Working Around Heavy Equipment

TBT Meeting Topics : Working Around Heavy Equipment –

जब भी किसी heavy equipment के पास कार्य किया जा रहा हो तो वहाँ कार्य करते समय किस प्रकार की सावधानी बरती जानी है, इसको बताने के लिए या कह सकते हैं याद दिलाने के लिए working around heavy equipment safety toolbox talk मीटिंग का आयोजन किया जाता है.

Heavy Equipment के अंदर आने वाले vehicle निम्न हैं –

  • Dump Truck
  • Excavator
  • Grader
  • Loader
  • Bulldozer
  • Mobile Crane etc.

अगर उपर्युक्त उकरण के पास कार्य किया जा रहा हो तो vehicle के पास काम करने वालों को उसके चपेट में आने की संभवना अधिक रहती है और इसके अलावा हैवी ईक्विपमेंट के पास कार्य करने वालों को दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इसलिए ऐसे स्थान पर कार्य करने से पहले इससे संबन्धित toolbox talk दिया जाता है.

जब भी heavy equipment के पास कार्य हो रहा होता है तो ऐसे में इसके निकट कार्य करते हुये pinch point, back-in, run-over या फिर back-over जैसे खतरों की संभावना होती है.

Heavy Equipment के आस-पास कार्य के दौरान जब भी risk assessment करते हैं तो खतरों से बचने के लिए safety control measure के बारे में विचार किया जाता है और वहाँ कार्य करने वालों से बात करने के लिए tool box talks meeting का आयोजन किया जाता है.

हम यहाँ कुछ बिन्दुओं के माध्यम से उन हैवी ईक्विपमेंट के आस-पास कार्य करने वालों लोगों के साथ safety meeting के दौरान चर्चा करते है.

Heavy equipment के आस-पास सुरक्षित रूप से कार्य करना केवल वर्कर्स के ऊपर ही नहीं लागू होता है बल्कि contractor, engineer, site supervisor, visitor या फिर अन्य employees के ऊपर स्मान रूप से लागू होता है.

जिन सावधानियों के बारे में हम यहाँ बात करने वाले हैं वह सभी लोगों को सुरक्षित रूप से कार्य करने में सहायता प्रदान करती है.

Work Safely Around Heavy Equipment –

  • कार्य शुरू होने से पहले हमें जो भी danger zone होता है उसे पहचानते हैं और उस area को hard barricading या फिर safety caution tape के माध्यम से barricade करते हैं, इसके अलावा जो भी सुरक्षा के साधन होने हैं वह सभी वहाँ उपलब्ध कराते हैं.
  • ऐसे स्थान जहाँ हैवी ईक्विपमेंट प्रयोग में लाये जा रहे हों वहाँ आने जाने वाले व्यक्तियों के लिए प्रवेश और निकासी के सुरक्षित और स्पष्ट रास्ते को चिन्हित करना करना चाहिए.
  • अपने लोकेशन तक पहुँचने के लिए कभी भी danger zone में प्रवेश कर shortcut नहीं लेना चाहिए, जहाँ heavy equipment को operate किया जा रहा हो.
  • जो भी heavy equipment हैं उसके आस-पास काम करते हुये, या फिर चलते समय सावधान रहें. यह कभी मान कर risk ना लें कि ऑपरेटर आप को देख रहा है.
  • Operator को हैवी ईक्विपमेंट ऑपरेट करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि equipment की सभी लाइटें और अलार्म ठीक ढंग से कार्य कर रहे हैं या नहीं.
  • Operator और workers के बीच clear line को maintain किए रखें और blind spot पर ध्यान रखें और अधिक सतर्क हो जाएँ और फिर उसी के अनुसार कार्य का संचालन करें.
  • जितने भी person heavy equipment के नजदीक कार्य करे हैं उन्हे चाहिए की high visible vest को पहन ले. अगर कार्य को night shift में संचालित किया जा रहा है तो कार्य करने वालों को high visibility reflective vest को पहन लेना चाहिए.
  • अगर truck को load किया जा रहा है तो लोगों के आवाजाही को रोकने के लिए पूरे loading area को barricading कर देना चाहिए, जिससे आने-जाने वालों को खतरे से बचाया जा सके.
  • जो भी suspended load होता है उसके नीचे से आना-जाना या उसके नीचे कार्य करना पूरी तरह से प्रतिबंधित होना चाहिए.
  • जहाँ भी हैवी ईक्विपमेंट को operate किया जाना है उसके आस-पास बैठने से बचे. Operator उन्हे नहीं देख सकता कि वे बैठे हुये हैं या काम करने के लिए झुक रहे हैं या फिर किसी equipment को ले रहे हैं.
  • अगर कोई heavy equipment पास आने वाला है तो, आने से पहले आँख से संपर्क करें और operator को सचेत करें- और सुनिश्चित कर लें कि operator आप को देख रहा है, फिर उसके बाद काम के लिए आगे बढ़ें.
  • जो भी approved seat है उसी पर सवारी करें और seat belt पहनें.

Pre-Planning and Safe Work Practices –

अपने heavy equipment से संबन्धित project के लिए योजना बनाते समय, उसके आसपास काम करते हुये चोटों से बचने के लिए और जोखिमों को कम करने में मदद के लिए इन उपायों पर विचार करें.

  • Heavy Equipment के operate के लिए जहाँ आवश्यक हो वहाँ trained और certified operator और spotters को काम करने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए.
  • जो भी workers उस स्थान पर कार्य करने को हैं वहाँ कार्य से पहले जागरूक करने के लिए safe work practice training का संचालन करना चाहिए.
  • जिस भी equipment को operate किया जाना है वहाँ operator को operation manual की एक प्रति access प्रदान करनी चाहिए.
  • छोटे वाहनो और उपकरणों को back up से बचने के लिए या सीमित करने में मदद के लिए, heavy equipment के लिए path way plan विकसित करें.
  • हैवि ईक्विपमेंट के चारों तरफ जहाँ तक उसकी पहुँच हो सकती है वहाँ limit access zone को बनाएँ.
  • Equipment को हमेशा अच्छे condition में बनाए रखें.
  • जब भी equipment को maintenance किया जा रहा हो तो वहाँ हमेशा lock out/tag out procedure का प्रयोग करना चाहिए.
  • रात के समय काम के लिए lighting system पर अधिक ज़ोर दें.
  • Top-Loading Vehicle पर worker के safety के लिए cab shield प्रदान करें.
इसे भी पढ़ें –

Latest Articles