह सकते हैं कि एक शर्त होती है जो हमें चोट, दुर्घटना, खतरे से या फिर किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाती है.

आप यह भी कह सकते हैं कि सुरक्षा एक concept होता है जो व्यक्तियों के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए किये गए वह सभी उपाय और अभ्यास शामिल है जो व्यक्ति को हर तरफ से सुरक्षा प्रदान करता है.

अगर किसी भी workplace पर कार्य हो रहा है तो सुरक्षा के level को measure करना अनिवार्य होता है जो near miss, injuries, health और death को रोकने के साथ उनकी सम्भवनाये बनती है उसे तलाशता है और उस पर रोक लगाने का पूरा प्रयास करता है.

कार्यस्थल हमेशा सुरक्षित रहे इसके लिए जब भी कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो उसको investigate किया जाता है, जिससे यह पता हो सके कि company ने जो safety protocol को निर्धारित किया है उसका पालन किया जा रहा है या नहीं और यही कहीं सुरक्षा के नियम की आवश्यकता हो तो उसे लागु किया जा सके.

Definition of safety –

“ Safety is a condition which gives you freedom from hazard, injury, illness, property loss even death.”

“सुरक्षा एक शर्त होती है जो हमें संभावित खतरों से, चोट से, बिमारियों से और सम्पति के नुकसान से बचाता है तथा दुर्घटना से होने वाले मृत्यु को भी रोकता है.”

Benefit of Safety –

Employees की सुरक्षा सुनिश्चित करना किसी भी organization के लिए आवश्यक और लाभकारी होता है. जहाँ तक OSHA की बात है तो यह कई तरह के सुरक्षा के guide line को निर्धारित किया है जो प्रत्येक employers को अपने organization के अन्दर लागू करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी होती है.

किसी भी organization के अन्दर जो सुरक्षा के मापदंड निर्धारित किये गए हैं उसको follow किया जा रहा है या नहीं इसके लिए employer के द्वारा employee को hire किया जाता है और वह सुरक्षा के जितने भी rules regulation होते है , उसका अनुसरण किया जा रहा है नहीं उसकी देखरेख करता है.

Organization के अन्दर सुरक्षा को देखने के लिए जितने भी employee होते हैं उनको यह अधिकार भी होता है कि अगर को सुरक्षा से सम्बंधित rules और regulation को follow नहीं करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाए. जुर्माना लगाने का पूरा अधिकार safety professional के पास होता है.

जहाँ तक सुरक्षा की बात है यह सभी organization के लिए फायदेमंद होता है. क्योकि workers जुर्माने के डर से सुरक्षा के नियमों का पालन करता है. जिससे कार्यस्थल पर दुर्घटना कम होता है और production में वृद्धि होती है.

बिना किसी भी दुर्घटना के workers किसी भी कार्य का समापन करता है तो उनका confidence level बढ़ जाता है, जिससे वह आगे के काम को सुरक्षित तरीके से करने के लिए प्रेरित होता है.

Safety Statistics in Hindi –

Safety Statics वे record होते हैं जिसमें किसी भी organization के अन्दर होने वाले हताहतों की संख्या ( Number of casualties), injuries, near misses, illness ratios आदि  के बारे में लिखे जाते हैं. यह record किसी भी organization के अन्दर किये जा रहे safety practice को दर्शाता है.

अगर हम safety statics को अगर as a record किसी भी संगठन के अन्दर रखते हैं तो यह बनाते के लिए आवश्यक होता कि उस organization के अन्दर सुरक्षा का स्तर क्या है अर्थात company वहाँ कार्यकर रहे employees के welfare के बारे में कितना ध्यान देती है.

Safety statics किसी भी organization को यह बताने की लिए काफी होता है कि employer को employees के स्वास्थ्य और सुरक्षा के दिशा में कितना कार्य करना है, जिससे संगठन के अन्दर कार्य कर रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के स्तर को बढ़ाया जा सके.

FAQ –

Que  – What is Safety ?

Ans- Safety एक condition होता है, जो हमें injury, illness, damages और property loss के साथ मृत्यु से भी बचाता है .

or

“ Safety is a condition which gives you freedom from hazard, injury, illness, property loss even death.”

Que – What is Safety Statics ?

Ans – Safety Statics वे record होते हैं जिसमें किसी भी organization के अन्दर होने वाले हताहतों की संख्या ( Number of casualties), injuries, near misses, illness ratios आदि  के बारे में लिखे जाते हैं

इसे भी पढ़ें –

Safety First Rules at Workplace in Hindi

10 Trenching Safety in Hindi

10 Points of Safety Committee Responsibilities

Latest Articles