When More Accident Happen at Work Place
जब आप किसी company में काम कर रहे होते है तो अचानक से work site पर accident बढ़ने लगते हैं तो safety department से लेकर employer, management सभी इस बात को लेकर चिंतित हो जाता है. उनका चिंतित होना स्वाभाविक है. क्योंकि BOCW Act के तहत किसी भी company की यह पहली प्राथमिकता होनी चाहिए की वह workers के सुरक्षा की होनी चाहिए. और ऐसे में company के अन्दर safety professional को रखा जाता है. जिसकी जिम्मेदारी workers को सुरक्षित रखना होता है. ऐसे में उनका चिंतित होना स्वाभाविक होता है.
वैसे तो कंपनी मे छोटे accident की भी जाँच करने का प्रावधान है. लेकिन HSE Department की तरफ से visit करने वाला safety steward इसे छोटा accident समझ का ignore कर देता है, जो आगे चल यही छोटी दुर्घटना उसके लिए सर दर्द बन जात है.
ऐसे में safety वाले को चाहिए की accident को seriously ले,चाहे वह accident छोटा हो या बड़ा.तब कहीं जाकर अपने site पर होने वाले दुर्घटनाओ पर विराम लगाया जा सकता है.
लिंक पर क्लिक कर इसे भी पढ़ें-
Types of Accident,Definition in Hindi II दुर्घटना के प्रकार
Hazards of Confined Space या Confined Space के संभावित खतरे
Follow the Below Points-
नीचे कुछ points दिये गए हैं जिसमे कुछ सवाल है जिसका जवाब सभी को मिल कर ढूँढना चाहिए जिससे की accident को control किया जा सके.बिन्दु निम्नलिखित हैं.
1.जब site पर हर रोज छोटे-मोटे accident होने लगे तो यह समझ लेना चाहिए, supervision ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. Supervision ठीक ढंग से क्यों नहीं हो रहा है,इस प्रश्न का जवाब जितना जल्दी हो सके ढूँढने का प्रयास करना चाहिए.
2.खुद को भी observe कर के देखें कि जिस designation पर आप है और मिले काम को honestly पूरा कर रहे है या नहीं.
3.TBT या safety meeting का conduction , competent person के द्वारा किया जा रहा है या नहीं.
4.Safety से संबन्धित जितने भी employee हैं,क्या समय-समय पर site visit करते हैं या नहीं, अगर नहीं करते हैं तो उसका कारण क्या है.उसे पता करने का हरसंभव प्रयास करें.
5.Internal Audit समय-समय पर किया जाते हैं या नहीं.अगर किया जाता है तो workers के द्वारा seriously लिया जाता है नहीं?अगर नहीं लिया जाता है तो उसका कारण क्या है.
6.Work Place पर जो supervisor है कहीं ऐसा तो नहीं urgent work कह कर, जल्दी काम के लिए workers पर दबाव तो नहीं बना रहा.अगर ऐसा है तो वह गलत है और उसे रोकने का जितना जल्दी हो सके कोशिश करें.
7.Accident पर basically ध्यान दें और यह जानने कि कोशिश करें कि कौन से क्षेत्र मे सबसे ज्याद दुर्घटना हो रहा है उसके root causes को पता करने की कोशिशों मे लगे रहें.
8.Company मे यह आप को देखना होता है कि management द्वारा workers को समय-समय पर tool tackles दिया जा रहा है या नहीं अगर नहीं तो क्यों नहीं? यह करना आप की responsibility होती है.
9.PPE’S को लेकर workers कितने जागरुक हैं यह देखना ज़रूरी होता है. अगर आप को लगता है की workers, Personal Protective Equipment को लेकर ज्याद serious नहीं है तो safety manager को अपने department से इसका जवाब लेना चाहिए और उसे दूर करने के लिए तत्परता दिखानी चाहिए.
10.Safety Manager को चाहिए की अपने department से whole day work activity को जाने और उसका report घर जाने से पहले सौपने के लिए बोले. अगर कोई employee आनाकानी करता है तो उसे सवाल पूछे जवाब न मिलने की पर उसके विरुद्ध कारवाही कर.
11. पिछले जितने भी दुर्घटनाएं हुई उससे company ने क्या सीखा और employer ने उस तरह की दुर्घटना को दूर करने के लिए क्या-क्या कदम उठाये इस पर भी विचार करने की अवश्यकता होती है. अगर employer ने भविष्य में दुर्घटना से बचाव के लिए कहीं से आगे नहीं आ रहा है तो यह विचारणीय है.
12. Near Miss, First Aid या फिर reportable accident को तत्परता के साथ investigate किया जाता है या नहीं.
13. Safety department और उससे सम्अबंधित safety profession अपना काम जिम्मेदारी पूर्वक कर रहा है या नहीं.
14. Company में दुर्घटना से बचाव के लिए समय- समय पर जागरूकता अभियान का चलाया जाना आवश्यक होता है. और इसके साथ सुरक्षा के स्तर को उच्च करने के लिए प्रोत्साहन डीएनए आवश्यक होता है.
अगर ऊपर दिये points मे दिये सवाल का जवाब ढूंढ लेते हैं और उसका अनुसरण करते हैं तो आप काफी हद तक accident को control में ला सकते हैं और वहाँ पर जितने भी employee काम कर रहे हैं उन्हे सुरक्षित रख सकते हैं.
इसे भी जाने-